scorecardresearch

Stock Market: PSU बैंक शेयरों ने थामी गिरावट, सेंसेक्‍स 152 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18157 पर, ITC टॉप गेनर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 152 अंकों की गिरावट रही है और यह 61,033.55 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 46 अंक गिरकर 18157 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 152 अंकों की गिरावट रही है और यह 61,033.55 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 46 अंक गिरकर 18157 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: PSU बैंक शेयरों ने थामी गिरावट, सेंसेक्‍स 152 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18157 पर, ITC टॉप गेनर

Stock Market: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट रही है. सेंसेक्‍स 150 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ है, जबकि निफ्टी 18150 के आस पास बंद हुआ है. आज के कारोबार में पीएसयू बैंक इंडेक्‍स ने बाजार को सपोर्ट दिया. इंडेक्‍स 3 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. बैंक निफ्टी और एफएमसीजी इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं मेटल, फार्मा, रियल्‍टी और ऑटो इंडेक्‍स में करीब 1 फीसदी कमजोरी नजर आई.

फिलहाल सेंसेक्‍स में 152 अंकों की गिरावट रही है और यह 61,033.55 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 46 अंक गिरकर 18157 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ITC, DRREDDY, INDUSINDBK, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में POWERGRID, TECHM, SUNPHARMA, HUL, NTPC, M&M शामिल हैं.

Advertisment

  • 15:06 (IST) 09 Nov 2022
    Keystone Realtors: 14 नवंबर को खुलेगा आईपीओ

    ‘रुस्तमजी’ ब्रांड के तहत प्रॉपर्टी बेचने वाली मुंबई की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) का आईपीओ 14 नवंबर को खुलने जा रहा है. वाला है. निवेशक इस आईपीओ को 16 नवंबर तक सब्‍सक्राइब कर सकते हैं. Keystone Realtors ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 514-541 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की योजना 635 करोड़ रुपये जुटाने की है.


  • 12:56 (IST) 09 Nov 2022
    Archean Chemical Industries IPO GMP

    स्पेशलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Archean Chemical Industries) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज यानी 9 नवंबर को खुल गया है. इस आईपीओ को 11 नवंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ के पहले दिन ग्रे मार्केट में शेयर का भाव 70 रुपये के प्रीमियम पर दिख रहा है.


  • 12:55 (IST) 09 Nov 2022
    गोदरेज प्रॉपर्टीज को 54.96 करोड़ मुनाफा

    रियल्टी क्षेत्र की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 54 फीसदी बढ़कर 54.96 करोड़ रुपये रहा है. एक वर्ष पहले समान तिमाही में उसे 35.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कुल आय भी बढ़कर 369.20 करोड़ रुपये हो गई है जो पिछले वर्ष समान अवधि में 334.22 करोड़ रुपये थी.


  • 12:54 (IST) 09 Nov 2022
    एलन मस्क ने टेस्ला के शेयर बेचे

    टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने टेस्ला में अपने करीब चार अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं. मस्क ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के अपने 1.95 करोड़ शेयरों की बिक्री चार नवंबर से आठ नवंबर के बीच की. इससे पहले अगस्त में उन्होंने टेस्ला में अपने सात अरब डॉलर के शेयर बेचे थे. कुल मिलाकर मस्क अप्रैल से अब तक टेस्ला में अपने 19 अरब डॉलर से अधिक के शेयर बेच चुके हैं.


  • 11:12 (IST) 09 Nov 2022
    Paytm के शेयरों में आज फ्लैट ट्रेडिंग

    डिजिटल पेमेंट सर्विसेज प्‍लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) के शेयरों में आज फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. शेयर हल्‍की बढ़त के साथ 654 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जबकि सोमवार को यह 651 रुपये पर बंद हुआ था. Paytm के लिए सितंबर तिमाही घाटे वाली रही है. इस दौरान कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 472.90 करोड़ से बढ़कर 571.5 करोड़ हो गया है. हालांकि रेवेन्‍यू में 76 फीसदी का उछाल देखने को मिला.


