/financial-express-hindi/media/post_banners/54qlangsgTvC60lKXYdi.jpg)
शेयर बाजार के लिए आज का दिन भी बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: शेयर बाजार के लिए आज का दिन भी बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा है. आज के कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, इंट्राडे में बाजार और मजबूत हुआ. लेकिन कारोबार के अंत में बाजार पूरी बढ़त गंवाकर लाल निशान में बंद हुआ है. सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट रही तो निफ्टी 15800 के करीब आकर बंद हुआ. आज के कारोबार में बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं आटो, आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट रही तेजी है और यह 53,134 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 25 अंक टूटकर 15811 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ढ ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्स 30 के 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि 11 हरे निशान में. आज के टॉप लूजर्स में ITC, WIPRO, AXISBANK, M&M, LT, MARUTI, HDFC और INDUSINDBK शामिल हैं.
- 12:11 (IST) 05 Jul 2022HDFC Bank पर ब्रोकरेज
HDFC Bank की जून तिमाही में ग्रोथ दमदार रही है. कुल एडवांस सालाना आधार पर 21.5 फीसदी बढ़कर 13.9 लाख ट्रिलियन रहा है. रिटेल लोन सालाना आधार पर 21.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 5 फीसदी बढ़ा है. कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 19.3 फीसदी बढ़कर 16.1 लाख करोड़ हो गया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 1850 रुपये का टारगेट रखा है.
- 12:09 (IST) 05 Jul 2022Auto Sales Data
जून 2022 में यात्री गाड़ियों की बिक्री में सालाना आधार पर 40 फीसदी की उछाल रही जिससे चिप की उपलब्धता सामान्य होने के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि ऑटो डीलर बॉडी फाडा (FADA) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना महामारी का असर अभी पूरी तरह गया नहीं है और ओवरऑल बिक्री पिछले महीने जून 2019 के मुकाबले 9 फीसदी कम रही. पिछले महीने 2,60,683 यात्री गाड़ियों की बिक्री हुई जबकि पिछले साल समान अवधि में 1,85,998 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री हुई थी.
- 11:00 (IST) 05 Jul 2022Marksans Pharma में 16% तेजी
Marksans Pharma के शेयरों में आज 16 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. शेयर आज मजबूत होकर 51 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जबकि सोमवार को यह 43 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के बोर्ड की एक मीटिंग 8 जुलाई को होने जा रही है, जिसमें शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा.
- 10:40 (IST) 05 Jul 2022LIC पर ब्रोकरेज हाउस
LIC का शेयर आज करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 707 रुपये पर पहुंच गया. सोमवार को यह 692 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर आलटाइम लो 650 रुपये से 8 फीसदी मजबूत हुआ है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर कवरेज की शुरूआत की है और इसमें निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि LIC का शेयर अपने मौजूदा भाव से 22 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है.
- 08:33 (IST) 05 Jul 2022Titan Outlook
टाटा ग्रुप कंपनी Titan ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 और मिड टर्म के लिए उसके ज्वैलरी डिविजन के लिए आउटलुक पॉजिटिव है. इस दौरान मजबूत ग्रोथ रहने की उम्मीद है. नेटवर्क एक्सपेंशन, गोल्ड एक्सचेंज स्कीम और आगे वेडिंग सीजन का फायदा कंपनी को मिलेगा.
- 08:32 (IST) 05 Jul 2022LIC News
बीमा कंपनी LIC अपने ज्वॉइंट वेंचर एलआईसी (नेपाल) के प्रस्तावित राइट्स इश्यू में 80.67 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. सोमवार को बीमा कंपनी की बोर्ड बैठक के दौरान इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. LIC की पहली एनुअल जनरल मीटिंग 27 सितंबर, 2022 को होगी.
- 08:32 (IST) 05 Jul 2022HDFC Bank
HDFC Bank ने कहा कि उसे अपनी पैरेंट कंपनी HDFC के साथ विलय के प्रस्ताव के लिए बैंकिंग क्षेत्र के रेगुलेटर RBI की मंजूरी मिल गई है. यह मर्जर भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़े लेनदेन के रूप में जाना जा रहा है. इसके पहले स्टॉक एक्सचेंज से भी मर्जर को मंजूरी मिल चुकी है.
- 08:32 (IST) 05 Jul 2022Tata Steel News
Tata Steel ने अपनी स्टेप डाउन सब्सिडियरी कंपनी टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के जरिए नीलाचल इस्पात निगम (NINL) में 93.71 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. लेनदेन की लागत 12,100 करोड़ रुपये है. एनएमडीसी ने भी अपनी 10.10 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है और MMTC ने NINL में अपनी 49.78 फीसदी हिस्सेदारी टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स को ट्रांसफर कर दी.
- 08:31 (IST) 05 Jul 2022FII और DII डाटा
सोमवार यानी 4 जुलाई को विदेशी निवेशकों ने बाजार से 2,149.56 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने बाजार में 1,688.39 करोड़ रुपये निवेश किया.
- 07:58 (IST) 05 Jul 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में फिर तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 114 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 111 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.972 फीसदी के लेवल पर है.
- 07:57 (IST) 05 Jul 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.32 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 करीब 0.91 फीसदी मजबूत हुआ है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी कमजोरी है. हैंगसेंग में 1.39 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.90 फीसदी तो कोस्पी 1.62 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में भी 0.29 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.
- 07:57 (IST) 05 Jul 2022अमेरिकी बाजारों में रही तेजी
सोमवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए हैं. Dow Jones में 322 अंकों या 1.1 फीसदी की तेजी रही और यह 31,097.26 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.1 फीसदी तेजी रही और यह 3,825.33 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 0.9 फीसदीकी बढ़त रही और यह 11,127.85 के लेवल पर बंद हुआ. हालांकि बीते हफ्ते तीनों इंडेक्स में कमजोरी रही थी.