scorecardresearch

Stock Market: IT शेयरों ने संभाला बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी हरे निशान में बंद, INFY-HCL टॉप गेनर्स

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 105 अंकों की तेजी रही है और यह 59,793.14 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 35 अंक बढ़कर 17833 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 105 अंकों की तेजी रही है और यह 59,793.14 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 35 अंक बढ़कर 17833 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: IT शेयरों ने संभाला बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी हरे निशान में बंद, INFY-HCL टॉप गेनर्स

Stock Market Today: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. हालांकि बाजार ने अपनी कुछ तेजी गंवा दी है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेजी रही है. सेंसेक्‍स में करीब 100 अंकों की तेजी रही तो निफ्टी भी 17800 के पार निकल गया है. इंट्राडे में सेंसेक्‍स 60 हजार का लेवल टच किया था. बाजार में आज मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. आईटी शेयरों में जोरदार तेजी रही. निफ्टी पर इंडेक्‍स 2 फीसदी मजबूत हुआ है. बैंक और ऑटो इंडेक्‍स में आधे फीसदी तेजी रही तो फाइनेंशियल इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुआ. फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए तो मेटल हरे निशान में.

फिलहाल सेंसेक्‍स में 105 अंकों की तेजी रही है और यह 59,793.14 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 35 अंक बढ़कर 17833 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रुख रहा है. सेंसेक्‍स 30 के 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए. आज के टॉप गेनर्स में TECHM, INDUSINDBK, INFY, HCLTECH, MARUTI, TCS, SBI, WIPRO शामिल हैं.

Advertisment

  • 14:43 (IST) 09 Sep 2022
    टियागो का इलेक्ट्रिक संस्करण आएगा

    घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स इस महीने के अंत में अपनी कार टियागो का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश करेगी. टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस पर कहा कि नेक्सन और टिगोर के बाद टियागो ईवी इलेक्ट्रिक श्रेणी में कंपनी का तीसरा उत्पाद होगी.


  • 14:41 (IST) 09 Sep 2022
    घटेगा चावल का उत्‍पादन

    सरकार ने शुक्रवार को कहा कि धान की बुवाई क्षेत्र में गिरावट के कारण इस साल के खरीफ सीजन के दौरान भारत के चावल उत्पादन में एक करोड़ से 1.12 करोड़ टन की गिरावट आ सकती है. इस संबंध में खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि देश में चावल का अधिशेष उत्पादन होगा.


  • 14:41 (IST) 09 Sep 2022
    म्यूचुअल फंड निवेश

    घरेलू शेयर बाजार में अस्थिर माहौल के बीच म्यूचुअल फंड में अगस्त में 6,120 करोड़ रुपये का निवेश आया है. यह आंकड़ा पिछले दस माह में सबसे कम है. हालांकि, इक्विटी म्यूचुअल फंड में सकारात्मक प्रवाह का यह लगातार 18वां महीना था लेकिन पिछले कुछ महीनों में निवेश की गति में गिरावट आई है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) द्वारा शुक्रवार को आंकड़े जारी हुए हैं.


  • 10:46 (IST) 09 Sep 2022
    सेंसेक्‍स ने फिर पार किया 60 हजार का लेवल

    आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेजी नजर आ रही है. सेंसेक्‍स में करीब 400 अंकों की तेजी है और इसने 60 हजार का लेवल टच किया है. जबकि निफ्टी भी 17900 के पार निकल गया है. बाजार में आज चौतरफा खरीदारी है.


  • 10:45 (IST) 09 Sep 2022
    Petrol and diesel price Today

    ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 90 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. अमेरिकी क्रूड भी 84 डॉलर प्रति बैरल पर है. इस साल 139 डॉलर का भाव छूने के बाद फिलहाल क्रूड में अच्‍छी खासी गिरावट आ चुकी है. लेकिन दूसरी ओर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्‍टेबल बनी हुई हैं. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है.


  • 09:12 (IST) 09 Sep 2022
    Hatsun Agro Product News

    एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 6 सितंबर को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में अतिरिक्त 15.2 लाख शेयर या 0.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही म्यूचुअल फंड हाउस ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.6 फीसदी कर ली, जो पहले 4.9 फीसदी थी.


  • 09:12 (IST) 09 Sep 2022
    Kaveri Seed Company News

    मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, और 238 प्लान एसोसिएट्स एलएलसी ने 6 सितंबर को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी में एक लाख शेयर या 0.14 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ, कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 4.96 फीसदी से बढ़कर 5.13 फीसदी हो गई.


  • 09:11 (IST) 09 Sep 2022
    PNC Infratech News

    PNC Infratech ने 1,458 करोड़ रुपये की बिड प्रोजेक्‍ट के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के साथ HAM प्रोजेक्‍ट के लिए कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं.


  • 09:11 (IST) 09 Sep 2022
    Sona BLW Precision News

    Sona BLW Precision ने कहा कि उसने 1,00,000 ईवी ट्रैक्शन मोटर्स का उत्पादन पूरा कर लिया है. कंपनी की R&D टीम ने इन मोटर्स को इन-हाउस डिजाइन और विकसित किया है.


  • 09:11 (IST) 09 Sep 2022
    Tata Power News

    टाटा ग्रुप की यूटिलिटी फर्म टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने कहा कि वह महाराष्ट्र में विराज प्रोफाइल के लिए 100 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगी.


  • 09:10 (IST) 09 Sep 2022
    Mahindra & Mahindra News

    ग्रीन मोबिलिटी पर बुलिश घरेलू ऑटो प्रमुख Mahindra & Mahindra अगले साल की शुरुआत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल - एक्सयूवी 400 ड्राइव करेगी. कंपनी ने वैश्विक स्तर पर पांच सीटों वाले मॉडल अनवील किया, जो एक बार चार्ज करने पर 456 किमी (एआरएआई प्रमाणित) की ड्राइविंग रेंज के साथ आता है. यह 8.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की गति प्राप्त कर सकता है.


  • 09:10 (IST) 09 Sep 2022
    HDFC Bank News

    HDFC Bank ने बिजनेस ग्रोथ के लिए बाॉन्‍ड से 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बैंक ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर निवेशकों को बॉन्‍ड जारी और आवंटित किए. कूपन रेट 7.84 फीसदी है.


  • 09:09 (IST) 09 Sep 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.304 फीसदी पर है.


  • 09:09 (IST) 09 Sep 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.55 फीसादी और निक्‍केई 225 में 0.55 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.82 फीसदी की तेजी है और हैंगसेंग में 2.17 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 1.20 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी में 0.33 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. शंघाई कंपाजिट में 0.70 फीसदी की तेजी है.


  • 09:09 (IST) 09 Sep 2022
    अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones में 193.24 अंकों की तेजी रही और यह 31,774.52 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 0.66 फीसदी तेजी है और यह 4,006.18 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं नैस्‍डेक में 0.60 फीसदी की तेजी रही और यह 11,862.13 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo