/financial-express-hindi/media/post_banners/33U8qbGdLl0nLsHWbeiP.jpg)
शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आज लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 150 अंकों के करीब गिरावट है. जबकि निफ्टी भी 17550 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही है. निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. निफ्टी पर आटो इंडेक्स भी 1 फीसदी टूट गया है. बैंक, फाइनेंशियल और फार्मा इंडेक्स भी कमजोर होकर बंद हुए. जबकि एफएमसीजी, मेटल और आईटी इंडेक्स में मजबूती रही. फिलहाल सेंसेक्स 143 अंक टूटकर 58,645 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 44 अंक कमजोर होकर 17516 के स्तर पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में भी कमजोरी रही है. सेंसेक्स 30 के 19 शेयर लाल निशान में हैं. आज के टॉप लूजर्स में SBI और M&M शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में SUNPHARMA और TATASTEEL शामिल हैं.
- 15:27 (IST) 04 Feb 2022Vedant Fashions को कमजोर रिस्पांस
मान्यवर (Manyavar) की पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedant Fashions) के IPO को लेकर पहले दिन निवेशकों में क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है. सब्सक्रिप्सन के पहले दिन दोपहर 3 बजे तक यह इश्यू सिर्फ 0.11 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया है. रिटेल निवेशक हों या नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स इसमें अबतक किसी से खास इंटरेस्ट नहीं दिखाया है. यह इश्यू निवेश के लिए 8 फरवरी तक खुला रहेगा.
- 14:08 (IST) 04 Feb 2022Auto शेयरों में बिकवाली
आज के कारोबार में Auto शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंडेक्स करीब 90 अंक या 0.75 फीसदी कमजोर हुआ है. आज इंडेक्स पर M&M और MRF में 1.5 फीसदी, EICHERMOT में 1.41 फीसदी, BAJAJ-AUTO में 1.21 फीसदी और TVSMOTOR में करीब 1 फीसदी गिरावट है.
- 14:04 (IST) 04 Feb 2022इन शेयरों में है तेजी
आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, ULTRACEMCO, SUNPHARMA, LT, BAJFINANCE, ASIANPAINT, HDFCBANK और ITC शामिल हैं.
- 14:02 (IST) 04 Feb 2022दिग्गज शेयरों में गिरावट
आज के टॉप लूजर्स में कई दिग्गज शेयरों के नाम हैं. इनमें M&M, SBIN, HDFC, NTPC, WIPRO, KOTAKBANK, POWERGRID, ICICIBANK, RELIANCE और TCS शामिल हैं.
- 14:00 (IST) 04 Feb 2022ITC पर एक्सपर्ट की राय
Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि ITC के लिए टेक्निकली 240-245 का लेवल एक क्रिटिकल सप्लाई जोन है, जबकि 228 के लेवल का 100-DMA एक इमेडिएट सपोर्ट है. इसके नीचे 221 के लेवल पर अहम सपोर्ट जोन दिख रहा है. शेयर के लिए 210-200 का लेवल लंबे समय से मजबूत बेस बना हुआ है. अपसाइड में अगर यह 245 रुपये का लेवल ब्रेक करने में सफल रहता है तो यह 265/300 रुपये का लेवल आगे दिखा सकता है.
- 13:58 (IST) 04 Feb 2022Tata Teleservices में अपर सर्किट
टाटा ग्रुप (Tata Group) की टेलिकॉम सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Tata Teleservices (Maharashtra) Limited के स्टॉक में आज फिर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. आज के कारोबार में कंपनी का स्टॉक 164 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. गुरूवार को यह 156 रुपये पर बंद हुआ था. बीते 1 साल में इस कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 690 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान 21 रुपये का शेयर बढ़कर 164 रुपये का हो गया है.
- 11:09 (IST) 04 Feb 2022Titan Company पर ब्रोकरेज
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर में ADD की सलाह देते हुए टारगेट 2750 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 2900 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने शेयर में 'overweight' रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 2501 रुपये से बढ़ाकर 2720 रुपये कर दिया है.
- 10:02 (IST) 04 Feb 2022Vedant Fashions का IPO खुला
वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedant Fashions) का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इश्यू के जरिए कंपनी की 3150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस इश्यू में 8 फरवरी तक निवेश किया जा सकता है. यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर है. कंपनी ने प्राइस बैंड 824-866 रुपये प्रति शेयर तय किया है. जबकि लॉट साइज 17 शेयरों का है. ग्रे मार्केट में Vedant Fashions का शेयर इश्यू प्राइस 866 रुपये की तुलना में 50 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड करता दिख रहा है.
- 09:33 (IST) 04 Feb 2022Vedant Fashions का IPO आज
एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर की पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 4 फरवरी को खुलेगा. 3150 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में निवेशक 8 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर है. कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 3.63 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. इश्यू का प्राइस बैंड 824-866 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
- 09:26 (IST) 04 Feb 2022आईटी और रियल्टी इंडेक्स कमजोर
निफ्टी पर आईटी इंडेक्स करीब 1 फीसदी तो रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी लाल निशान में आ गए हैं. हालांकि एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में हैं. जबकि आटो और फार्मा शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड है.
- 08:12 (IST) 04 Feb 2022Vedant Fashions का IPO आज
एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर की पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 4 फरवरी को खुलेगा. 3150 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में निवेशक 8 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर है. कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 3.63 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. इश्यू का प्राइस बैंड 824-866 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
- 08:08 (IST) 04 Feb 2022शनिवार को इन कंपनियों के नतीजे
शनिवार को कुछ कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी. इनमें SBI, Bank of Baroda, आरती इंडस्ट्रीज, Affle (India), Go Fashion (India), JK Cement, पराग मिल्क और उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक शामिल हैं.
- 08:07 (IST) 04 Feb 2022आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज यानी 4 फरवरी को कुछ छोटी और बड़ी कंपनियां अपने नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Tata Steel, श्री सीमेंट, बैंक आफ इंडिया, One 97 Communications, Siemens, आदित्य बिरला फैशन, Alkem Laboratories, CMS Info Systems, सिटी यूनियन बैंक, देवयानी इंटरनेशनल, Jubilant Pharmova, Minda Corporation, REC और Thermax शामिल हैं.
- 08:04 (IST) 04 Feb 2022FII और DII data
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने गुरूवार यानी 3 फरवरी को बाजार से 1597.54 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने भी 370.58 करोड़ रुपये की बिकवाली की.
- 08:01 (IST) 04 Feb 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजार कमजोर दिख रहे हैं. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty और हैंगसेंग में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि निक्केई 225 और स्ट्रेट टाइम्स में गिरावट है. कोस्पी में भी बढ़त दिख रही है.
- 08:00 (IST) 04 Feb 2022अमेरिकी बाजारों में रही बिकवाली
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट रही है. Dow Jones में 518 अंकों की कमजोरी रही और यह 35,111 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डेक में 539 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली और यह 13,878.82 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 112 अंकों की गिरावट रही और यह 4,477.44 के स्तर पर बंद हुआ. गुरूवार के कारोबार में बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के शेयरों में गिरावट की वजह से मार्केट सेंटीमेंट खराब हुआ. हालांकि Amazon और Snapchat के नतीजों के बाद स्टॉक फ्यूचर्स में रैली आई है.
- 07:59 (IST) 04 Feb 2022गुरूवार को बाजार की चाल
गुरूवार को बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. रियल्टी और आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स में 770 अंकों की गिरावट रही और यह 58,788.02 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 219.80 अंकों की गिरावट के साथ 17,560 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 30 के 5 और निफ्टी 50 के 6 स्टॉक्स में ही तेजी रही.