/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/3n5s7SQf3WKClmVJqX73.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 4390 अंकों की कमजोरी रही है और यह 72079 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : चुनावी मतगणना में अनिश्चितता की स्थिति के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट आई है. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 21900 के नीचे आ गया है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) करीब 4390 अंक टूटकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 4390 अंकों की कमजोरी रही है और यह 72079 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 1379 अंक टूटकर 21885 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. टॉप लूजर्स में SBI, NTPC, LT, POWERGRID, RELIANCE, BAJFINANCE शामिल हैं.
3 जून को कैसा रहा था बाजार
3 जून को नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में फिर सरकार बनने की उम्मीद में शेयर बाजार में तूफानी तेजी नजर आई थी.. चुनाव के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल एनडीए सरकार की वापसी के संकत दिए, जिससे शेयर बाजार को बूस्ट मिला. कल के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे, वहीं क्लोजिंग भी रिकॉर्ड रही. सेंसेक्स में 2507 अंकों की तेजी रही और यह 76,468.78 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 733 अंक बढ़कर 23264 के लेवल पर बंद हुआ. टॉप गेनर्स में SBI, NTPC, POWERGRID, LT, RELIANCE, AXISBANK, ULTRACEMCO, M&M शामिल रहे हैं.
- Jun 04, 2024 15:03 IST
Stock Market Live Updates Today : पीएसयू शेयरों में 15 फीसदी तक गिरावट
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और सरकारी बैंकों के शेयरों में मंगलवार को 15 फीसदी तक की गिरावट आई. लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा को ‘एग्टिट पोल’ की तुलना में कम सीट मिलने के बीच इनके शेयरों में गिरावट आई है. निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक में 839.55 अंक या 10.49 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई और यह 7,166.60 पर आ गया.
- Jun 04, 2024 12:48 IST
Stock Market Live Updates Today : अडानी के शेयरों में भारी गिरावट
अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा को ‘एग्टिट पोल’ की तुलना में कम सीट मिलने के बीच समूह के शेयरों में गिरावट आई है. बीएसई पर अडानी पोर्ट्स का शेयर 20 फीसदी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 19.80 फीसदी, अडानी पावर का शेयर 19.76 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 19.20 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 19.13 फीसदी टूटा है.
- Jun 04, 2024 12:20 IST
Stock Market Live Updates Today : सेंसेक्स 5000 अंक टूटा
सेंसेक्स में 5006 अंकों की कमजोरी दिख रही है और यह 71,462.81 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 1604 अंक टूटकर के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
- Jun 04, 2024 11:49 IST
Stock Market Live Updates Today : पीएसयू शेयरों में भारी गिरावट
- Jun 04, 2024 11:47 IST
Stock Market Live Updates Today : लार्जकैप शेयरों में भारी गिरावट
- Jun 04, 2024 11:12 IST
Stock Market Live Updates Today : सेंसेक्स 4000 अंक टूटा
आज के कारोबार में सेंसेक्स में 4000 अंकों की गिरावट है. जबकि निफ्टी 22000 के नीचे आ गया है. सेंसेक्स के लिए 72,429 का लेवल लो रहा है. जबकि निफ्टी के लिए 22,277.75 का लेवल लो रहा है.
- Jun 04, 2024 09:34 IST
Stock Market Live Updates Today : सेंसेक्स 2600 अंक टूटा
चुनावी मतगणना में अनिश्चितता की स्थिति के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट आई है. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 22500 के नीचे आ गया है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) करीब 2600 अंक टूट गया है.
- Jun 04, 2024 07:47 IST
Stock Market Live Updates Today : क्या आज निफ्टी 23500 के पार
Swastika Investmart के हेड आफ रिसर्च संतोष मीना का कहना है कि अगर एग्जिट पोल के नतीजों की पुष्टि वास्तविक चुनाव नतीजों से होती है, तो हमें बाजार में और ज्यादा बढ़त देखने को मिल सकती है. निफ्टी अभी 23,500 की ओर बढ़ रहा है और सेंसेक्स 77,000 के करीब पहुंच सकता है. निकट अवधि में, हम निफ्टी के लिए 23,000 से 23,500 के दायरे में कंसोलिडेशन देख सकते हैं. ओवरआल ट्रेंड तेजी का बना हुआ है, और कंसोलिडेशन की अवधि के बाद आने वाले दिनों में निफ्टी के 24,000 के लेवल को पार करने की उम्मीद है.
- Jun 04, 2024 07:45 IST
Stock Market Live Updates Today : दिसंबर 2024 तक निफ्टी 24500!
एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स का मानना है कि अगर एनडीए सरकार की वापसी होती है तो पॉलिसी लेवल पर निरंतरता बनी रहेगी और बाजर को मजबूत सपोर्ट मिलेगा. बाजार का आउटलुक बेहतर है. 15 फीसदी अर्निंग ग्रोथ के साथ निफ्टी दिसंबर 2024 के अंत तक 24500 का लेवल टच कर सकता है. वहीं दिसंबर 2025 तक यानी 18 महीने में यह 26500 के लेवल तक जा सकता है.
- Jun 04, 2024 07:44 IST
Stock Market Live Updates Today : पॉलिसी लेवल में स्थिरता के संकेत
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक अगर सिंगल पर्टी की बहुमत वाली सरकार आती है तो अर्थव्यवस्था और कैपिटल मार्केट, सरकार के साथ नीति-निर्माण में स्थिरता और निरंतरता प्रदान करते हैं. जिससे उम्मीद होती है कि सरकार अपने अपने आर्थिक एजेंडे को आगे बढ़ाता रहेगी. इक्विटी बाजारों ने हाल ही में राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर कुछ चिंता और घबराहट दिखाई, जिसके परिणामस्वरूप अप्रैल और मई'24 में अस्थिरता में बढ़ोतरी हुई. ब्रोकरेज के अनुसार एग्जिट पोल में क्लेरिटी दिखने से बाजार राहत की सांस लेंगे और फंडामेंटल्स/बिजनेस सामान्य स्थिति में वापस आ जाएंगे. फिलहाल मोदी सरकार के कम बैक से राजनीतिक स्थिरता और नीति-निर्माण में निरंतरता सोने पर सुहागा की तरह काम करेगी और भारत को सभी की आंखों का तारा बनाए रखेगी.
- Jun 04, 2024 07:44 IST
Stock Market Live Updates Today : 3 जून को कैसा रहा था बाजार
3 जून को नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में फिर सरकार बनने की उम्मीद में शेयर बाजार में तूफानी तेजी नजर आई. चुनाव के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल एनडीए सरकार की वापसी के संकत दिए हैं, जिससे शेयर बाजार को बूस्ट मिला. कल के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे, वहीं क्लोजिंग भी रिकॉर्ड रही. सेंसेक्स में 2507 अंकों की तेजी रही और यह 76,468.78 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 733 अंक बढ़कर 23264 के लेवल पर बंद हुआ. टॉप गेनर्स में SBI, NTPC, POWERGRID, LT, RELIANCE, AXISBANK, ULTRACEMCO, M&M शामिल रहे हैं.
- Jun 04, 2024 07:42 IST
Stock Market Live Updates Today : एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में हालांकि 0.27 फीसदी बढ़त है, तो निक्केई 225 में 0.51 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी और हैंगसेंग में 0.37 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.23 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी में 0.40 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.34 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- Jun 04, 2024 07:42 IST
Stock Market Live Updates Today : Dow Jones 115 अंक टूटकर बंद
सोमवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. सोमवार को Dow Jones Industrial में 115 अंकों की कमजोरी रही और यह 38571 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 94 अंकों की बढ़त रही और यह 16828.67 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 6 अंकों की तेजी रही और यह 5283.40 के लेवल पर बंद हुआ.