  • 11:11 (IST) 09 Nov 2022
    Five Star Business Finance IPO Open

    गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) का इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ (IPO) आज 9 नवंबर से निवेश के लिए खुल गया है. इसे निवेशक 11 नवंबर तब सब्‍सक्राइब कर सकते हैं. इस इश्‍यू के जरिए कंपनी की योजना 1960 करोड़ जुटाने की है. वहीं इसके लिए 450 से 474 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है.


  • 09:09 (IST) 09 Nov 2022
    आज Tata Motors, Lupin के नतीजे

    आज यानी 9 नवंबर को Tata Motors के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा आज Lupin, NALCO, Balrampur Chini Mills, Barbeque-Nation, Deepak Nitrite, Engineers India, Godrej Properties, Petronet LNG, Pidilite Industries, Quess Corp, Star Health और Tracxn Technologies के भी नतीजे आएंगे.


  • 09:08 (IST) 09 Nov 2022
    Bharat Petroleum Corporation News

    Bharat Petroleum Corporation को Q2 में 304.2 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2,841 करोड़ का मुनाफा हुआ था. रेवेन्‍यू 26 फीसदी बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रहा है.


  • 09:08 (IST) 09 Nov 2022
    Paytm News

    Paytm को Q2 में 571.5 करोड़ का घाटा हुआ है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 473.5 करोड़ का घाटा हुआ था. हालांकि तिमसही बेसिस पर घाटा 645.4 करोड़ से कुछ कम हुआ है. रेवेन्‍यू 76 फीसदी बढ़कर 1914 करोड़ रहा है.


  • 09:08 (IST) 09 Nov 2022
    PB Fintech News

    PB Fintech को Q2 में 186.63 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 204.44 करोड़ का घाटा हुआ था. वहीं रेवेन्‍यू 105 फीसदी बढ़कर 574 करोड़ हो गया.


  • 09:08 (IST) 09 Nov 2022
    CEAT News

    CEAT का Q2 मुनाफा सालाना आधार पर 85 फीसदी गिरकर 6.44 करोड़ रहा है. इनपुट कास्‍ट बढ़ने से मुनाफे पर असर पड़ा. वहीं रेवेन्‍यू 18 फीसदी बढ़कर 2894 करोड़ रुपये रहा है, जबकि EBITDA करीब 8 फीसदी घटकर 203.14 करोड़ रहा.


  • 09:07 (IST) 09 Nov 2022
    Coal India News

    Coal India का Q2 मुनाफा सालाना आधार पर 106 फीसदी बढ़कर 6,044 करोड़ रहा है. वहीं रेवेन्‍यू 28 फीसदी बढ़कर 29,838 करोड़ रहा है. कोल प्रोडक्‍शन 10.6 फीसदी बढ़कर 139.2 मिलियन टन हो गया है.


  • 09:06 (IST) 09 Nov 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है. क्रूड आज इंटरनेशनल मार्केट में 95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि इस हफ्ते इसका भाव 99 डॉलर पर पहुंच गया था. अमेरिकी क्रूड 89 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 4.128 फीसदी पर है.


  • 09:06 (IST) 09 Nov 2022
    एशियाई बाजारों में बढ़त

    आज के कारोबार में ज्‍यादातर एशियाई बाजारों में बढ़त दिख रही है. SGX Nifty में 0.26 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.16 फीसदी कमजोरी. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.41 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.66 फीसदी कमजोरी. ताइवान वेटेड में 1.71 फीसदी औरी कोस्‍पी में 1.15 फीसदी मजबूती देखने को मिल रही है तो शंघाई कंपोजिट फ्लैट नजर आ रहा है.


  • 09:06 (IST) 09 Nov 2022
    यूएस मार्केट मजबूत होकर बंद

    यूएस मार्केट ल्रगातार तीसरे दिन मजबूत होकर बंद हुए हैं. मंगलवार को Dow Jones में 333.83 अंकों यानी 1.02 फीसदी की तेजी रही और यह 33,160.83 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स करीब 0.56 फीसदी बढ़कर 3,828.11 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite करीब 0.50 फीसदी बढ़कर 10,616.20 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo