scorecardresearch

Stock Market: बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 215 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16356 पर, टॉप लूजर्स में RIL-Airtel

सेंसेक्स में 215 अंकों की गिरावट रही और यह 54,892.49 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 60 अंक टूटकर 16356 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 215 अंकों की गिरावट रही और यह 54,892.49 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 60 अंक टूटकर 16356 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 215 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16356 पर, टॉप लूजर्स में RIL-Airtel

RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी के ब्याज दरों पर निर्णय के बाद बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. (Image: pixabay)

Stock Market Update Today: RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी के ब्याज दरों पर निर्णय के बाद बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है. जबकि निफ्टी 16350 के करीब बंद हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी के बाद बिकवाली आ गई. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. आटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. जबकि एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ. फिलहाल सेंसेक्स में 215 अंकों की गिरावट रही और यह 54,892.49 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 60 अंक टूटकर 16356 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में भी मिक्स्ड रिएक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 13 शेयर हरे निशान में और 17 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, ITC, RELIANCE, ASIANPAINT, AXISBANK, INDUSINDBK और ICICIBANK शामिल हैं.


  • 14:49 (IST) 08 Jun 2022
    LIC का शेयर 740 रु से भी नीचे

    LIC के शेयर में लिस्टिंग के बाद से ही गिरावट बनी हुई है और यह आए दिन रिकॉर्ड लो बना रहा है. आज यानी 9 जून को शेयर 740 रुपये से भी नीचे आ गया और 738 का रिकॉर्ड लो बनाया है. इसके पहले मंगलवार को शेयर 752 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर अब अपने इश्यू प्राइस यानी आईपीओ के भाव से 22 फीसदी कमजोर होकर ट्रेड कर रहा है.


  • 12:52 (IST) 08 Jun 2022
    रेट हाइक बाजार के लिए पॉजिटिव!

    Geojit Financial Services के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट, वीके विजयकुमार का कहना है कि RBI का वित्त वर्ष 2023 में GDP ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी और महंगाई 6.7 फीसदी रहने का अनुमान है. ऐसे में यह रियलिस्टिक मॉनेटरी पॉलिसी है. हायर इनफ्लेशन प्रोजेक्शन से साफ है कि सेंट्रल बैंक इसके गंभीरता को पहचान कर चल रहा है. महंगाई को सटेबल करने के लिए रेपो रेट में 50 अंकों का इजाफा हुआ है. वहीं गवर्नर का यह संकेत कि अर्थव्यवस्था लचीला बनी हुई है और रिकवरी में मोमेंटम बना हुआ है, बाजार के लिए पॉजिटिव है. वहीं CRR में बढ़ोतरी नहीं हुई है. रेट हाइक के बाद बॉन्ड यील्ड में तेजी के साथ ही बॉन्ड मार्केट में पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिला.


  • 12:52 (IST) 08 Jun 2022
    बैंकिंग सेक्टर में मजबूती

    Tradingo के फाउंडर पार्थ न्याती का कहना है कि RBI द्वारा रेट हाइक सरप्राइज करने वाला निर्णय नहीं है. यह डर था कि रेपो रेट 75 बेसिस प्वॉइंट बढ़ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. CRR में बदलाव नहीं हुआ है. रेट हाइक के बाद बैंकिंग सेक्टर में मजबूती दिखी है. ओवरआल पॉलिसी बाजार के लिए पॉजिटिव है. अब बाजार की नजर US CPI डाटा और अगले हफ्ते FOMC मीटिंग पर रहेगा.


  • 12:31 (IST) 08 Jun 2022
    FY23 में रिटेल इनफ्लेशन 7.5% संभव

    आरबीआई गवर्नर का कहना है कि महंगाई का जोखिम अब भी कायम है. FY23 में रिटेल इनफ्लेशन 7.5 फीसदी रह सकता है. FY23 के Q2 में महंगाई दर 7.4 फीसदी, Q3 में 6.2 फीसदी और Q4 में 5.8 फीसदी संभव है. उन्होंने बताया कि मॉनसून के सामान्य रहने पर महंगाई का यह अनुमान लगाया गया है.


  • 12:31 (IST) 08 Jun 2022
    FY23 में GDP ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान

    FY23 के लिए रियल GDP ग्रोथ 7.2 फीसदी पर रहने का अनुमान बरकरार है. FY23 के Q1 में GDP ग्रोथ 16.2 फीसदी, Q2 में 6.2 फीसदी, Q3 में 4.1 फीसदी और Q4 में GDP ग्रोथ 4 फीसदी संभव है. जबकि FY23 में महंगाई दर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान है.


