scorecardresearch

Stock Market : हरे निशान में बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी, ऑटो शेयरों में बिकवाली, ICICIBANK टॉप गेनर, RIL टूटा

सेंसेक्स में 89 अंकों की तेजी रही है और यह 58,387.93 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 16 अंक बढ़कर 17398 के लेवल पर बंद हुआ.

सेंसेक्स में 89 अंकों की तेजी रही है और यह 58,387.93 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 16 अंक बढ़कर 17398 के लेवल पर बंद हुआ.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market : हरे निशान में बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी, ऑटो शेयरों में बिकवाली, ICICIBANK टॉप गेनर, RIL टूटा

RBI मॉनेटरी पॉलिसी के बाद बाजार मजबूत होकर बंद हुआ है. (Image: pixabay)

Stock Market Update Today: RBI मॉनेटरी पॉलिसी के बाद बाजार मजबूत होकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी के शुरूआत हुई, अंत में कुछ बढ़त गंवाकर लेकिन हरे निशान में दोनों इंडेक्स बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 89 अंकों की तेजी रही है और यह 58,387.93 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 16 अंक बढ़कर 17398 के लेवल पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी पर हरे निशान में बंद हुए. जबकि आटो इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में बंद हैं. आज के टॉप गेनर्स में ICICIBANK, BHARTIARTL, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, RELIANCE, MARUTI शामिल हैं.


  • 14:13 (IST) 05 Aug 2022
    GST Update

    वित्त मंत्रालय ने कहा है कि धार्मिक और परमार्थ संस्थानों द्वारा संचालित ‘सरायों’ के कमरे के किराये या संपत्तियों पर माल एवं सेवा कर (जीएसीटी) नहीं लगेगा. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने बृहस्पतिवार को कमरों के किराये पर जीएसटी को लेकर भ्रम दूर करने के लिए यह स्पष्टीकरण जारी किया था.


  • 13:27 (IST) 05 Aug 2022
    रसोई गैस के दाम बढ़े

    दिल्ली और आसपास के शहरों में पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) शुक्रवार से 2.63 रुपये प्रति इकाई महंगी हो गई है. दो सप्ताह से भी कम समय में पीएनजी के दाम दूसरी बार बढ़ाए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में पीएनजी और सीएनजी की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कहा कि दिल्ली में पीएनजी का दाम अब 50.59 रुपये प्रति घनमीटर होगा. अभी तक यह 47.96 रुपये प्रति इकाई था.


  • 12:17 (IST) 05 Aug 2022
    Titan का शेयर फोकस में

    राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का सबसे भरोसेमंद Titan Company के शेयरों में आज हलचल देखने को मिल रही है. आज शेयर में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है और यह 2448 रुपये के भाव पर पहुंच गया. आज यानी 5 अगस्त को कंपनी अपने जून तिमाही के नतीजे घोषित करने जा रही है. बाजार को कंपनी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. वैसे भी Titan लंबे समय से बेहतर प्रदर्शन करने वाली कंपनी है.


  • 10:34 (IST) 05 Aug 2022
    GDP ग्रोथ का अनुमान

    रिजर्व बैंक ने GDP ग्रोथ का अनुमान पहले की तरह 7.2 फीसदी पर बरकरार रखा है. इसके पहले जून में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट और मई में 40 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा हुआ था.


  • 10:34 (IST) 05 Aug 2022
    Repo Rate Increase

    रिजर्व बैंक ने इस साल मई के बाद से लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में इजाफा किया है. महंगाई टॉलरेंस लेवल से ज्यादा बढ़ चुकी है. महंगाई के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है और रिकवरी में दिक्कत आ रही है. ऐसे में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों में आज बढ़ोतरी कर दी है. RBI ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया, जिससे यह 4.90 फीसदी से बढ़कर 5.40 फीसदी हो गया है.


  • 08:47 (IST) 05 Aug 2022
    आज Titan, M&M, Paytm के नतीजे

    आज यानी 5 अगस्त को Mahindra & Mahindra और Titan Company जैसी दिग्गज कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Engineers India, NMDC, Nykaa, IRB Infra, Paytm, Petronet LNG, Pfizer, Raymond, Fortis Healthcare, Minda Corporation, Indigo Paints और UCO Bank के भी नतीजे आएंगे.


