/financial-express-hindi/media/post_banners/pIY5cJCvowf0YHxv3B0M.jpg)
Stock Market: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है. वहीं निफ्टी भी 18500 के नीचे आकर बंद हुआ है. आज बाजार मुनाफा वसूली देखने को मिली है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुा है. मेटल और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. बैंक, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 389 अंकों की कमजोरी रही है और यह 62,181.67 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 113 अंक टूटक्र 18497 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, TITAN, ITC, DRREDDY, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, TECHM, Infosys, Wipro, TCS, RIL शामिल हैं.
- 15:01 (IST) 09 Dec 2022ऑटो सेक्टर में जोरदार डिमांड
देश में वाहनों की रिटेल बिक्री में नवंबर माह में जोरदार उछाल आया है. वहीं पैसेंजर व्हीकल्स, टू व्हीलर्स और कमर्शियल व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन में भी विशेष तेजी रही है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. नवंबर में वाहनों की कुल रिटेल बिक्री 23,80,465 यूनिट रही. यह नंवबर, 2021 के 18,93,647 यूनिट के आंकड़े से 26 फीसदी अधिक है.
- 14:30 (IST) 09 Dec 2022Snapdeal ने टाली IPO की योजना
सॉफ्टबैंक (Softbank) बैक्ड ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) ने अपने 152 मिलियन डॉलर के आईपीओ लाने की योजना को फिलहाल टाल दिया है. स्नैपडील ने शेयर बाजार में टेक कंपनियों के शेयरों के प्रति निगेटिव सेंटीमेंट देखने के बाद आईपीओ लाने के फैसले को टाल दिया है.
- 12:25 (IST) 09 Dec 2022आईटी शेयरों में भारी बिकवाली
- 12:23 (IST) 09 Dec 2022शेयर बाजार में बिकवाली
शेयर बाजार में बिकवाली आ गई है. सेंसेक्स 200 अंक टूट गया है, निफ्टी भी कमजोर होकर 18550 के करीब आ गया है. Titan आज टॉप गेनर दिख रहा है. जबकि HCL टॉप लूजर.
- 11:02 (IST) 09 Dec 2022आने वाले हैं ये 3 IPO
अगर आप आईपीओ मार्केट में अबतक कमाई करने से चूक गए हैं तो टेंशन न लें. अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में जोरदार हलचल रहने वाली है. अगले हफ्ते करीब 1800 करोड़ रुपये वैल्यू के 3 इश्यू खुलने जा रहे हैं. इनमें 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पैसा लगाया जा सकता है. जिन 3 कंपनियों के आर्अपीओ अगले हफ्ते आ रहे हैं, उनमें Sula Vineyards, Abans Holdings और Landmark Cars शामिल हैं.
- 11:02 (IST) 09 Dec 2022Paytm Stock Price
आज के कारोबार में डिजिटल पेंमेंट सर्विसेज कंपनी Paytm के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर 7 फीसदी की मजबूती के साथ 544 रुपये के भाव पर पहुंच गया. गुरूवार को शेयर 508 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि अगले हफ्ते बोर्ड की होने वाली बैठक में शेयर बायबैक पर फैसला लिया ला सकता है. फिलहाल इस खबर से आज सेंटीमेंट में कुछ सुधार हुआ है.
- 08:34 (IST) 09 Dec 2022Max Financial Services News
कंपनी ने मित्सुई सुमितोमो इंश्योरेंस कंपनी, जापान से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में शेष 5.17 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इस सौदे के बाद मैक्स लाइफ में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 87 फीसदी हो गई.
- 08:34 (IST) 09 Dec 2022Sun Pharmaceutical News
हलोल सुविधा के लिए आयात अलर्ट के बाद कंपनी ने अपने स्पष्टीकरण नोट में कहा है कि वह मौजूदा वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू गाइडेंस में संशोधन नहीं कर रही है. और स्पेशल रेवेन्यू पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हलोल से अमेरिकी आपूर्ति ने FY22 के लिए रेवेन्यू का लगभग 3 प्रतिशत योगदान दिया, जिसमें छूट वाले प्रोडक्ट की बिक्री भी शामिल है.
- 08:33 (IST) 09 Dec 2022Lupin News
फार्मा प्रमुख ने Spiro Gavaris को US जेनरिक व्यवसाय का प्रेसिडेंट नियुक्त किया है. उन्होंने हाल ही में मॉलिनक्रोड्ट फार्मास्युटिकल्स में विशेष जेनेरिक व्यवसाय के अध्यक्ष और हिक्मा में यूएस इंजेक्टेबल्स के अध्यक्ष के रूप में काम किया है.
- 08:33 (IST) 09 Dec 2022Adani Enterprises News
कंपनी ने अडानी इंफ्रा (इंडिया) से जलोढ़ खनिज संसाधनों में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है. जलोढ़ खनिज संसाधन मिनरल और ओर एक्टिविटीज और अन्य संबद्ध गतिविधियों के खनन में लगा हुआ है.
- 08:33 (IST) 09 Dec 2022Paytm News
डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म Paytm ने कहा कि कंपनी की लिक्विडिटी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए उसका बोर्ड 13 दिसंबर को बैठक करेगा. यह उसके शेयरधारकों के लिए फायदेमंद हो सकता है. Paytm के पास 9,182 करोड़ रुपये की लिक्विडिटी है.
- 08:32 (IST) 09 Dec 2022Hindustan Unilever News
कंपनी ने न्यूट्रिशनलैब की 19.8 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए निश्चित दस्तावेजों में प्रवेश किया है. यह कंपनी द्वारा हेल्थ और वेलबेइंग कटेगिरी में प्रवेश करने के लिए एक रणनीतिक निवेश है. लेनदेन की लागत 70 करोड़ रुपये है.
- 08:32 (IST) 09 Dec 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.469 फीसदी पर है.
- 08:32 (IST) 09 Dec 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी है. SGX Nifty में 0.39 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 1.26 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.19 फीसदी और हैंगसेंग में 0.72 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.89 फीसदी और कोस्पी में 0.51 फीसदी बढ़त है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.19 फीसदी कमजोरी है.
- 08:31 (IST) 09 Dec 2022अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. गुरूवार को S&P 500 इंडेक्स में 0.75 अंकों की तेजी रही और यह 3,963.51 के लेवल पर बंद हुआ. Dow Jones में 184 अंकों की तेजी रही और यह 33,781.48 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.13 फीसदी रैली रही और यह 11,082 के लेवल पर बंद हुआ.