/financial-express-hindi/media/post_banners/Fv0ckbQLN31LLHg5m66o.jpg)
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी रही. सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ. जबकि निफ्टी 17500 के पार निकल गया. कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी रही है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स करीब 1 फीसदी मजबूत हुए हैं. आटो इंडेक्स भी 1 फीसदी मजबूत हुआ. आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 465 अंकों की बढ़त है और यह 58,853.07 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 128 अंक बढ़कर 17525 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रुख है. सेंसेक्स 30 के 19 शेयर हरे निशान में तो 13 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, BAJAJFINSV, HDFCBANK और AXISBANK हैं. तो टॉप लूजर्स में SBIN और ULTRACEMCO शामिल हैं.
- 12:59 (IST) 08 Aug 2022मुकेश अंबानी ने नहीं लिया वेतन
अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ने लगातार दूसरे साल अपनी प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से कोई वेतन नहीं लिया. अंबानी ने कोरोना वायरस महामारी के चलते व्यापार और अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के कारण स्वेच्छा से अपना पारिश्रमिक छोड़ दिया था. आरआईएल ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अंबानी का पारिश्रमिक शून्य था.
- 12:58 (IST) 08 Aug 2022Titan में तेजी
जून तिमाही के नतीजों के बाद मल्टीबैगर स्टॉक Titan Company में तेजी देखने को मिली है. आज शेयर शुक्रवार के बंद भाव 2433 रुपये की तुलना में 2475 रुपये पर पहुंच गया. निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहे इस शेयर में पिछले कुछ दिनों से तेली आ रही है. बीते 1 महीनों में यह शेयर 15 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं 1 साल में इस शेयर में अपने लो से करीब 40 फीसदी तेजी आई है.
- 12:58 (IST) 08 Aug 2022रुपया 79.46 प्रति डॉलर पर
घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे टूटकर 79.46 पर आ गया. मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से रुपये की गिरावट को थामने में कुछ मदद मिली. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.50 पर कमजोर रुख के साथ खुला था. पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 16 पैसे बढ़कर 79.24 पर बंद हुआ था.
- 10:08 (IST) 08 Aug 2022SBI बना सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर करीब 3 फीसदी की कमजोरी के साथ 515 रुपये के भाव पर आ गया और यह सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर नजर आ रहा है. असल में बैंक के तिमाही नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर सिर्फ 6 फीसदी ही बढ़ा है. अदर इनकम और आपरेटिंग प्रॉफिट अनुमान से कमजोर रहे. इसके बाद भी ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर को पॉजिटिव हैं.
- 09:05 (IST) 08 Aug 2022Petrol-Diesel Rate today
महंगे क्रूड के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता के चलते तेल कंपनियों को भारी घाटा सहना पड़ रहा है. जून तिमाही में IOC, HPCL और BPCL का कंबाइंड घाटा करीब 18480 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर आज यानी 8 अगस्त को भी राहत मिली है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है.
- 09:04 (IST) 08 Aug 2022आज Airtel, Adani Ports के नतीजे
आज यानी 8 अगस्त को Bharti Airtel और Adani Ports के जून तिमाही के नतीजे आएंगे. इनके अलावा Power Grid Corporation, NALCO, Astrazeneca Pharma, City Union Bank, Delhivery, Dhanlaxmi Bank, GNFC, JK Tyre, Vedant Fashions, Subex, Torrent Power और Whirlpool के भी तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे.
- 09:03 (IST) 08 Aug 2022SBI Q1 News
SBI का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 6.7 फीसदी बढ़कर 6,068 करोड़ रहा है. आपरेटिंग प्रॉफिट और अदर इनकम कमजोर रहने से बैंक का मुनाफा कुछ कमजोर रहा. हालांकि लोअर प्रोविजनिंग का सपोर्ट मिला. नेट इंटरेस्ट इनकम 12.87 फीसदी बढ़कर 31,196 करोड़ रहा.
- 09:03 (IST) 08 Aug 2022Titan Company News
ज्वैलरी और लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Titan का मुनाफा जून तिमाही में करीब 44 गुना बढ़कर 790 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 18 करोड़ का मुनाफरा हुआ था.
- 09:03 (IST) 08 Aug 2022BPCL Loss in Q1FY23
आयल मार्केटिंग कंपनी BPCL को जून तिमाही में 6,290.80 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3,192.58 करोड़ का मुनाफा हुआ था. इनपुट कास्ट बढ़ने से कंपनी को घाटा हुआ है. आपरेशंस से आने वाला रेवेन्यू 54 फीसदी बढ़कर 1.38 लाख करोड़ रहा है. कंपनी का GRM 27.51 डॉलर प्रति बैरल रहा है.
- 09:02 (IST) 08 Aug 2022HPCL Loss in Q1FY23
HPCL को जून तिमाही में 10,197 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,795 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 56 फीसदी बढ़कर 1.22 लाख करोड़ हो गया है.
- 09:02 (IST) 08 Aug 2022Paytm News
One 97 Communications (Paytm) को जून तिमाही में 645.4 करोड़ का घाटा हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का घाटा 381.9 करोड़ रहा था. रेवेन्यू 88.5 फीसदी बढ़कर 1,679.60 करोड़ हो गया है.
- 09:02 (IST) 08 Aug 2022Nykaa News
FSN E-Commerce Ventures का मुनाफा सालाना आधार पर 42.24 फीसदी बढ़कर 5.01 करोड़ रहा है. जबकि रेवेन्यू 1,148.4 करोड़ रुपये रहा है.
- 08:06 (IST) 08 Aug 2022Brent Crude Price
ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर के नीचे बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 95 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर है. वहीं अमेरिकी क्रूड 89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.827 फीसदी के लेवल पर है.
- 08:06 (IST) 08 Aug 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.25 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.12 फीसदी बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.68 फीसदी और हैंगसेंग में 0.77 फीसदी की कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 0.32 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी में भी 0.34 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 0.02 फीसदी की मामूली तेजी है.
- 08:06 (IST) 08 Aug 2022अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख रहा है. शुक्रवार को Dow Jones में 77 अंकों या 0.23 फीसदी की तेजी रही और यह 32,803.47 के स्तर पर बंद हुआ है. NASDAQ में 63 अंकों की कमजोरी रही और यह 12,657.55 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 7 अंकों की मामूली कमजोरी रही है और यह 4,145.19 के लेवल पर बंद हुआ. बीते हफ्ते Dow Jones में मामूली गिरावट रही, लेकिन S&P 500 में 0.4 फीसदी और Nasdaq में 2.15 फीसदी बढ़त रही.