  • 08:46 (IST) 05 Aug 2022
    शनिवार को SBI के आएंगे नतीजे

    6 अगस्त यानी शनिवार को SBI अपले तिमाही नतीजे जारी करेगा. इसके अलावा Bharat Petroleum, Hindustan Petroleum, Affle (India), Birla Corp, Rossari Biotech, Indian Overseas Bank, Mahanagar Gas, Neogen Chemicals, Tarsons Products और Usha Martin के भी नतीजे 6 अगस्त को आएंगे.


  • 08:46 (IST) 05 Aug 2022
    Adani Total Gas News

    Adani Total Gas का मुनाफा जून तिमाही में फ्लैट रहा है. अडानी टोटल गैस ने जून तिमाही में 138 करोड़ का मुनाफा कमाया है. एक साल पहले की समान तिमाही में भी कंपनी का मुनाफा इतना ही रहा था. गैस की ऊंची कीमतों के कारण सीएनजी और पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) की बिक्री में बढ़ोतरी का कंपनी को लाभ नहीं मिला. परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 1110 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.


  • 08:46 (IST) 05 Aug 2022
    Dabur India News

    Dabur India का पहली तिमाही का मुनाफा 441.06 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 438 करोड़ रुपये था. परिचालन आय 8.07 फीसदी बढ़कर 2,822.43 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि कुल खर्च भी 10.81 फीसदी बढ़कर 2,358.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


  • 08:45 (IST) 05 Aug 2022
    Adani Ports

    AD Ports ग्रुप ने एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर और समाधानों में रणनीतिक संयुक्त निवेश के लिए अडानी पोर्ट्स और एसईजेड के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. जिसमें रेल, समुद्री सेवाएं, बंदरगाह संचालन, डिजिटल सेवाएं, एक औद्योगिक क्षेत्र और तंजानिया में समुद्री अकादमियों की स्थापना करना शामिल है.


  • 08:45 (IST) 05 Aug 2022
    Adani Enterprises News

    Adani Enterprises की सहायक अदानी रोड ट्रांसपोर्ट (ARTL) ने गुजरात रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी (GRICL) और स्वर्ण टोलवे (STPL) का 3,110 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के लिए एक निश्चित समझौता किया है. ARTL मैक्वेरी एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से GRICLमें 56.8 फीसदी और STPL में 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा, जो रेगुलेटरी अप्रूवल के अधीन है. लेन-देन सितंबर 2022 में बंद होने की उम्मीद है.


  • 08:45 (IST) 05 Aug 2022
    Manappuram Finance News

    गोल्ड लोन देने वाली कंपनी Manappuram Finance का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 35.6 फीसदी घटकर 282 करोड़ रुपये रहा है. जबकि आपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 4 फीसदी घटकर 1,502 करोड़ रुपये रहा है.


  • 08:44 (IST) 05 Aug 2022
    LIC Housing Finance

    LIC Housing Finance का तमुनाफा सालाना आधार पर 503 फीसदी बढ़कर 925.5 करोड़ रुपये रहा. जबकि रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़कर 5,285.5 करोड़ हो गया.


  • 08:44 (IST) 05 Aug 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में गिरावट जारी है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 95 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड 89 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.686 फीसदी पर है.


  • 08:44 (IST) 05 Aug 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.27 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में भी 0.61 फीसदी बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स 0.41 फीसदी और हैंगसेंग 0.03 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.87 फीसदी, कोस्पी में 0.76 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.25 फीसदी की बढ़त दिख रही है.


  • 08:44 (IST) 05 Aug 2022
    अमेरिकी बाजारों में दबाव

    गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में भी दबाव देखने को मिला है. गुरूवार को Dow Jones में 86 अंकों या 0.26 फीसदी कमजोरी रही और यह 32,726.82 के स्तर पर बंद हुआ. NASDAQ में 52 अंकों की तेजी रही और यह 12,720.58 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 0.08 फीसदी की मामूली कमजोरी रही और यह 4,151.94 के लेवल पर बंद हुआ.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Oil