/financial-express-hindi/media/post_banners/gcMhLbX8Jy3np1lI9qL1.jpg)
बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. (Image: pixabay)आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. जबकि बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी लगातार तीसरे दिन बढ़त रही.
Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 450 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी 16100 के पार निकलने में कामयाब रहा है. आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक और आटो इंडेक्स करीब 1.75 फीसदी और 1.35 फीसदी मजबूत हुए हैं, जबकि फाइनेंशियल इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूती है. मेटल इंडेक्स 3.5 फीसदी चढ़ा है. फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए तो एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 427 अंकों की तेजी रही है और 54,178 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 143 अंक बढ़कर 16133 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर आज हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, TATASTEEL, LT, INDUSINDBK, M&M, ICICIBANK और KOTAKBANK शामिल हैं.
- 14:44 (IST) 07 Jul 2022सोना 1750 डॉलर के नीचे
सोना इंटरनेशनल मार्केट में 1750 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है. एमसीएैक्स पर भी सोना 51000 रुपये के नीचे चला गया है. ग्लोबल मंदी के डर से सोने की डिमांड घटी है, जिससे कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है. वहीं डॉलर इंडेक्स भी 22 साल में सबसे मजबूत हुआ है, जिससे सोने पर दबाव बढ़ा है.
- 14:42 (IST) 07 Jul 2022क्रूड 101 डॉलर के पार
कल की गिरावट के बाद फिर क्रूड में तेजी देखने को मिली है और यह 100 डॉलर का पार कर 101 डॉलर प्रति बैरल पर पहुं गया. बुधवार को क्रूड 100 डॉलर के नीचे आ गया था. मंदी की आशंका के चलते क्रूड की मांग घटने का अनुमान है, जिसके चलते इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. इस साल क्रूड 139 डॉलर प्रति बैरल तक महंगा हुआ था.
- 12:09 (IST) 07 Jul 2022NBFC सेक्टर से बेहतर उम्मीद
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि 1QFY23 के दौरान बैंकिंग सेक्टर के PAT में सालाना आधार पर 26 फीसदी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. जबकि PPOP में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. प्राइवेट/PSU बैंक के PAT में सालाना आधार पर 40 फीसदी और 6 फीसदी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. येस सिक्योरिटीज के मुताबिक NBFC कंपनियां जून तिमाही में लीड कर सकती हैं.
- 12:08 (IST) 07 Jul 2022कंपनियों की कमाई बढ़ने का अनुमान
अप्रैल से जून 2022 के दौरान कंपनियां अब अपने नतीजे जारी करने जा रही हैं. मार्च तिमाही में अर्निंग सुधरने के संकेत मिल रहे थे, लेकिन दुनियाभर में कई दशक के टॉप पर पहुंच चुकी महंगाई ने अर्निंग आउटलुक कमजोर किया है. ब्रोकरेज हाउस या एक्सपर्ट का भी मानना है कि तिमाही बेसिस पर कंपनियों की ग्रोथ सुस्त रह सकती है, हालांकि सालाना आधार पर लो बेस के चलते टॉपलाइन ग्रोथ में उछाल देखने को मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज के मुताबिक Q1FY23 में ओवरआल टॉपलाइन ग्रोथ सालाना आधार पर 36 फीसदी रहने का अनुमान है.
- 09:48 (IST) 07 Jul 2022Titan Company में जोरदार तेजी
टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर 8 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 2172 रुपये पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को यह 2014 रुपये पर बंद हुआ था. असल में Titan Company ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए अपने डाटा जारी किए हैं, जो बेहद दमदार रहे हैं.
- 08:39 (IST) 07 Jul 2022Titan Company Q1FY23 Updates
टाटा ग्रुप की Titan Company ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी बिक्री सालाना आधार पर लगभग 3 गुना बढ़ गई है. पिछले साल कोविड-19 प्रभावित तिमाही के लो बेस के चलते ऐसी मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी का नेटवर्क विस्तार और कैंपेन में पूरे Q1FY23 में अच्छी तरह से प्रगति देखने को मिली.
- 08:38 (IST) 07 Jul 2022Dr Reddy's News
Dr Reddy's के चेयरमैन के सतीश रेड्डी और को चेयरमैनसह-अध्यक्ष व मैनेजिंग डायरेक्टर जीवी प्रसाद के अनुसार कंपनी का लक्ष्य अपने सस्टेनेबिलिटी गोल के रूप में 2030 तक 150 करोड़ रोगियों तक अपनी पहुंच यानी मौजूदा पहुंच से 3 गुना करना है.
- 08:38 (IST) 07 Jul 2022Equitas Small Finance Bank News
Q1FY23 के दौरान Equitas Small Finance Bank के ग्रॉस एडवांस में सालाना आधार पर 22 फीसदी ग्रोथ रही और यह 21,699 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही आधार पर इसमें 5 फीसदी ग्रोथ रही. जबकि इस दौरान डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 19 फीसदी और तिमाही आधार पर 8 फीसदी रही और यह 20,386 करोड़ रुपये हो गया.
- 08:37 (IST) 07 Jul 2022Canara Bank News
Canara Bank ने गुरुवार से प्रभावी रूप से फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट मार्जिनल कास्ट में 10 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की है. बेंचमार्क एक साल का MCLR को बढ़ाकर 7.50 फीसदी कर दिया गया है, जो आज से लागू होगा.
- 08:37 (IST) 07 Jul 2022FII और DII डाटा
बुधवार यानी 6 जुलाई को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 330.13 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 1464.33 करोड़ का निवेश किया.
- 08:00 (IST) 07 Jul 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. क्रूड 100 डॉलर के नीचे 99 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 97 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.915 फीसदी पर है.
- 08:00 (IST) 07 Jul 2022US Fed News
यूएस फेडरल रिजर्व ने अपने मिनट में इस बात को दोहराया कि सेंट्रल बेंक मंहगाई को कंट्रोल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं इस बात के संकेत मिले हैं कि 26 और 27 जुलाई की बैठक के बाद ब्याज दरों में 50 या 75 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा हो सकता है.
- 08:00 (IST) 07 Jul 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.41 फीसदी और निक्केई 225 में 0.70 फीसदी की बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 1.32 फीसदी गिरावट दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.09 फीसदी तेजी है तो कोस्पी भी 1.46 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.37 फीसदी गिरावट है.
- 08:00 (IST) 07 Jul 2022अमेरिकी बाजारों में रही तेजी
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी लगातार तीसरे दिन बढ़त रही. बुधवार को Dow Jones में 69.86 अंकों की तेजी रही और यह 31,037.68 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.36 फीसदी तेजी रही और यह 3,845.08 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.35 फीसदी बढ़त देखने को मिली और यह 11,361.85 के लेवल पर बंद हुआ.