/financial-express-hindi/media/post_banners/4ItoojumWdofTBybPUkp.jpg)
Stock Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी रही है. सेंसेक्स करीब 150 अंक मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी भी 17350 के करीब बंद हुआ है. हालांकि बाजार आज कुछ बढ़त गंवाकर बंद हुआ है. बाजार में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. आईटी शेयरों में जमकर एक्शन रहा है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. मेटल इंडेक्स 3.5 फीसदी तो रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है. बैंक इंडेक्स में आधे फीसदी तेजी रही है. ऑटो इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ. जबकि फार्मा और एफएमसीजी लाल निशान में बंद हुए.
फिलहाल सेंसेक्स में 157 अंकों की तेजी रही है और यह 58,222 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 58 अंक बढ़कर 17332 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, LT, HCLTECH, ICICIBANK, INFY, AXISBANK, SUNPHARMA, WIPRO, ITC, SBIN शामिल हैं.
- 14:12 (IST) 06 Oct 2022Electronics Mart: ग्रे मार्केट में 60% प्रीमियम पर शेयर
ग्रे मार्केट में Electronics Mart IPO का क्रेज बढ़ रहा है. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 60 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 59 रुपये के लिहाज से यह 60 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट से शेयर के बंपर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं.
- 14:12 (IST) 06 Oct 2022Electronics Mart IPO अबतक 437% सब्सक्राइब
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. यह इश्यू अपने तीसरे दिन 4.37 गुना भर चुका है. आईपीओ 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. Electronics Mart India के शेयर को लेकर ग्रे मार्केट में भी क्रेज बढ़ रहा है.
- 14:11 (IST) 06 Oct 2022अकासा एयर पहले 60 दिनों में प्रदर्शन
विमानन कंपनी अकासा एयर का प्रदर्शन परिचालन शुरू होने के पहले 60 दिनों में 'संतोषजनक' रहा है. एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने यह जानकारी दी. एयरलाइन ने इस साल अगस्त में परिचालन शुरू किया था. कंपनी के बेड़े में 6 विमान है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक बेड़े का आकार बढ़ाकर कुल 18 विमान तक करने की योजना है.
- 14:09 (IST) 06 Oct 2022महिंद्रा लाइफस्पेस ज्वॉइंट वेंचर
रियल्टी फर्म महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड ने एक्टिस के साथ एक ज्वॉइंट वेंचर की घोषणा की. इस ज्वॉइंट वेंचर के तहत औद्योगिक और लॉजिस्टिक सुविधाओं को विकसित करने के लिए 2,200 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे. एक्टिस एक वैश्विक निवेश फर्म है.
- 14:08 (IST) 06 Oct 2022मैक्रोटेक डेवलपर्स की बुकिंग बढ़ी
रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक ने बृहस्पतिवार को बताया कि घरों की मजबूत मांग के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी बुकिंग बिक्री 57 फीसदी बढ़कर 3,148 करोड़ रुपये हो गई. मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियां बेचती है और देश की अग्रणी रियल एस्टेट फर्मों में से एक है. कंपनी ने बताया कि एक साल पहले इसी अवधि में उसकी बुकिंग बिक्री 2,003 करोड़ रुपये थी.
- 09:12 (IST) 06 Oct 2022Atul Auto News
अतुल ऑटो 8 अक्टूबर को फंड जुटाने पर विचार करेगा. कंपनी ने कहा कि राइट्स या प्रीफरेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए निदेशक मंडल की बैठक 8 अक्टूबर को होगी.
- 09:11 (IST) 06 Oct 2022Sterlite Technologies News
Sterlite Technologies ने यूके स्थित इम्पैक्ट डेटा सॉल्यूशंस में हिस्सेदारी का विनिवेश पूरा किया. सितंबर 2022 में, उसने आईडीएस यूके में अपनी हिस्सेदारी (अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के माध्यम से) हेक्साट्रॉनिक ग्रुप एबी को बेचने के लिए डेफिनेटिव डॉक्युमेंट में एंट्री की थी.
- 09:11 (IST) 06 Oct 2022Jubilant FoodWorks News
जुबिलेंट फूडवर्क्स की इकाई ने नीदरलैंड की डीपी यूरेशिया एनवी में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है. 3 अक्टूबर तक, सहायक कंपनी के पास डीपी यूरेशिया एनवी में 49.04 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो तुर्की, रूस, अजरबैजान और जॉर्जिया में डोमिनोज पिज्जा ब्रांड की अनन्य मास्टर फ्रेंचाइजी है.
- 09:11 (IST) 06 Oct 2022HCL Tech News
HCL Technologies अगले 2 साल में ब्राजील में 1,000 लोगों को नियुक्त करने की योजना बना रही है. वहीं कैंपिनास में एक नया प्रौद्योगिकी केंद्र भी खोलेगी.
- 09:10 (IST) 06 Oct 2022Tata Steel News
Tata Steel ने कहा कि उसने अल रिमल माइनिंग एलएलसी, ओमान (अल रिमल) में 19 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. इस लेन-देन के साथ, अल रिमल में कंपनी की हिस्सेदारी 70 फीसदी से घटकर 51 फीसदी रह गई है.
- 09:10 (IST) 06 Oct 2022HDFC Bank News
HDFC Bank ने कहा कि वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका लोन ग्रोथ 23.5 फीसदी के साथ 14.80 लाख करोड़ रुपये रहा. पिछले साल 30 सितंबर तक क्रेडिट बुक 11.98 लाख करोड़ रुपये थी. 30 सितंबर, 2021 के दौरान बैंक के एडवांस में लगभग 25.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
- 09:10 (IST) 06 Oct 2022JSW Energy News
JSW Energy आर्म महाराष्ट्र में 960 मेगावाट क्षमता की हाइड्रो पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट (PSP) स्थापित करेगी. जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी ने 960 मेगावाट क्षमता की हाइड्रो पीएसपी स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक MoU किया है. इस MoU के साथ, कंपनी ने विभिन्न राज्य सरकारों से 6 गीगावॉट हाइड्रो पीएसपी के लिए संसाधन हासिल किए है.
- 09:09 (IST) 06 Oct 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी आई है. सप्लाई घटने के डर से कीमतों को सपोर्ट मिला है. क्रूड 94 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 88 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.739 फीसदी पर है.
- 09:09 (IST) 06 Oct 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. SGX Nifty में 0.48 फीसदी की तेजी है. निक्केई 225 में 0.92 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.34 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. हैंगसेंग में 0.42 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.50 फीसदी और कोस्पी में 1.45 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.55 फीसदी गिरावट है.
- 09:08 (IST) 06 Oct 2022अमेरिकी बाजारों में कमजोरी
बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones में 42 अंकों की कमजोरी रही और यह 30,273.87 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.20 फीसदी कमजोरी रही है और यह 3,783.28 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 0.25 फीसदी कमजोर होकर 11,148.64 के लेवल पर बंद हुआ.