/financial-express-hindi/media/post_banners/5XgubEHxDhvdDw0q5avw.jpg)
Stock Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला है.
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 40 अंक कमजोर हुआ है. वहीं निफ्टी में मामूली तेजी रही और यह 18700 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में कुछ प्रमुख सेक्टर पर दबाव देखने को मिल रहा है. निफ्टी पर ऑटो, आईटी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 40 अंकों की गिरावट रही है और यह 62,835 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 5 अंक बढ़कर 18701 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, NTPC, INDUSINDBK, SBIN, ICICI Bank, HDFC Bank शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में RIL, TECHM, DRREDDY, AXISBANK, BHARTIARTL, TCS शामिल हैं.
- 13:39 (IST) 05 Dec 2022रूसी तेल पर मूल्य सीमा लागू
पश्चिमी देशों ने सोमवार को रूसी तेल पर 60 डॉलर प्रति बैरल की मूल्य सीमा लागू कर दी और साथ ही कुछ अन्य प्रतिबंध भी लगाने शुरू कर दिए. यूक्रेन को लेकर मास्को पर दबाव बनाने के लिए ये नए कदम उठाए जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा, जापान, अमेरिका और 27 देशों के यूरोपीय संघ ने शुक्रवार को रूसी तेल के लिए 60 डॉलर प्रति बैरल की सीमा तय की थी.
- 12:08 (IST) 05 Dec 2022मेटल शेयरों में खरीदारी
- 12:06 (IST) 05 Dec 2022आईटी शेयरों में कमजोरी
- 12:04 (IST) 05 Dec 2022सर्विसेज सेक्टर ग्रोथ
मजबूत मांग के कारण भारत में सेवा क्षेत्र की ग्रोथ नवंबर में तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई. एक मासिक सर्वे में यह जानकारी दी गई. एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक अक्टूबर में 55.1 पर था, और यह नवंबर में बढ़कर 56.4 पर पहुंच गया, जो सर्विसेज एक्टिविटीज में तेज ग्रोथ का संकेत देता है.
- 09:39 (IST) 05 Dec 2022NDTV
विकास इंडिया ईआईएफ आई फंड ने NDTV में 0.6% हिस्सेदारी की बिक्री की है. विकास इंडिया ईआईएफ आई फंड ने मीडिया कंपनी में 3.89 लाख इक्विटी शेयर (0.6% हिस्सेदारी) खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 414.54 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे. सितंबर 2022 तक NDTV में फंड की 4.42% हिस्सेदारी थी.
- 09:38 (IST) 05 Dec 2022Inox Green Energy Services News
Inox Green Energy Services का दूसरी तिमाही में घाटा बढ़कर 11.87 करोड़ रुपये हो गया. विंड पावर ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस सर्विसेज प्रोवाइडर ने सितंबर वित्त वर्ष 2023 को समाप्त तिमाही के लिए समेकित आधार पर 11.87 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा पोस्ट किया, जो पिछली तिमाही में 11.58 करोड़ रुपये के नुकसान से ज्यादा है. रेवेन्यू समान अवधि में 61.79 करोड़ रुपये से मामूली बढ़कर 61.9 करोड़ रुपये हो गया है.
- 09:38 (IST) 05 Dec 2022Bank of India News
बैंक ऑफ इंडिया ने अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने 7 निवेशकों को बेसल-III के अनुरूप अतिरिक्त टियर-I बॉन्ड आवंटित करके 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 1 दिसंबर को खुले बॉन्ड इश्यू को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, 1,500 करोड़ रुपये के ऑफर साइज के मुकाबले 6,367 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं.
- 09:38 (IST) 05 Dec 2022NTPC News
राज्य के स्वामित्व वाली बिजली कंपनी NTPC को मार्च 2023 तक अपनी शाखा एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के लिए एक रणनीतिक निवेशक मिलने की संभावना है. जो देश में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को लागू करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने में मदद करेगा.
- 09:37 (IST) 05 Dec 2022Maruti Suzuki India
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki India अगले महीने से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. यह बढ़ोतरी प्रोडक्शन में बढ़ती लागत के प्रभाव को ऑफसेट करने और अप्रैल 2023 से शुरू होने वाले सख्त उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप मॉडल रेंज को अपडेट करने के लिए किया जा रहा है.
- 09:37 (IST) 05 Dec 2022PB Fintech
सोसाइटी जेनरेल और मॉर्गन स्टेनली मॉरीशस कंपनी ने पॉलिसीबाजार ऑपरेटर PB Fintech में 243 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. सोसाइटी जेनरेल ने पीबी फिनटेक में 26 लाख शेयर खरीदे और मॉर्गन स्टेनली मॉरीशस कंपनी ने 456.4 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 27.3 लाख शेयर खरीदे. हालांकि, एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) ने पीबी फिनटेक में 2.28 करोड़ शेयर उसी कीमत पर बेचे, जिनकी कीमत 1,042.5 करोड़ रुपये थी.
- 09:37 (IST) 05 Dec 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 87 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड 81 डज्ञॅलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.53 फीसदी पर है.
- 09:35 (IST) 05 Dec 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में जहां 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट है, वहीं निक्केई 225 में 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त. स्ट्रेट टाइम्स में 0.46 फीसदी और हैंगसेंग में 3.42 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.56 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी 0.45 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 1.56 फीसदी तेजी है.
- 09:32 (IST) 05 Dec 2022अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. Dow Jones में 35 अंकों की बढ़त रही और यह 34,429.88 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ में 21 अंकों की कमजोरी रही और यह 11,461.50 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 5 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 4,071.70 के लेवपल पर बंद हुआ.