  • 12:30 (IST) 08 Jun 2022
    महंगाई से अर्थव्यवस्था पर असर

    शक्तिकांता दास ने कहा कि महंगाईई टॉलरेंस लेवल से बहुत ज्यादा बढ़ गई है. उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं में रिकवरी की प्रक्रिया भी इसके चलते प्रभावित हो रही है. लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था लचीली बनी हुई है. हमने असाधारण अकोमोडेशन को धीरे-धीरे वापस लेना शुरू कर दिया है. देश की अर्थव्यवस्था पर जियो पॉलिटिकल टेंशन के प्रभाव को कम करने के लिए आरबीआई एक्टिव और निर्णायक बना रहेगा.


  • 10:20 (IST) 08 Jun 2022
    RBI Rate Hike

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज 10 फरवरी 2022 को अपनी नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है. सेंट्रल बैंक ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा कर दिया है. अब रेपो रेट बढ़कर 4.90 फीसदी हो गया है. रेपो रेट में पिछले महीने यानी मई में 40 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया गया था, जिसके बाद यह 4.40 फीसदी हो गया था.


  • 09:16 (IST) 08 Jun 2022
    RBI MPC Decision

    आने वाले दिनों में बैंक से होम लोन, ऑटो लोन या पर्सनल लोन लेना महंगा हो सकता है. आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकता है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली 6 सदस्यीय मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की 3 दिनों की मीटिंग 6 जून का शुरू हुई थी और आज कमिटी अपना निर्णय देगी. एक्सपर्ट के मुताबिक मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो दर (Repo rate) में 0.40 फीसदी से 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है.


  • 08:50 (IST) 08 Jun 2022
    PB Fintech

    आनलाइन इंश्योरेंस और लेंडिंग प्लेटफॉर्म Policybazaar के सह-संस्थापक और सीईओ यशीश दहिया ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए कंपनी के लगभग 38 लाख शेयरों को 230 करोड़ रुपये में बेच दिया. NSE पर बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार, दहिया ने कुल 37,69,471 शेयर 610.24 रुपये के औसत मूल्य पर बेचे, जिससे लेनदेन का आकार 230 करोड़ रुपये हो गया.


  • 08:50 (IST) 08 Jun 2022
    Rate Sensitive stocks

    आज की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ब्याज दरों पर अपना फैसला सुनाएगी. इससे रेट सेंसिटिव शेयरों में हलचल दिख सकती है.


  • 08:49 (IST) 08 Jun 2022
    NMDC News

    अंडरकंस्ट्रक्शन नगरनार स्टील प्लांट (NSP) को अलग करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए NMDC के शेयरधारकों और क्रेडिटर्स की बैठक 28 जून 2022 तक स्थगित कर दी गई है. स्टील मिनिस्ट्री को बैठक बुलानी थी.


  • 08:49 (IST) 08 Jun 2022
    Wockhardt News

    फार्मा कंपनी Wockhardt ने दीपक मदनानी को तत्काल प्रभाव से 7 जून को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है. कंपनी ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि प्रमोद गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों से वह मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में काम जारी नहीं रख पाएंगे.


  • 08:49 (IST) 08 Jun 2022
    Indian Hotels Company News

    टाटा ग्रुप की होटल कंपनी Indian Hotels ने जम्मू, जम्मू और कश्मीर में 88 कमरों वाले विवांता होटल पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है. होटल को नवीनीकरण के बाद विवांता ब्रॉन्ड में अपग्रेड किया जाएगा.


  • 08:48 (IST) 08 Jun 2022
    FII और DII डाटा

    सोमवार यानी 7 जून के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 2294 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1311.14 करोड़ रुपये का निवेश किया.


  • 08:44 (IST) 08 Jun 2022
    Crude Price Today

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी आई है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 121 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 120 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.988 फीसदी के लेवल पर है.


  • 08:44 (IST) 08 Jun 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी नजर आ रही है. SGX Nifty में 0.50 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 भी 0.97 फीसदी मजबूत हुआ है. हालांकि स्ट्रेट टाइम्स में 0.25 फीसदी गिरावट है. हैंगसेंग में 1.65 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.98 फीसदी और कोस्पी में 0.45 फीसदी की बढ़त है. वहीं शंघाई कंपोजिट भी 0.50 फीसदी की तेजी दिखा रहा है.


  • 08:43 (IST) 08 Jun 2022
    अमेरिकी बाजारों में तेजी

    मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली. Dow Jones में 264 अंकों यानी 0.8 फीसदी की बढ़त रही और यह 33,180 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.95 फीसदी तेजी रही और यह 4160.68 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि Nasdaq इंडेक्स 0.94 फीसदी मजबूत होकर 12,175.23 के स्तर पर बंद हुआ.


  • Advertisment
    Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices