/financial-express-hindi/media/post_banners/zOiQIDg90HxGOdggwDvv.jpg)
Stock Market: RBI पॉलिसी और कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी दबाव देखने को मिला है.
Stock Market Update Today: RBI पॉलिसी और कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी 18550 के करीब आ गया है. जबकि सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है. आज के कारोबार में आईटी शेयरों में बिकवाली रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूट गया है. ऑटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं. बैंक और फार्मा भी लाल निशान में बंद हुए हैं. एफएमसीजी और पीएसयू बैंक इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 216 अंकों की कमजोरी है और यह 62,410.68 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 82 अंक टूटकर 18561 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में कमजोरी नजर आई है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HUL, LT, AXISBANK, ITC, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, BAJAJFINSV, INDUSINDBK, TATASTEEL, RIL, HCLTECH, WIPRO शामिल हैं.
- 15:12 (IST) 07 Dec 2022Dharmaj Crop Guard की कल लिस्टिंग
एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard) का शेयर 8 दिसंबर को स्टॉक मार्केट में एंट्री को तैयार है. कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. यह ओवरआज 35.5 गुना के करीब सब्सक्राइब हुआ है. बंपर सब्सक्रिप्शन के बाद शेयर को लेकर ग्रे मार्केट में भी क्रेज दिख रहा है.
- 14:52 (IST) 07 Dec 2022NHPC नियुक्ति
सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी के निदेशक मंडल में मोहम्मद अफजल को सरकार की तरफ से नामित निदेशक नियुक्त किया गया है. एनएचपीसी ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने 6 दिसंबर, 2022 को पारित प्रस्ताव के जरिए मोहम्मद अफजल को 6 दिसंबर से सरकार द्वारा नामित निदेशक नियुक्त किया है.
- 14:50 (IST) 07 Dec 2022UPI पेमेंट सिस्टम में जुड़ेगी नई सुविधा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट सेवाओं को और बेहतर करने के लिए 'सिंगल ब्लॉक' और 'मल्टीपल डेबिट' सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है. UPI की नई सुविधा के तहत ग्राहक किसी मर्चेंट के लिए अपने बैंक खाते में एक फिक्स अमाउंट ब्लॉक करा सकता है.
- 14:09 (IST) 07 Dec 2022नोटबंदी के फैसले से संबंधित रिकॉर्ड
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को बुधवार को निर्देश दिया कि वे सरकार के 2016 में 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट को बंद करने के फैसले से संबंधित प्रासंगिक रिकॉर्ड पेश करें.
- 14:08 (IST) 07 Dec 2022रुपये में उतार-चढ़ाव कम
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि डॉलर में मजबूती के बीच अन्य देशों की मुद्राओं की तुलना में रुपये का उतार-चढ़ाव कम रहा है. इसके साथ ही उन्होंने देश के विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति को संतोषजनक बताया है. वास्तविक आधार पर देखा जाए, तो चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में रुपया 3.2 फीसदी मजबूत हुआ है.
- 11:16 (IST) 07 Dec 2022भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि ग्रोथ रेट के अनुमान में कमी के बावूजद भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच इसे उम्मीद की किरण के रूप में देखा जा रहा है.
- 11:13 (IST) 07 Dec 2022FY23: रिटेल महंगाई दर का अनुमान
RBI ने FY23 में रिटेल महंगाई दर का अनुमान 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा है. आरबीआई गवर्नर का कहना है कि महंगाई दर अभी ऊंची बनी हुई है. इसके 6 फीसदी से नीचे आने पर 4 फीसदी के लक्ष्य पर फोकस होगा. FY24 में रिटेल महंगाई दर 5.4 फीसदी रहने का अनुमान है.
- 11:12 (IST) 07 Dec 2022FY23: GDP ग्रोथ रेट 6.8% रहने का अनुमान
RBI का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 में GDP ग्रोथ रेट 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है. पहले वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ अनुमान 7 फीसदी था. अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में GDP ग्रोथ रेट 4.4 फीसदी रह सकता है. जबकि जनवरी से मार्च तिमाही में GDP ग्रोथ रेट 4.2 फीसदी रह सकता है. सेंट्रल बैंक के अनुसार सितंबर तिमाही के लिए GDP के आंकड़े अनुमान के मुताबिक रहे हैं.
- 11:12 (IST) 07 Dec 2022RBI ने रेपो रेट बढ़ाया
रिजर्व बैंक ने इस साल मई से अबतक पांचवीं बार ब्याज दरों में इजाफा किया है. RBI ने ब्याज दरों में आज यानी 7 दिसंबर को फिर बढ़ोतरी कर दी है. RBI ने रेपो रेट में 35 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया, जिससे यह 5.40 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी हो गया है. इसके पहले 30 सितंबर को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट, अगस्त 2002 में 50 बेसिस प्वॉइंट, जून में 50 बेसिस प्वॉइंट और मई में 40 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा हुआ था.
- 09:17 (IST) 07 Dec 2022Bikaji Foods International
एथनिक स्नैक्स कंपनी के कंसो मुनाफे में सालाना आधार पर 43.5% की ग्रोथ रही और यह 40.92 करोड़ रुपये रहा. रेवेन्यू 32% बढ़कर 577 करोड़ रुपये हो गया. इसी अवधि में EBITDA मार्जिन 10.4% से बढ़कर 11.1% हो गया.
- 09:17 (IST) 07 Dec 2022HDFC AMC News
यूके-हेडक्वार्टर वाली निवेश फर्म और प्रमोटर abrdn इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट बुधवार को ब्लॉक डील के जरिए म्यूचुअल फंड प्लेयर में अपनी पूरी 10.21% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है.
- 09:17 (IST) 07 Dec 2022IDBI Bank News
IDBI Bank ने अपने प्राथमिक डीलर व्यवसाय को जारी रखेगा भले ही कोई विदेशी बैंक निजी क्षेत्र के बैंक में बहुमत हिस्सेदारी और प्रबंधन नियंत्रण हासिल कर ले. प्राथमिक डीलर गतिविधि के हिस्से के रूप में, आईडीबीआई बैंक टी-बिल सहित जी-सेक के संबंध में बाजार बनाने की गतिविधियों में शामिल है.
- 09:16 (IST) 07 Dec 2022Jammu & Kashmir Bank News
Jammu & Kashmir Bank ने स्मार्ट फाइनेंस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने ग्राहकों के लिए कार लोन सुविधा को आसान बनाने के लिए मारुति सुजुकी इंडिया के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की.
- 09:16 (IST) 07 Dec 2022Vedanta News
अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली खनन कंपनी Vedanta ने कहा कि वह डिबेंचर के जरिए 500 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर रही है. ऑयल-टु-मेटल ग्रुप एक या अधिक किस्तों में राशि बढ़ाएगा.
- 09:16 (IST) 07 Dec 2022NDTV News
विकास इंडिया EIF I फंड ने खुले बाजार के लेन-देन के माध्यम से NDTV में हिस्सेदारी कम किया. इसने 375.39 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 4.71 लाख शेयर (0.7% हिस्सेदारी) बेचे.
- 09:15 (IST) 07 Dec 2022Jindal Stainless News
क्वांट म्यूचुअल फंड ने खुले बाजार में लेन-देन के जरिए कंपनी में आधा फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. क्वांट म्युचुअल फंड ने अपने स्मॉल कैप फंड के जरिए 182.97 रुपए प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कंपनी के 26.3 लाख शेयर हासिल किए.
- 09:15 (IST) 07 Dec 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में तेज गिरावट आई है. क्रूड 80 डॉलर के नीचे 79 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.551 फीसदी पर है.
- 09:15 (IST) 07 Dec 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.07 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.46 फीसदी गिरावट दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.25 फीसदी और हैंगसेंग में 0.06 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.46 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी में भी 0.34 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.52 फीसदी कमजोरी दिख रही है.
- 09:14 (IST) 07 Dec 2022अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली थी. मंगलवार को S&P 500 इंडेक्स में 1.44 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,941.26 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq Composite में 2 फीसदी गिरावट रही और यह 11,014.89 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones में 351 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,596.34 के लेवल पर बंद हुआ.