scorecardresearch

Stock Market: निवेशकों ने 1 दिन में कमाए 5 लाख करोड़, सेंसेक्‍स 1277 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17274 पर, TCS में तेजी

Stock Market: सेंसेक्‍स में 1277 अंकों की तेजी है और यह 58065 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 387 अंक बढ़कर 17274 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market: सेंसेक्‍स में 1277 अंकों की तेजी है और यह 58065 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 387 अंक बढ़कर 17274 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: निवेशकों ने 1 दिन में कमाए 5 लाख करोड़, सेंसेक्‍स 1277 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17274 पर, TCS में तेजी

Stock Market:बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार खरीदारी देखने को मिली है.

Stock Market Update: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में जोरदार तेजी रही है. सेंसेक्‍स 1250 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी भी 17250 के पार निकल गया है. बाजार में चौतरफा तेजी है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स 2.5 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुए हैं. मेटल इंडेक्‍स में 3 फीसदी की तेजी है. आईटी और ऑटो इंडेक्‍स में 2 से 2.5 फीसदी बढ़त देखने को मिली है. रियल्‍टी, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्‍स भी मजबूत हुए हैं.

फिलहाल सेंसेक्‍स में 1277 अंकों की तेजी है और यह 58065 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 387 अंक बढ़कर 17274 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, BAJFINANCE, TCS, TATASTEEL, LT, HDFCBANK, ITC, HDFC, WIPRO शामिल हैं. बाजार की इस तेजी में बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ बढ़ गया. अमेरिकी क्रूड भी 84 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.645 फीसदी पर है.

Advertisment

  • 11:53 (IST) 04 Oct 2022
    M&M Finance में जोरदार तेजी

    M&M Finance के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. शेयर 11 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत होकर आज 202 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को यह 180 रुपये पर बंद हुआ था. वसूली एजेंट विवाद और आरबीआई द्वारा कंपनी पर सख्‍त एक्‍शन के बाद शेयरों में बड़ी गिरावट के बाद अब राहत की खबर आई है.


  • 11:53 (IST) 04 Oct 2022
    Electronics Mart: सब्‍सक्राइब की सलाह

    ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने इश्‍यू सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि वैल्‍युएशन की बात करें तो Electronics Mart अभी 0.6x EV/सेल्‍स और FY22 के 22x P/E पर है. यह पियर की तुलना में आकर्षक है. वहीं कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है और कंपनी लगातार बैलेंसशीट मजबूत करने पर फोकस कर रही है. लगातार सुधर मार्जिन के बीच कंपनी का रेवेन्‍यू ग्रोथ बेहतर रहने का अनुमान है.


  • 11:52 (IST) 04 Oct 2022
    इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ खुला

    कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ आज मंगलवार यानी 4 अक्टूबर को खुल गया है. यह 7 अक्‍टूबर तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 500 करोड़ रुपये है. इसमें 500 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जाएंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए 56-59 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है.


  • 09:30 (IST) 04 Oct 2022
    निवेशकों की दौलत में 4.5 लाख करोड़ इजाफा

    बाजार की इस तेजी में बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.5 लाख करोड़ बढ़ गया. यह सोमवार को बाजार बंद होने पर 2,68,26,420.94 करोड़ के मुकाबले 2,72,79,755.71 करोड़ हो गया.


  • 09:17 (IST) 04 Oct 2022
    HDFC News

    एचडीएफसी ने कहा कि Q2FY23 में लोन असाइंड 9,145 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की समान अवधि में 7,132 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान सभी असाइंड लोन एचडीएफसी बैंक को थे. दूसरी तिमाही के लिए डिविडेंड से ग्रॉस इनकम 1,360 करोड़ रुपये हुई.


  • 09:17 (IST) 04 Oct 2022
    Mahindra & Mahindra Financial Services News

    कंपनी ने कहा कि कारोबार ने लगभग 4,080 करोड़ रुपये के डिस्‍बर्समेंट के साथ अपनी गति जारी रखी और सितंबर 2022 में सालाना आधार पर इसमें 110 फीसदी ग्रोथ रही. पहली छमाही में लगभग 21,300 करोड़ रुपये के डिस्‍बर्समेंट का अनुमान है, जिसके कारण लगभग 73,900 करोड़ रुपये की ग्रॉस एसेट बुक हुई.


  • 09:16 (IST) 04 Oct 2022
    NCC News

    कंपनी को सितंबर में 393 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है, जो उसके बिल्डिंग डिवीजन से जुड़ा है.कंपनी को यह आदेश राज्य सरकार की एजेंसियों से मिला है.


  • 09:16 (IST) 04 Oct 2022
    Avenue Supermarts News

    डी-मार्ट ऑपरेटर ने सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 10,384.66 करोड़ रुपये के स्टैंडअलोन राजस्व की घोषणा की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 7,649.64 करोड़ रुपये से 36 फीसदी अधिक है.


  • 09:16 (IST) 04 Oct 2022
    Vedanta News

    कंपनी ने कहा कि लांजीगढ़ रिफाइनरी में इसका एल्युमिना उत्पादन शिड्यूल्‍ड मेंटिनेंस के कारण सालाना 11 फीसदी घटकर 4.54 लाख टन हो गया. स्‍टील सेग्‍मेंट में, इसका कुल बिक्री योग्य उत्पादन सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 3.25 लाख टन हो गया.


  • 09:15 (IST) 04 Oct 2022
    Adani Green Energy News

    अडानी ग्रुप की फर्म अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फोर ने अक्षय ऊर्जा कारोबार के लिए 3 नई सहायक कंपनियों को शामिल किया है. कंपनी ने कहा कि अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फोर इसकी अपनी सहायक कंपनी है और नई शामिल इकाइयां इसकी स्टेप-डाउन सहायक कंपनियां हैं.


  • 09:15 (IST) 04 Oct 2022
    Dilip Buildcon News

    सड़क निर्माण कंपनी ने अपने संयुक्त उद्यम RBL-DBL के माध्यम से गुजरात में अपनी सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए स्वीकृति पत्र (LOA) प्राप्त किया है. यह ऑर्डर 1,061 करोड़ रुपये का है.


  • 09:15 (IST) 04 Oct 2022
    KEC International News

    इंफ्रास्ट्रक्चर EPC कंपनी ने सभी सेगमेंट में 1,407 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए हैं. ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट को मिडिल ईस्ट से ऑर्डर मिले हैं, जबकि रेलवे बिजनेस को सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन वर्क्स का ऑर्डर मिला है. इसका सालाना ऑर्डर इनटेक अब 8,400 करोड़ रुपये है.


  • 09:14 (IST) 04 Oct 2022
    Tata Steel News

    ओडिशा स्थित नीलाचल इस्पात निगम ने टाटा स्टील की सहायक कंपनी द्वारा बोली प्रक्रिया में 12,000 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किए जाने के लगभग 90 दिनों के बाद ऑवपरेशन शुरू कर दिया है. 1.1 मिलियन टन स्टील बनाने की क्षमता वाला यह संयंत्र विभिन्न कारणों से लगभग 2 साल से बंद था.


  • 09:14 (IST) 04 Oct 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की तेजी आई है. क्रूड 89 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 84 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.645 फीसदी पर है.


  • 09:13 (IST) 04 Oct 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.44 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 इंडेक्‍स भी 2.38 फीसदी मजबूत हुआ है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.89 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग 0.83 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.66 फीसदी तो कोस्‍पी में 2.22 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट में 0.55 फीसदी गिरावट है.


  • 09:12 (IST) 04 Oct 2022
    अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. Dow Jones में 765.38 अंकों या 2.7 फीसदी की तेजी रही और यह 29,490.89 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 2.6 फीसदी तेजी रही और यह 3,678.43 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq में 2.3 फीसदी बढ़त रही और यह 10,815.43 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo