/financial-express-hindi/media/post_banners/51LjpPGMduZ0AML5Weia.jpg)
Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला.
Stock Market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट आई है. सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 17850 के करीब बंद हुआ. बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई, लेकिन कुछ देर में ही सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में आ गए. बाद में फिर बिकवाली आ गई. फिलहाल सेंसेक्स में 453 अंकों की गिरावट रही है और यह 59900 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 133 अंकों की कमजोरी रही है और यह 17859 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में हर सेक्टर में बिकवाली रही है. सिर्फ निफ्टी पर FMCG इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल, मेटल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी गिरावट रही. वहीं आईटी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है. फार्मा, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
हैवीवेट शेयरों में बिकवाली का ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं तो 5 हरे निशान में. आज के टॉप लूजर्स में TCS, INDUSINDBK, BAJFINANCE, KOTAKBANK, Infosys, Airtel, Tata Motors, Titan शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में M&M, RIL, ITC, LT शामिल हैं.
- 14:24 (IST) 06 Jan 20232022-23 के लिए आर्थिक ग्रोथ अनुमान
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय 2022-23 के लिए आर्थिक ग्रोथ का पहला अग्रिम आकलन शुक्रवार शाम को जारी करेगा. इसके तीन हफ्ते बाद, एक फरवरी को लोकसभा में बजट पेश होगा. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इन आंकड़ों का उपयोग अगले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार के बजट को तैयार करने के लिए किया जाता है.
- 14:23 (IST) 06 Jan 2023रुपये का सीमा-पार व्यापार
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि रुपये में सीमा-पार व्यापार के लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय बैंक की दक्षिण एशियाई देशों से बात चल रही है. दास ने यह भी कहा कि केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) परीक्षण चरण में है और आरबीआई डिजिटल रुपये की पेशकश को लेकर बहुत ही सतर्कता तथा ध्यानपूर्वक आगे बढ़ रहा है.
- 14:21 (IST) 06 Jan 2023मारुति सुजुकी: ग्रैंड विटारा का CNG संस्करण
कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी मध्यम आकार की एसयूवी ग्रैंड विटारा के 2 सीएनजी संस्करण शुक्रवार को बाजार में उतारे हैं. इनकी दिल्ली में शोरूम कीमत 12.85 लाख रुपये और 14.84 लाख रुपये है. एमएसआई ने एक बयान में कहा कि सीएनजी संस्करण 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की ईंधन दक्षता के साथ पांच-स्पीड मैनुअल गियर के साथ आता है.
- 09:59 (IST) 06 Jan 2023MTAR Technologies
निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी ने ओपेन मार्केट र्टांजेक्शन के जरिए कंपनी में 30,011 इक्विटी शेयर या 0.097 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ, कंपनी में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 7.0155 फीसदी हो गई, जो पहले 6.9179 फीसदी थी.
- 09:58 (IST) 06 Jan 2023IDBI Bank News
सेबी ने बैंक में सरकार की हिस्सेदारी को 'सार्वजनिक' के रूप में रीक्लासिफिकेशन करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) विनिवेश के हिस्से के रूप में आईडीबीआई बैंक में 60.72 फॅीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे. हिस्सेदारी बिक्री के बाद, सरकार की हिस्सेदारी 15 फीसदी तक कम हो जाएगी.
- 09:58 (IST) 06 Jan 2023RVNL News
ISC प्रोजेक्ट्स के साथ ज्वॉइंट वेंचर में कंपनी को फेज-1 के तहत सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए गिट्टी रहित ट्रैक की आपूर्ति और कमीशनिंग के लिए लेटर मिला है. स्वीकृत कांट्रैक्ट अमाउंट 166.26 करोड़ रुपये है.
- 09:58 (IST) 06 Jan 2023Ambuja Cements News
सीमेंट कंपनी Ambuja Cements ने एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अंबुजा रिसोर्सेज को शामिल किया है. सहायक कंपनी सीमेंट और अलाइड प्रोडक्ट, वैकल्पिक ईंधन और बिजली उत्पादन के निर्माण में प्रवेश करेगी.
- 09:58 (IST) 06 Jan 2023Tata Motors JLR News
Tata Motors की ब्रिटेन में सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर की बिक्री दिसंबर में 12.5 फीसदी ​​घटकर 3,501 यूनिट रह गई. जगुआर की बिक्री 32 फीसदी घटकर 909 यूनिट रही, जबकि लैंड रोवर की बिक्री में 2,592 यूनिट की गिरावट देखी गई.
- 09:57 (IST) 06 Jan 2023Bajaj Finserv टॉप लूजर्स में
Bajaj Finserv आज सेंसेक्स 30 के टॉप लूजर्स में है. कंपनी की सहायक कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का ग्रॉस डज्ञयरेक्ट प्रीमियम दिसंबर में 1,209 करोड़ रुपये था. दिसंबर को समाप्त 9 महीनों के लिए, सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम 11,609 करोड़ रुपये था.
- 09:57 (IST) 06 Jan 2023Larsen & Toubro टॉप गेनर्स में
आज Larsen & Toubro का शेयर सेंसेक्स 30 के टॉप गेनर्स में है. असल में इसकी सब्सिडियरी एल एंड टी रियल्टी डेवलपर्स ने अपनी सहायक कंपनी थिंक टॉवर डेवलपर्स में 99 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक समझौता किया है. पूरी हिस्सेदारी प्रतीक हर्षद कलसारिया को बेची जा रही है, जो प्रमोटर समूह से संबंधित नहीं है.
- 09:56 (IST) 06 Jan 2023F&O बैन में ये स्टॉक
आज यानी 6 जनवरी को 1 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज Indiabulls Housing Finance को रखा है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.
- 09:55 (IST) 06 Jan 2023FII और DII डाटा
गुरूवार यानी 5 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 5 जनवरी को FII ने बाजार से 1449.45 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 5 जनवरी को 194 करोड़ के शेयर बेचे.
- 09:55 (IST) 06 Jan 2023क्रूड में तेजी
2 दिनों की गिरावट के बाद ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. क्रूड करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 79.50 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.714 फीसदी पर है.
- 09:55 (IST) 06 Jan 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.10 फीसदी और निक्केई 225 में 0.60 फीसदी बढ़त है. हालांकि स्ट्रेट टाइम्स करीब 0.27 फीसदी कमजोर हुआ है. हैंगसेंग में 0.72 फीसदी बढ़त है तो ताइवान वेटेड भी 0.26 फीसदी मजबूत दिख रहा है. कोस्पी में 1.40 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.40 फीसदी तेजी है.
- 09:55 (IST) 06 Jan 2023अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट
गुरूवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली. लेबर मार्केट सेआने वाला डाटा उम्मीद से कमजोर रहा है. इकोनॉमी पर दबाव के संकेत दिख रहे हैं. महंगाई अभी कंट्रोल के बाहर है. गुरूवार को Dow Jones में 340 अंकों या 1.02 फीसदी की गिरावट रही और यह 32,930.08 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 44.87 अंक टूटकर 3,808.1 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 153.52 अंकों या 1.47 फीसदी कमजोरी रही और यह 10,305.24 के लेवल पर बंद हुआ.