/financial-express-hindi/media/post_banners/yauA7oHGLVd28MrKIBB3.jpg)
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा कमजोरी रही है. जबकि निफ्टी 17200 के नीचे बंद हुआ है. आज बाजार में चौतरफा बिकवाली रही है. आटो, मेटल और पीएसयू बैंक समेत हर सेक्टर में बिकवाली रही. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी और 2 फीसदी गिरावट रही है. आटो इंडेक्स में 1.22 फीसदी कमजोरी रही. निफ्टी पर आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 3 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है. मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी, 1.5 फीसदी और 2.5 फीसदी गिरावट रही. फिलहाल सेंसेक्स में 704 अंकों की कमजोरी रही है और यह 56,463.15 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 215 अंक कमजोर होकर 16959 के स्तर पर बंद हुआ. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. HDFC ट्विंस टॉप लूजर्स में शामिल हैं. आज के अन्य टॉप लूजर्स में INFY, ITC, TECHM और HCLTECH शामिल हैं. बाजार की इस गिरावट में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1 दिन में 5 लाख करोड़ घट गया.
- 14:24 (IST) 19 Apr 2022राकेश झुनझुनवाला ने Jubilant Pharmova के खरीदे शेयर
Jubilant Pharmova में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 0.47 फीसदी बढ़ाई है. अब उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 50.9.5 करोड़ वैल्यू के 10,770,000 शेयर हैं. जबकि दिसंबर तिमाही में उनके पास कंपनी के 10,020,000 शेयर थे. यानी उन्होंने इसके 7.5 लाख शेयर पोर्टफोलियो में और जोड़े हें. Jubilant Pharmova के शेयर में 1 साल में करीब 38 फीसदी गिरावट रही है. जबकि इस साल अबतक शेयर 20 फीसदी कमजोर हुआ है.
- 12:28 (IST) 19 Apr 2022PB Fintech Stock Outlook
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने PB Fintech के शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 940 रुपये का टारगेट दिया है. सोमवार के बंद भाव 776 रुपये की तुलना में इसमें 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. यह शेयश आईपीओ प्राइस से भी 20 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
- 11:11 (IST) 19 Apr 2022Trent Ltd में तेजी
टाटा ग्रुप के स्टॉक Trent Ltd में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर इंट्राडे में करीब 4.5 फीसदी मजबूत होकर 1278 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. वैसे शेयर बीते 5 साल और 1 साल का मल्टीबैगर साबित हुआ है. टाटा ग्रुप के इस मल्टीबैगर शेयर पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है और मौजूदा भाव से 16 फीसदी अपसाइड की उम्मीद जताई है. Trent Ltd में शेयर बाजार के दिग्गज और राकेश झुनझुनवाला के गुरू राधाकिशन दमानी ने भी निवेश किया है.
- 10:19 (IST) 19 Apr 2022Mindtree पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट 4230 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने Mindtree के शेयर में न्यूट्रल रेटिंग देते हुए 4320 रुपये का टारगेट दिया है. गोल्डमैन सैक्स ने शेयर में न्यूट्रल रेटिंग देते हुए टारगेट 3825 रुपये से घटाकर 3744 रुपये कर दिया है. मॉर्गन स्टैनले ने शेयर पर इक्वलवेट रेटिंग दी है और टारगेट 5100 रुपये से घटाकर 4450 रुपये कर दिया है.
- 10:18 (IST) 19 Apr 2022Mindtree के शेयरों में गिरावट
मिडकैप सेग्मेंट की दिग्गज आईटी सर्विसेज कंपनी Mindtree के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर करीब 2.5 फीसदी कमजोर होकर 3857 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि सोमवार को यह 3958 रुपये पर बंद हुआ था. सोमवार को कंपनी ने मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मार्जिन अनुमान से कमजोर रहा है. हालांकि कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा है. Mindtree के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस की मिक्स्ड प्रतिक्रिया है. ज्यादातर शेयर को लेकर न्यूट्रल नजर आ रहे हैं.
- 08:58 (IST) 19 Apr 2022TVS Motor Company
ज्वालामुखी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए TVS Motor Company में 32,62,840 इक्विटी शेयर बेचे हैं. ये शेयर एनएसई पर 650 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए.
- 08:57 (IST) 19 Apr 2022Ujjivan Financial Services
Ujjivan Financial Services ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ने राधाकृष्णन रवि को कंपनी का चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर (CEO) और चीफ फाइनेंशियल आफिसर (CFO) नियुक्त किया है.
- 08:57 (IST) 19 Apr 2022Mindtree
मिडकैप सेग्मेंट की आईटी कंपनी Mindtree का मुनाफा तिमाही आधार पर जनवरी से मार्च 2022 के दौरान 8 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 473 करोड़ रुपये रहा है. वहीं रेवेन्यू 5.4 फीसदी बढ़कर 2897.4 करोड़ रुपये हो गया. डॉलर के टर्म में रेवेन्यू तिमाही बेसिस पर 4.8 फीसदी बढ़कर 38.38 करोड़ डॉलर रहा. हालांकि EBIT मार्जिन पिछली तिमाही में 19.2 फीसदी से घटकर 18.9 प्रतिशत रहा है. कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष के लिए 27 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इंटरिम डिविडेंड की सिफारिश की है.
- 08:57 (IST) 19 Apr 2022ACC सहित इन कंपनियों के नतीजे
आज यानी 19 अप्रैल को ACC अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा Larsen & Toubro Infotech, Mastek, Tata Steel Long Products, PCBL, Benares Hotels, Godavari Drugs और Longview Tea Company भी अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी.
- 08:45 (IST) 19 Apr 2022NSE पर F&O के तहत बैन
19 अप्रैल को NSE पर 1 स्टॉक F&O बैन में हैं. इनमें टाटा पावर का नाम शामिल है. बता दें कि F&O सेगमेंट में शामिल शेयर को तब बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जब उसकी सिक्योरिटीज की पोजिशन उनकी मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है.
- 08:44 (IST) 19 Apr 2022FII और DII डाटा
18 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 6,387.45 करोड़ रुपए की बिकवाली की. वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,341.96 करोड़ रुपए की खरीदारी की.
- 07:58 (IST) 19 Apr 2022Brent Crude मजबूत
कच्चे तेल की कीमतों में भी बढ़त है. ब्रेंट क्रूड मजबूत होकर फिर 113 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 107 से 108 डॉलर के बीच है. जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते क्रूड में लगातार तेजी बनी हुई है. पिछले महीने यह 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था.
- 07:57 (IST) 19 Apr 2022US बॉन्ड यील्ड
यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 2.884 फीसदी पर पहुंच गया जो 2018 के बाद सबसे ज्यादा है. इस साल मार्च की शुरूआत में यील्ड 1.71 फीसदी पर था.
- 07:56 (IST) 19 Apr 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.18 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 0.37 फीसदी बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स 0.95 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि हैंगसेंग में 2.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड 1.16 फीसदी और कोस्पी 1 फीसदी मजबूत दिख रहे हैं तो शंघाई कंपोजिट में भी 0.28 फीसदी मजबूती है.
- 07:56 (IST) 19 Apr 2022अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद
सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद हुए थे. निवेशकों की नजर महंगाई और ब्याज दरों पर है. सोमवार को Dow Jones में करीब 40 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,411.69 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.02 फीसदी गिरावट रही है और यह 4,391.69 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 0.1 फीसदी टूटकर 13,332.36 के स्तर पर बंद हुआ है.