scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 303 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 16221 पर, LT टॉप गेनर, TATASTEEL टॉप लूजर

सेंसेक्स में 303 अंकों की तेजी रही है और यह 54,481.84 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 88 अंक बढ़कर 16221 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 303 अंकों की तेजी रही है और यह 54,481.84 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 88 अंक बढ़कर 16221 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्स 303 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 16221 पर, LT टॉप गेनर, TATASTEEL टॉप लूजर

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी रही है. सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा मजबूती देखने को मिली है, जबकि निफ्टी भी 16200 के पार निकलने में कामयाब रहा है. आज बाजार में खरीदारी रही है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा मजबूती देखने को मिली. हालाकि मेटल इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ. रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ है. आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और आटो इंडेकक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 303 अंकों की तेजी रही है और यह 54,481.84 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 88 अंक बढ़कर 16221 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में LT, NTPC, ICICIBANK, AXISBANK और DRREDDY शामिल हैं. टॉप लूजर्स में TATASTEEL, MARUTI, INDUSINDBK और TCS शामिल हैं.


  • 15:26 (IST) 08 Jul 2022
    इक्विटी फंड में घटा निवेश

    बाजार की उठापठक में अब इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेशक भी कुछ सतर्क नजर आ रहे हैं. हालांकि इक्विटी म्यूचुअल फंड कटेगिरी में अभी भी जमकर निवेश हो रहा है. एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) के लेटेस्ट डाटा के अनुसार जून 2022 में इक्विटी फंड स्कीम में निवेश 16.3 फीसदी घट गया. इस दौरान इस कटेगिरी में 15,497 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला, जबकि मई में इस कटेगिरी में 18,529.43 करोड़ का इनफ्लो हुआ था. जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 15890.38 करोड़ रुपये रहा था.


  • 14:28 (IST) 08 Jul 2022
    मेटल शेयरों में बिकवाली

    आज के कारोबार में मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज मेटल इंडेक्स निफ्टी पर 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है. NMDC, HINDCOPPER, JSWSTEEL, HINDALCO, SAIL, WELCORP और TATASTEEL में 1 फीसदी से 2 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है.


  • 14:26 (IST) 08 Jul 2022
    Kalyan Jewellers पर ब्रोकरेज

    ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम की रिपोर्ट के मुताबिक Kalyan Jewellers के लिए जून तिमाही बेहतर साबित हो सकती है. Q1FY23 में कंपनी का कंसो रेवेन्यू 105 फीसदी बढ़ सकता है. इंडिया बिजनेस में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 115 फीसदी बढ़ने को अनुमान है. मार्जिन के मोर्चे पर सुधार होने की उम्मीद है. मिडिल ईस्ट की बात करें तो रीजन से आने वाले आपरेटिंग रेवेन्यू में सालाना आधार पर 65 फीसदी ग्रोथ दिख सकती है. ब्रोकरेज ने शेयर में 101 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.


  • 12:08 (IST) 08 Jul 2022
    BFSI Q1FY23 Preview

    ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट का भी कहना है कि कोविड 19 से उबरकर अब बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सेक्टर का बिजनेस पटरी पर आ रहा है. क्रेडिट कास्ट पर कंट्रोल हुआ है, एसेट क्वालिटी बेहतर हो रही है. बैंक के लोन, डिपॉजिट और एडवांस में ग्रोथ नजर आ रही है. जून तिमाही में बैंकों का मुनाफा सालाना आधार पर 40 फीसदी तक बढ़ सगता है. FY23/FY24 में लोन ग्रोथ 12%/13.5% YoY रहने का अनुमान है. ओवरआल प्राइवेट और पीएसयू बैंकों की अर्निंग ग्रोथ सालाना आधार पर 29 फीसदी और 26 फीसदी रह सकती है.


  • 10:33 (IST) 08 Jul 2022
    10% से ज्यादा बढ़ सकता है TCS का मुनाफा,

    IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) आज वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही यानी जून तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी करने जा रही है. बाजार की नजरें आज मार्केट कैप के लिहाज से आरआईएल के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी TCS के तिमाही नतीजों पर रहेगी. ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट मान रहे हैं कि कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 3 फीसदी से 5 फीसदी के दायरे में रह सकता है. जबकि मुनाफे में ग्रोथ डबल डिजिट में देखने को मिल सकता है.


  • 08:42 (IST) 08 Jul 2022
    TCS Q1FY23 Today

    IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS आज जून तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रही है. कंपनी के तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 4-5 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है. कंपनी को मार्च तिमाही के दौरान 50,591 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था, जबकि मुनाफा 9926 करोड़ रुपये रहा था.


  • 08:41 (IST) 08 Jul 2022
    Vedanta News

    Vedanta ने कहा है कि वह 564.67 करोड़ रुपये में कर्ज में डूबी एथेना छत्तीसगढ़ पावर लिमिटेड का अधिग्रहण करेगी. कंपनी के लिए लिक्विडेशन की प्रक्रिया पिछले साल मार्च में शुरू की गई थी.


  • 08:41 (IST) 08 Jul 2022
    Tata Motors, JLR News

    जगुआर लैंड रोवर ने जून 2022 को समाप्त तीन महीने की अवधि के लिए 78,825 यूनिट्स सेल्स की है. यह पिछली तिमाही की तुलना में 37 फीसदी कम और तिमाही आधार पर फ्लैट ग्रोथ है. 2 लाख यूनिट्स की रिकॉर्ड ऑर्डर बुक के बावजूद, ग्लोबली चिप की कमी के कारण बिक्री में रुकावट आई.


  • 08:41 (IST) 08 Jul 2022
    Tata Power News

    Tata Power ने अगले 5 साल में रीन्यूएबल एनर्जी में 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की घोषणा की है. चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य इसी अवधि के दौरान 30 गीगावॉट की बिजली उत्पादन क्षमता है, जिसमें से आधे से अधिक क्लीन एनर्जी सोर्सेज से आते हैं.


  • 08:40 (IST) 08 Jul 2022
    FII और DII डाटा

    गुरूवार यानी 7 जुलाई 2022 के कारोबार में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार से 925.22 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 980.59 करोड़ के इक्विटी खरीदे.


  • 08:10 (IST) 08 Jul 2022
    Brent Crude Prices

    क्रूड की कीमतें फिर 100 डॉलर के पार चली गई हैं. ब्रेंट क्रूड 103 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 102 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.996 फीसदी के लेवल पर है.


  • 08:10 (IST) 08 Jul 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.74 फीसदी और निक्केई 225 में 1.46 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.90 फीसदी की गिरावट है तो हेंगसेंग में 0.48 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. ताइवान वेटेड में 1.20 फीसदी और कोस्पी में 1.22 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट भी 0.18 फीसदी बढ़ा है.


  • 08:10 (IST) 08 Jul 2022
    अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी

    गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में भी शानदार तेजी देखने को मिली है. गुरूवार को Dow Jones में 346.87 अंकों की बढ़त रही और यह 31,384.55 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.50 फीसदी तेजी रही और यह 3,902.62 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 2.28 फीसदी बढ़त रही और यह 11,621.35 के लेवल पर बंद हुआ. आज बाजार की नजर जॉब डाटा पर रहेगी, जिससे इकोनॉमी के ​भी दिशा का पता चलेगा.


Covid 19 Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex