/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/MgOMQXgv6vJfYdTMwLIH.jpg)
Share Market Live Blog: बजट डे पर शेयर बाजार में भारी वोलेटिलिटी देखने को मिली है.
Share Market Movement on Budget 2023 Live Updates: बजट डे पर शेयर बाजार में भारी वोलेटिलिटी देखने को मिली है. बजट के बाद जहां शेयर बाजार में जोरदार रैली आई, वहीं अंतिम घंटों में बाजार ने अपनी पूरी बढ़त गंवा दी. 1200 अंकों के करीब मजबूत होने के बाद सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 1061 अंक टूटकर बंद हुआ है. निफ्टी 17600 के करीब आ गया है. यूनियन बजट 2023 पेश होने के बाद आज कारोबार में सेंसेक्स 60773 के लेवल तक मजबूत हुआ था. जबकि निफ्टी 17950 के पार निकल गया था. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 162 अंकों की तेजी रही है और यह 59712 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 46 अंक टूटकर 17,616 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली रही है. हालांकि आईटी शेयरों और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी पर एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं मेटल इंडेक्स 4.50 फीसदी टूट गया है. ऑटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं.
हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में हैं, जबकि 14 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में ITC, TATASTEEL, ICICIBANK, TCS, HDFCBANK, HDFC, KOTAKBANK, WIPRO शामिल हैं. जबकि BAJAJFINSV, SBIN, INDUSINDBK, M&M, SUNPHARMA, AXISBANK, MARUTI, TITAN टॉप लूजर्स में.
- 14:05 (IST) 01 Feb 2023सिगरेट कंपनियों के शेयर टूटे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में सिगरेट पर कर बढ़ाने की घोषणा के बाद बुधवार को बीएसई पर गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और आईटीसी लिमिटेड समेत अन्य सिगरेट कंपनियों के शेयर 5 प्रतिशत तक टूटे.
- 13:38 (IST) 01 Feb 2023अडानी ग्रुप शेयरों में आज भी बिकवाली
Adani Green Energy में आज 6 फीसदी गिरावट है और यह 1151 रुपये पर आ गया. Adani Ports आज 3 फीसदी टूटकर 594 रुपये पर आ गया. Adani Total Gas में लोअर सर्किट लगा है और यह 10 फीसदी टूटकर 1897 रुपये पर है. Adani में भी लोअर सर्किट लगा है और यह 5 फीसदी टूटकर 212.75 रुपये पर आ गया. NDTV 4 फीसदी कमजोरी के साथ 238 रुपये पर है.
- 13:37 (IST) 01 Feb 2023Adani Enterprises 6 फीसदी तक टूटा
Adani Enterprises का शेयर आज इंट्राडे में 6 फीसदी तक कमजोर हुआ है और 2800 रुपये के भाव पर आ गया. मंगलवार को शेयर 2974 रुपये पर बंद हुआ था. 31 जनवरी को कंपनी का एफपीओ 112 फीसदी सब्सक्राइब होकर बंद हुआ है. नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.32 गुना या 332 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल के लिए रिजर्व हिस्सा 126 फीसदी तो रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 12 फीसदी भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा भी 53 फीसदी भर गया है.
- 13:02 (IST) 01 Feb 2023New Small Savings Scheme in Budget 2023
बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक नई स्माल सेविंग्स स्कीम लॉन्च करने का एलान किया है. यह स्कीम महिलाओं के नाम पर है, जिसका नाम महिला सम्मान सेविंग स्कीम है. इस स्कीम की मैच्येारिटी 2 साल की होगी, जिसमें 2 लाख रुपये अधिकतम निवेश किया जा सकेगा. इसमें ब्याज दर 7.5 फीसदी सालाना है. यानी एफडी, पीपीएफ, एनएससी और आरडी जैसी योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा है.
- 12:49 (IST) 01 Feb 2023हैवीवेट शेयरों में खरीदारी
- 12:48 (IST) 01 Feb 2023बजट का बाजार ने किया स्वागत
भले ही कैपिटल गेंस टैक्स पर कोई राहत न मिली हो, बजट का बाजार ने स्वागत किया है. बजट एलान के बाद सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी भी 17900 के पार निकल गया है.
- 11:15 (IST) 01 Feb 2023बाजार में बढ़ी तेजी
बजट स्पीच शुरू होने पर बाजार में तेजी भी बढ़ गई है. सेंसेक्स 628 अंक बढ़कर 60,177.46 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 174 अंकों की तेजी के साथ 17,835.65 के लेवल पर पहुंच गया है.
- 11:13 (IST) 01 Feb 2023निवेशकों ने कमाए 2 लाख करोड़
बजट डे पर निवेशकों की दौलत में 2 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. आज 11बजे सुबह बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 2,72,25,638.79 करोड़ हो गया है. जबकि मंगलवार को बाजार बंद होने पर यह 2,70,23,159.98 करोड़ था.
- 10:13 (IST) 01 Feb 2023बैंक शेयरों में रैली
आज बैंक शेयरों में रैली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स 1.22 फीसदी मजबूत हुआ है.
- 09:13 (IST) 01 Feb 2023बजट के दिन शेयर बाजार: पिछले 10 साल का ट्रेंड
बजट वाले दिन या बजट के बाद शेयर बाजार की चाल कैसी रहने वाली है. हालांकि पिछले 12 से 13 साल का ट्रेंड देखें तो निवेशकों को राहत मिलने की उम्मीद है. बजट डे और उसके बाद बाजार में रैली देखने को मिल सकती है. पिछले साल 1 फरवरी 2022 को बजट डे पर सेंसेक्स 848 अंकों की बढ़त के साथ 58,862.57 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 237 अंकों की तेजी के साथ 17,577 पर बंद हुआ.
- 09:13 (IST) 01 Feb 2023बजट के दिन शेयर बाजार: पिछले 10 साल का ट्रेंड
बजट वाले दिन या बजट के बाद शेयर बाजार की चाल कैसी रहने वाली है. हालांकि पिछले 12 से 13 साल का ट्रेंड देखें तो निवेशकों को राहत मिलने की उम्मीद है. बजट डे और उसके बाद बाजार में रैली देखने को मिल सकती है.
Budget Day Stock Market: बजट के दिन शेयर बाजार चढ़ेगा या आएगी गिरावट, ये है पिछले 10 साल का ट्रेंड
- 08:59 (IST) 01 Feb 20231.56 लाख करोड़ GST कलेक्शन
सरकार ने जनवरी में जीएसटी के रूप में रिकॉर्ड 1.56 लाख करोड़ रुपये हासिल किए. जनवरी के लिए जीएसटी कलेक्शन पिछले साल अप्रैल में रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ कलेक्शन के बाद दूसरे स्थान पर है. यह 2022 के पहले महीने से 10.6 फीसदी और दिसंबर 2022 से 4.3 फीसदी अधिक है. जीएसटी कलेक्शन दिसंबर 2022 में 1.5 लाख करोड़ रुपये और जनवरी 2022 में 1.41 लाख करोड़ रुपये था. जीएसटी कलेक्शन अब लगातार 11 महीनों के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.
- 08:56 (IST) 01 Feb 2023अप्रैल-दिसंबर 2022: फिस्कल डेफिसिट
अप्रैल-दिसंबर 2022 की अवधि में सरकार का राजकोषीय घाटा बढ़कर 9.93 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो 2022-23 के लिए पूरे साल के लक्ष्य का 59.8 फीसदी है. पिछले वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में राजकोषीय घाटा पिछले साल के लक्ष्य का 50.4 फीसदी था.
- 08:54 (IST) 01 Feb 2023FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 31 जनवरी को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 31 जनवरी को बाजार से 5,439.64 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने बाजार से 4,506.31 करोड़ के शेयर खरीदे.
- 08:54 (IST) 01 Feb 2023क्रूड 85 डॉलर के पार
उतार चढ़ाव के बीच ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी आई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 85 डॉलर प्रति बैरल के पार है. जबकि अमेरिकी क्रूड 79 डज्ञॅलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.5 फीसदी है.
- 08:54 (IST) 01 Feb 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.50 फीसदी और निक्केई 225 में 0.18 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी और हैंगसेंग में 0.41 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.52 फीसदी और कोस्पी 0.68 फीसदी मजबूत हुआ है तो शंघाई कंपोजिट में 0.25 फीसदी गिरावट है.
- 08:53 (IST) 01 Feb 2023US मार्केट में रही तेजी
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली. लेबर कास्ट डाटा बेहतर रहने से बाजार सेंटीमेंट में सुधार हुआ. सेंट्रल बैंक की पॉलिसी से एक दिन पहले Dow Jones में 368.95 अंकों या 1.09 फीसदी तेजी रही और यह 34,086.04 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 58.83 अंक या 1.46 फीसदी बढ़कर 4,076.6 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq में 190.74 अंकों या 1.67 फीसदी बढ़त रही और यह 11,584.55 के लेवल पर बंद हुआ.