scorecardresearch

Stock Market: बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्‍स 49 अंक टूटा, निफ्टी 17656 पर, टॉप लूजर्स में Bajaj ट्विंस

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 49 अंकों की गिरावट है और यह 59197 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 10 अंक टूटकर 17656 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 49 अंकों की गिरावट है और यह 59197 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 10 अंक टूटकर 17656 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्‍स 49 अंक टूटा, निफ्टी 17656 पर, टॉप लूजर्स में Bajaj ट्विंस

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उठा पटक रही है.

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उठा पटक रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूती के साथ खुले, लेकिन बाद में गिरावट पर बंद हुए. सेंसेक्‍स में करीब 50 अंकों की गिरावट रही है. जबकि निफ्टी 17650 के करीब आ गया है. बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में कमजोरी देखी गई है. निफ्टी पर तीनों इंडेक्‍स आधे फीसदी के करीब कमजोर हुए हैं. फार्मा, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी इंडेक्‍स में तेजी रही. फिलहाल सेंसेक्‍स में 49 अंकों की गिरावट है और यह 59197 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 10 अंक टूटकर 17656 के लेवल प बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टॉप लूजर्स में बजाज ट्विंस के अलावा कोटक बैंक, M&M, एचयूएल और एशियन पेंट्स शामिल हैं.


  • 15:14 (IST) 06 Sep 2022
    रिलायंस की नई डील

    रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कैलिफोर्निया स्थित सोलर एनर्जी सॉफ्टवेयर डेवलपर सेंसहॉक (SenseHawk) में 3.2 करोड़ डॉलर (करीब 256 करोड़ रुपये) में 79.4 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी एक फाइलिंग के जरिए दी है. कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण के साथ ही सोलर एनर्जी क्षेत्र में रिलायंस की स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है.


  • 14:47 (IST) 06 Sep 2022
    केपीटीएल को बड़े ऑर्डर मिले

    कल्पतरु पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) और इसकी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगियों को 1,345 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. केपीटीएल ने मंगलवार को यह जानकारी दी. केपीटीएल ने शेयर बाजारों को बताया कि ये ऑर्डर भारत और विदेशी बाजारों में टी एंड डी व्यवसाय के लिए हैं. इनमें पाइपलाइन बिछाने के ऑर्डर, भारत में मेट्रो रेल विद्युतीकरण के ऑर्डर शामिल हैं.


  • 14:16 (IST) 06 Sep 2022
    Tamilnad Mercantile Bank आईपीओ पर रेटिंग

    ब्रोकरेज हाउस ने Tamilnad Mercantile Bank के आईपीओ को लंबी अवधि के निवेशकों को ही सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. इस पर "Subscribe-Long Term" रेटिंग है. Swatika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड, संतोष मीना आईपीओ पर “AVOID” की सलाह दी है.


  • 14:14 (IST) 06 Sep 2022
    Tamilnad Mercantile Bank Subscription

    आईपीओ में 75 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 0.73 फीसदी भरा है; वहीं 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए है और यह अबतक 0.86 फीसदी भरा है. जबकि 10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 2.55 फीसदी भरा है. ओवरआल यह इश्‍यू अबतक 1.10 गुना भर चुका है.


  • 10:40 (IST) 06 Sep 2022
    Dreamfolks: लिस्टिंग पर 55% रिटर्न

    ड्रीमफॉक सर्विसेज (Dreamfolks Services) के शेयरों की आज स्‍टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है. IPO के तहत अपर प्राइस बैंड 326 रुपये था, जबकि बीएसई पर यह रुपये पर लिस्ट हुआ है. यानी लिस्टिंग फीसदी के प्रीमियम पर हुई है. इस इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था. यह कुल 57 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था.


  • 10:39 (IST) 06 Sep 2022
    Petrol and diesel price Today

    देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्‍टेबल बनी हुई हैं. तेल कंपनियों ने 5 सितंबर को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है. देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये प्रति लीटर है.


  • 09:17 (IST) 06 Sep 2022
    Tata Motors News

    Tata Motors अगले दो साल में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को सुधारने के लिए 4000 करोड़ रुपये तक का निवेश कर रही है. वहीं उद्योग के भविष्य के उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने की मांग करते हुए क्लीनर पावरट्रेन पेश कर रही है,


  • 09:16 (IST) 06 Sep 2022
    Jubilant Foodworks News

    Jubilant Foodworks ने कहा कि समीर खेत्रपाल ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में ज्‍वॉइन किया है. इस साल की शुरुआत में जेएफएल, जो फास्ट-फूड चेन डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स का संचालन करती है, ने खेत्रपाल को सीईओ और एमडी के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की. जो 5 सितंबर 2022 से 5 साल की अवधि के लिए प्रभावी है.


  • 09:16 (IST) 06 Sep 2022
    Delhivery News

    एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 1 सितंबर को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में 1.07 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर हासिल किए. इससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 5 फीसदी हो गई, जो पहले 4.98 फीसदी थी.


  • 09:15 (IST) 06 Sep 2022
    DCW News

    कंपनी ने 900 NCDs (35,000 एनसीडी में से) के शुरुआती पार्शियल रीडेम्‍पशन के लिए भुगतान किया है, जिनमें से प्रत्येक का अंकित मूल्य 1 लाख रुपये है.


  • 09:15 (IST) 06 Sep 2022
    Dixon Technologies

    कंपनी स्मार्ट टीवी के लिए प्रिस्क्रिप्शन मैन्युफैक्चरिंग सर्विस से मूल डिवाइस निर्माता (ODM) की ओर बढ़ रही है, जिसके पास Google से Google TV और Android TV के लिए सब-लाइसेंसिंग अधिकार हैं.


  • 09:15 (IST) 06 Sep 2022
    DreamFolks Services

    ड्रीमफॉल्‍क सर्विसेज का शेयर 6 सितंबर यानी आज शेयर बाजार में लिस्‍ट होगा. कंपनी ने आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 326 रुपये प्रति शेयर तय किया है. जबकि ग्रे मार्केट में यह 30 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.


  • 09:14 (IST) 06 Sep 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 95 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 89 डॉलर प्रति डॉलर पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.22 फीसदी पर है.


  • 09:14 (IST) 06 Sep 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX NIFTY में 0;10 फीसदी की तेजी है तो निक्‍केई 225 और स्‍ट्रेट टाइम्‍स फ्लैट नजर आ रहे हैं. हैंगसेंग में 0.42 फीसदी की कमजोरी है. ताइवान वेटेड, कोस्‍पी और शंघाई कंपोजिट हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.


  • 09:13 (IST) 06 Sep 2022
    स्‍टॉक फ्यूचर्स में बढ़त

    स्‍टॉक फ्यूचर्स में बढ़त देखने को मिली है. इसके पहले अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. Dow Jones में 338 अंकों की गिरावट रही और यह 31,318.44 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 1.1 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,924.26 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि नैस्‍डेक में 1.3 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,630.86 के लेवल पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo