scorecardresearch

Closing Bell: शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स 428 अंक मजबूत, निफ्टी 16478 पर बंद, Reliance में 3% की तेजी

घरेलू बाजार की शुरूआत आज कमजोरी के साथ हुई, हालांकि बाद में बाजार ने अपनी गिरावट खत्म कर दी. सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनो इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

घरेलू बाजार की शुरूआत आज कमजोरी के साथ हुई, हालांकि बाद में बाजार ने अपनी गिरावट खत्म कर दी. सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनो इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Closing Bell: शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स 428 अंक मजबूत, निफ्टी 16478 पर बंद, Reliance में 3% की तेजी

घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. (Image: pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू बाजार की शुरूआत आज (9 जून) कमजोरी के साथ हुई, हालांकि बाद में बाजार ने अपनी गिरावट खत्म कर दी. सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनो इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इंट्राडे में 54,507.41 के लेवल तक टूटने के बाद सेंसेक्स कल के बंद भाव से 427.79 अंक बढ़कर 55,320.28 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि 16,243.85 तक कमजोर होने के बाद निफ्टी 121.85 अंक बढ़कर 16,478.10 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी के मेटल और पीएसयू बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए हैं और सभी सबसे अधिक 1.20 फीसदी की तेजी आज निफ्टी फार्मा में रही. निफ्टी बैंक 0.40 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है. सेंसेक्स पर 30 में 21 और निफ्टी पर 50 में 38 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. रिलायंस आज करीब तीन फीसदी मजबूत हुआ है.


  • 15:55 (IST) 09 Jun 2022
    सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स


  • 15:50 (IST) 09 Jun 2022
    निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स


  • 13:36 (IST) 09 Jun 2022
    टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

    सेंसेक्स 30 के 15 शेयर लाल निशान में और 15 हरे निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में DRREDDY, RELIANCE, BHARTIARTL, ITC, INFY और TCS शामिल हैं. टॉप लूजर्स में TATASTEEL, SBIN, NTPC और AXISBANK शामिल हैं.


  • 13:35 (IST) 09 Jun 2022
    मेटल शेयरों में बिकवाली

    आज के कारोबार में निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 2 फीसदी टूट गया है. बैंक, फाइनेंशियल, आटो और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जबकि आईटी, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में हैं.


  • 13:35 (IST) 09 Jun 2022
    बाजार में तेज रिकवरी

    शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनो इंडेक्स अब हरे निशान में आ गए हैं. इंट्राडे में 54,507 के लेवल तक टूटने के बाद सेंसेक्स अब 54,919.54 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 16244 तक कमजोर होने के बाद निफ्टी 16359 के लेवल पर है.


  • 10:08 (IST) 09 Jun 2022
    Coronavirus New Cases

    देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7240 नए मामले सामने आए हैं. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 32498 हो गई है. बीते 24 घटे में 3591 मरीज डिस्चार्ज किए गए. जबकि 8 लोगों की डेथ हुई है. इसके पहले 8 जून यानी बुधवार को 93 दिनों बाद देश में कोरोना वायरस के 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे.


  • 10:07 (IST) 09 Jun 2022
    LIC का शेयर आल टाइम लो पर

    LIC का शेयर आल टाइम लो पर पहुंच गया है. आज के कारोबार में शेयर ने 723 रुपये का रिकॉर्ड लो बनाया. बुधवार को शेयर 738 रुपये पर बंद हुआ था. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 949 रुपये था.


  • 08:42 (IST) 09 Jun 2022
    Wipro News

    आईटी सर्विसेज कंपनी Wipro और सर्विसनाउ ब्राजील में सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली सबसे बड़ी कंपनी पेट्रोब्रास को डिजिटल जर्नी आगे बढ़ाने में मदद करेंगी. प्रोजेक्ट का उद्देश्य इंटरनल यूजर्स के लिए सर्विस के स्तर को बढ़ाना और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉसेस को आधुनिक करके लागत कम करना है.


  • 08:42 (IST) 09 Jun 2022
    Bank of India, PNB

    सार्वजनिक क्षेत्र के Bank of India ने अपनी रेपो-बेस्ड लेंडिंग रेट (RBLR) को तत्काल प्रभाव से 7.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दिया है. PNB ने अपनी रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को रिवाइज कर 9 जून से 7.40 फीसदी कर दिया है जो पहले 6.90 फीसदी था. यह संशोधन आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी के बाद किया गया.


  • 08:41 (IST) 09 Jun 2022
    Tata Power News

    Tata Power की सब्सिडियरी टाटा पावर सोलर ने राजस्थान में ब्रुकफील्ड रिन्यूएबल इंडिया के लिए 450 मेगावाट की EPC परियोजना शुरू की है. कंपनी ने 8 लाख से अधिक मॉड्यूल स्थापित किए हैं और उन्हें रिकॉर्ड 7 महीने की समय सीमा के भीतर पूरा किया है. यह परियोजना सालाना 800GWh से अधिक स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करेगी और 600,000 टन वार्षिक CO2 उत्सर्जन से बचने में मदद करेगी.


  • 08:41 (IST) 09 Jun 2022
    IOC News

    इंडस्ट्रियल गैस में लीडिंग कंपनी एयर प्रोडक्ट्स ने कहा कि उसने Indian Oil Corporation के साथ लॉन्ग टर्म सप्लाई एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. एयर प्रोडक्ट्स बिहार में IOCL की बरौनी रिफाइनरी को हाइड्रोजन, नाइट्रोजन और भाप की आपूर्ति करने के लिए एक नया इंडस्ट्रियल गैस कॉम्पलेक्स का निर्माण, स्वामित्व और संचालन करेगी.


  • 08:41 (IST) 09 Jun 2022
    Reliance Capital News

    Reliance Capital को कर्ज दे रखे वित्तीय संस्थान कर्ज में डूबी वित्तीय सेवा कंपनी के अधिग्रहण के लिए बोली जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 10 अगस्त कर सकते हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. यह दूसरी बार होगा जब रिलायंस कैपिटल के लिए समाधान योजना जमा करने की समय सीमा बढ़ाई जाएगी. इससे पहले ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने बोली की समय सीमा को 26 मई से बढ़ाकर 20 जून कर दिया था.


  • 08:40 (IST) 09 Jun 2022
    RVNL News

    Rail Vikas Nigam (RVNL) ने किर्गिज गणराज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूशन के लिए "Kyrgyzindustry" के साथ एक समझौता किया है. विशेष रूप से कंपनी किर्गिज गणराज्य में पारस्परिक रूप से सहमत नियमों और शर्तों पर रेलवे लाइन नेटवर्क एग्जीक्यूट करने जा रही है.


  • 08:40 (IST) 09 Jun 2022
    FII और DII डाटा

    बुधवार यानी 8 जून को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 2484.25 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 1904.33 करोड़ का निवेश किया.


  • 08:38 (IST) 09 Jun 2022
    Brent Crude Prices

    क्रूड की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 124 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 122 डॉलर प्रति बैरल के पार है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिर 3 फीसदी के पार चली गई है.


  • 08:38 (IST) 09 Jun 2022
    एशियाई बाजारों में गिरावट

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.52 फीसदी गिरावट दिख रही है. निक्केई 225 में फ्लैट ट्रेडिंग है तो स्ट्रेट टाइम्स में 0.28 फीसदी और हैंगसेंग में 0.08 फीादी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.51 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी भी 0.63 फीसदी टूट गया है. शंघाई कंपोजिट में 0.19 फीसदी कमजोरी है.


  • 08:37 (IST) 09 Jun 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही कमजोरी

    बुधवार को अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद हुए. Dow Jones में 269 अंकों की कमजोरी रही और यह 32,910.90 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.08 फीसदी गिरावट रही और यह 4,115.77 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.73 फीसदी गिरावट रही और यह 12,086.27 के स्तर पर बंद हुआ. इकोनॉमिक ग्रोथ कमजोर रहने की आशंका है. वहीं महंगाई के चलते कंपनियों की अर्निंग पर असर पड़ने का डर भी सेंटीमेंट खराब कर रहा है.


Indian Rupee Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices