/financial-express-hindi/media/post_banners/4ASB98hm7SyjiCOuoLCe.jpg)
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज यानी 20 अप्रैल को खरीदारी देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज यानी 20 अप्रैल को खरीदारी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स में 550 अंकों से ज्यादा तेजी है, जबकि निफ्टी 17100 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में आटो और आईटी शेयरों में शानदार तेजी रही. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 2 फीसदी और 1 फीसदी मजबूत हुए हैं. फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स में भी 1 फीसदी की तेजी रही है. जबकि रियल्टी इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. हालांकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 574 अंकों की तेजी रही है और यह 57,038 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 178 अंक बढ़कर 17137 के लेवल पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयरों में तेजी रही है. आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, RELIANCE, ULTRACEMCO, ASIANPAINT, TCS, HUL, Airtel और HDFC शामिल हैं.
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रिएक्शन रहा है. जबकि मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. अमेरिका में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 2.94 फीसदी पर पहुंच गया है जो 2018 के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव 108 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.
- 13:46 (IST) 20 Apr 2022HDFC Capital की बिकेगी 10% हिस्सेदारी
देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC Ltd ने कहा है कि कंपनी का प्लान सब्सिडियरी कंपनी एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड (HDFC Capital) की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक HDFC Capital की 10 फीसदी हिस्सेदारी अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी को बेची जाएगी. यह डील करीब 184 करोड़ रुपये की है.
- 12:52 (IST) 20 Apr 2022Global Longlife Hospital IPO
हेल्थ केयर सर्विसेज मुहैया कराने वाली Global Longlife Hospital का कल (21 अप्रैल) आईपीओ खुलने वाला है. गुजरात के मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल के 49 करोड़ रुपये के आईपीओ में निवेशक 25 अप्रैल तक पैसे लगा सकेंगे. आईपीओ के लिए 140 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस तय किया गया है और निवेशक न्यूनतम एक हजार शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर होगी और प्रमोटर्स की होल्डिंग 81.43 फीसदी से घटकर 54.29 फीसदी रह जाएगी.
- 12:50 (IST) 20 Apr 2022L&T Infotech के शेयर पर राय
Nomura ने L&T Infotech पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसके लिए उन्होंने प्रति शेयर 5970 रुपये का लक्ष्य तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि शॉर्ट टर्म में एट्रिशन रेट बढ़ना सबसे बड़ी चुनौती है. सप्लाई की दिक्कतों से आय ग्रोथ अनुमान से कम रही है. हालांकि मार्जिन अनुमान के मुताबिक रहे. जबकि गोल्डमैन सैक्स ने शेयर पर बिकवाली की राय दी है और टारगेट 4570 रुपये तय किया है.
- 12:44 (IST) 20 Apr 2022सोने में कमजोरी
इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1950 डॉलर के नीचे आ गया है. सोना 2 दिनों में 40 डॉलर टूटा है. MCX पर सोना 52400 रुपए के नीचे ट्रेड कर रहा है. सोना 2 दिनों में 1000 रुपए से ज्यादा गिरा है. मजबूत डॉलर और बॉन्ड यील्ड ने यलो मेटल पर दबाव बनाया है. COMEX पर चांदी भी 26 डॉलर के नीचे आ गई है.
- 12:44 (IST) 20 Apr 20226 महीने के हाई पर स्टील
स्टील 6 महीने के हाई पर पहुंच गया है. देश में स्टील का भाव 58000 रुपए के ऊपर है.
स्टील की डिमांड और सप्लाई में अंतर बढ़ा है. चीन ने स्टील का उत्पादन घटाया है. चीन में मार्च में स्टील का उत्पादन 6 फीसदी गिरा है. वहीं, जापान ने स्टील प्रोजक्ट्स के दाम 2-3 फीसदी बढ़ाए हैं.
- 08:45 (IST) 20 Apr 2022Punjab & Sind Bank
Punjab & Sind Bank ने बीएसई फाइलिंग में कहा है कि NPA खातों 510.16 करोड़ रुपये के बकाया के साथ SREI Infrastructure Finance और 724.18 करोड़ रुपये के बकाया बकाया के साथ SREI Equipment Finance को फ्रॉड घोषित किया गया है. बैंक ने आरबीआई को इसकी सूचना दी है.
- 08:45 (IST) 20 Apr 2022ACC Q4 Results
सीमेंट कंपनी ACC का मुनाफा मार्च तिमाही में 30 फीसदी घटकर 396 करोड़ रुपये रहा है. फ्यूल कास्ट बढ़ने के चलते कंपनी का आपरेटिंग इनकम 26 फीसदी घटकर 635 करोड़ रुपये रहा है. मार्च 2022 तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.6 फीसदी बढ़कर 4,322 करोड़ रुपये हो गया. जबकि सीमेंट सेल्स वॉल्यूम 7.97 मिलियन टन से घटकर 7.71 मिलियन टन हो गया.
- 08:44 (IST) 20 Apr 2022आज Tata Elxsi सहित इन कंपनियों के नतीजे
आज यानी 20 अप्रैल को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Tata Elxsi, Angel One, ICICI Securities, Glenmark Life Sciences, JTL Infra और Reliance Industrial Infrastructure प्रमुख हैं.
- 08:00 (IST) 20 Apr 2022IMF ने घटाया GDP ग्रोथ अनुमान
इंटनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) अनुमान को घटाकर 8.2 फीसदी कर दिया है. इससे पहने IMF ने वित्त वर्ष 2023 में भारत की GDP ग्रोथ के 9 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया था. IMF ने कहा कि साल 2022 में भारत दुनिया का तीसरी सबसे तेज ग्रोथ करने वाली अर्थव्यवस्था होगी. भारत का ग्रोथ रेट दर चीन के 4.4 फीसदी के ग्रोथ रेट की तुलना में करीब दोगुना होगा. IMF ने 'वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक' रिपोर्ट में कहा कि ग्लोबल GDP ग्रोथ रेट मौजूदा साल में 3.6 फीसदी रहने का अनुमान है. यह 2021 में जताए गए अनुमान 6.1 फीसदी से काफी कम है.
- 07:58 (IST) 20 Apr 2022NSE पर F&O के तहत बैन
20 अप्रैल को NSE पर 1 स्टॉक F&O बैन में हैं. इसमें Tata Power का नाम शामिल है. बता दें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक को तब बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जब सिक्योरिटीज की पोजिशन उनकी मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट की 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती है.
- 07:58 (IST) 20 Apr 2022FII और DII डाटा
19 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 5,871.69 करोड़ रुपए की बिकवाली की. वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,980.81 करोड़ रुपए की खरीदारी की.
- 07:54 (IST) 20 Apr 2022Brent Crude 108 डॉलर प्रति बैरल
इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव 108 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. ब्रेंट में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली. पिछले महीने ब्रेंट 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था.
- 07:54 (IST) 20 Apr 2022बॉन्ड यील्ड 2.94 फीसदी पर
अमेरिका में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 2.94 फीसदी पर पहुंच गया है जो 2018 के बाद सबसे ज्यादा है. अर्निंग सीजन पर जहां निवेशकों की नजर है, वहीं इंटरेस्ट रेट को लेकर यूएस फेड के अगले मूव का इंतजार है.
- 07:52 (IST) 20 Apr 2022एशियाई बाजारों में मिला जुला रिएक्शन
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रिएक्शन है. SGX Nifty में 0.33 फीसदी की तेजी है. निक्केई 225 में 0.50 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.79 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. हैंगसेंग में 0.05 फीसदी की कमजोरी है. ताइवान वेटेड 0.30 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्पी में 0.34 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.55 फीसदी गिरावट है.
- 07:52 (IST) 20 Apr 2022अमेरिकी बाजार मजबूत
मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. Dow Jones में 500 अंकों या 1.45 फीसदी की तेजी रही और यह 34,911.20 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 1.61 फीसदी बढ़कर 4462.21 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 2.15 फीसदी की बढ़त रही और यह 13,619.66 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में रिस्क होने के बाद भी निवेशकों ने खरीदारी की. मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली.