/financial-express-hindi/media/post_banners/5zwaoWwkNE1HwZxtwQWf.jpg)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी भी 17800 के करीब बंद हुआ है. आज बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव दिख रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 5666 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59,610 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 150 अंक टूटकर 17808 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से 1.5 फीसदी तक कमजोरी रही है. आईटी इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा कमजेार हुआ. हालांकि मेटल इंडेथ्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है. आटो, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. HDFC और HDFC बैंक आज भी टॉप लूजर्स में हैं. इनके अलावा HCLTECH, TECHM, INFY, TCS, KOTAKBANK और AXISBANK टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं.
- 15:11 (IST) 06 Apr 2022Maruti Suzuki की कारें होंगी महंगी
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही है. मारुति ने आज बुधवार यानी 6 अप्रैल को इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते अपने पूरे मॉडल रेंज यानी कि सभी मॉडल की कारों के दाम बढ़ाने की योजना की जानकारी दी है. हालांकि अभी तक यह नहीं तय हुआ कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी. कंपनी ने कहा है कि यह बढ़ोतरी मॉडल के हिसाब से होगी. कंपनी पहले ही जनवरी 2021 से मार्च 2022 के बीच लागत बढ़ने के चलते अपनी कारों की कीमतें 8.8 फीसदी तक बढ़ा चुकी है.
- 15:08 (IST) 06 Apr 2022शुगर शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में शुगर शेयरों में तेजी रही है. Dhampur sugar में करीब 4 फीसदी, Triveni Engineering में 4.5 फीसदी, Dwarikesh sugar में 6 फीसदी और Dalmia Bharat में करीब 5.5 फीसदी तेजी देखने को मिली.
- 12:05 (IST) 06 Apr 2022One 97 Communications (Paytm) Stock Price
Paytm के शेयरों में आज अचछी तेजी है. शेयर आज इंट्राडे में 6 फीसदी मजबूज होकर 645 रुपये पर पहुंच गया. जबकि मंगलवार को यह 609 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के अपडेट के अनुसार सालाना आधार पर Q4 में एग्रीगेट लोन वैल्यू 417 फीसदी बढ़ी है. Q4 में एग्रीगेट लोन वैल्यू 417 फीसदी बढ़कर 3553 रही. Q4 में 65 लाख लोन डिस्बर्समेंट रहे हैं. सालाना आधार पर एवरेज मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स भी बढ़े हैं. सुपर ऐप एवरेज MTU 41 फीसदी बढ़कर 7.09 करोड़ रहा है.
- 12:01 (IST) 06 Apr 2022Ruchi Soya Share Price
Ruchi Soya में भारी गिरावट देखने को मिली है. आज इंट्राडे में कंपनी का शेयर 19 फीसदी के करीब कमजोर होकर 715 रुपये पर पहुंच गए. हालांकि बाद में कुछ रिकवरी आई. लेकिन अभी भी यह करीब 10 फीसदी कमजोर ​होकर 790 रुपय के आस पास ट्रेड कर रहा है. एक दिन पहले खबर आई थी कि कंपनी के बोर्ड ने FPO के बाद फिर शेयर बेचकर फंड जुटाने का फैसला किया है.
- 11:56 (IST) 06 Apr 2022बैंकिंग सेक्टर पर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि बैंकिंग सेक्टर में क्रेडिट ग्रोथ मजबूत हो रही है. हर सेग्मेंट में मजबूत डिस्बर्समेंट दिख रहा है. डिस्बर्समेंट ग्रोथ कई रिटेल प्रोडक्ट्स में प्रीकोविड लेवल को पार कर गया है. जबकि कॉर्पोरेट सेग्मेंट में भी रिवाइवल है. 2HFY23 के दौरान कैपेक्स साइकिल में तेजी आएगी, जिससे FY23E में क्रेडिट ग्रोथ में और सुधार होगा. वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में प्राइवेट और सरकारी बैंकों का मुनाफा मजबूत रहने का अनुमान है.
- 09:51 (IST) 06 Apr 2022Bandhan Bank
Bandhan Bank ने बीएसई फाइलिंग में जानकारी दी है कि मार्च 2022 तक लोन और एडवांस ग्रोथ सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 1.01 लाख करोड़ रुपये हो गया. जबकि कुल डिपॉजिट 24 फीसदी बढ़कर 96,331 करोड़ रुपये हो गया. इसी अवधि में CASA डिपॉजिट 18 फीसदी सालाना बढ़कर 40,072 करोड़ रुपये हो गया. मार्च 2022 में कलेक्शन एफिसिएंसी 96 फीसदी रही, जो दिसंबर 2021 में 93 फीसदी थी.
- 09:50 (IST) 06 Apr 2022Marico
एफएमसीजी कंपनी Marico ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि Q4FY22 में रेवेन्यू ग्रोथ लो सिंगल डिजिट में रही है. जबकि वॉल्यूम पॉजिटिव रहा है. वॉल्यूम में 2 साल के CAGR के आधार पर डबल डिजिट में ग्रोथ रही. इंटरनेशनल ट्रेड ने मजबूत आधार पर डबल डिजिट की कांस्टेंट करंसी ग्रोथ दिखाई है.
- 09:50 (IST) 06 Apr 2022TVS Motor Company
TVS Motor Company और Jio-bp देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स के लिए एक मजबूत पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का पता लगाने के लिए सहमत हुए हैं. इस साझेदारी के तहत, TVS इलेक्ट्रिक वाहनों के ग्राहकों को Jio-bp के व्यापक चार्जिंग नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त होने की उम्मीद है.
- 09:50 (IST) 06 Apr 2022Tata Steel
Tata Steel India ने वित्त वर्ष में कोविड 19 की चुनौतियों के बाद भी सालाना आधार पर 13 फीसदी की ग्रोथ के 19.06 मिलियन टन का हाइएस्ट क्रूड स्टील प्रोडक्शन हासिल किया है. वित्त वर्ष 2022 में Tata Steel की डिलीवरी में 6 फीसदी की ग्रोथ रही और यह वित्त वर्ष 2021 के बेसट को पार कर गया है.
- 09:19 (IST) 06 Apr 2022Petrol-Diesel Price Hike Today
देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला बुधवार यानी 6 अप्रैल को भी जारी है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 80-80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. इस इजाफे के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- 09:18 (IST) 06 Apr 2022Petrol-Diesel Price Hike Today
देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला बुधवार यानी 6 अप्रैल को भी जारी है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 80-80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. इस इजाफे के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- 09:17 (IST) 06 Apr 2022सख्त होगी मॉनेटरी पॉलिसी!
मंगलवार को फेडरल रिजर्व गवर्नर ने ऐसे संकेत दिए कि आगे सेंट्रल बेंक और सख्त रुख अपना सकता है. 10 साल का बॉन्ड यील्ड बढ़कर 2.56 फीसदी हो गया है जो मई 2019 के बाद सबसे ज्यादा है.
- 09:16 (IST) 06 Apr 2022Brent Crude Prices
क्रूड 107 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है तो WTI क्रूड 102 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. बता दें कि बीते महीने क्रूड 1390 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया था. फिलहाल कच्चा तेल महंगा होने से दुनियाभर में एनर्जी की कीमतें बढ़ रही हैं.
- 09:15 (IST) 06 Apr 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में SGX Nifty समेत प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.87 फीसदी कमजोर दिख रहा है. निक्केई 225 में 1.89 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.57 फीसदी कमजोरी है. हैंगसेंग में 1.78 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड 1 फीसदी तो कोस्पी में 0.82 फीसदी गिरावट है. जबकि शंघाई कंपोजिट भी 0.65 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहा है.
- 09:14 (IST) 06 Apr 2022अमेरिकी बाजारों में गिरावट
मंगलवार यानी 5 अप्रैल को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. मंगलवार को Dow Jones में 281 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,641.18 के स्तर पर बंद हुआ. Nasdaq Composite में 2.26 फीसदी की बड़ी गिरावट रही और यह 14,204.17 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि S&P 500 इंडेक्स 1.26 फीसदी गिरकर 4,525.12 के स्तर पर बंद हुआ.