scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 571 अंक टूटा, निफ्टी 17118 पर बंद, बैंक शेयरों में बिकवाली, टॉप लूजर्स में HCL-HUL

सेंसेक्स में 571 अंकों की कमजोरी रही और यह 57292 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 169 अंक गिरकर 17118 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स में 571 अंकों की कमजोरी रही और यह 57292 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 169 अंक गिरकर 17118 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: सेंसेक्स 571 अंक टूटा, निफ्टी 17118 पर बंद, बैंक शेयरों में बिकवाली, टॉप लूजर्स में HCL-HUL

घरेलू शेयर बाजार में आज कमजोरी देखने को मिली है . (image: pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज कमजोरी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा टूट गया है. वहीं निफ्टी भी 17100 के करीब आकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली है. फिलहाल सेंसेक्स में 571 अंकों की कमजोरी रही और यह 57292 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 169 अंक गिरकर 17118 के स्तर पर बंद हुआ. आज कारोबार में निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी रही है. आटो इंडेक्स भी 1 फीसदी कमजोर हुआ है. हालांकि मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. एफएमसीजी इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा तो आईटी और रियलटी इंडेक्स में 0.75 फीसदी और 0.70 फीसदी गिरावट रही. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. HDFCBANK, SUNPHARMA, NTPC और TITAN में आज तेजी रही. जबकि POWERGRID, HINDUNILVR, NESTLEIND और HCLTECH आज के टॉप लूजर्स में शामिल रहे.

हालांकि बाजार की नजर जियोपॉलिटिकल टेंशन पर है. निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या यह तेजी बाजार आगे कायम रख पाएगा. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में आधे फीसदी की तेजी है. वहीं निक्केई 225, ताइवान वेटेड और हैंगसेंग में भी आधे फीसदी से ज्यादा तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स और शंघाई कंपोजिट भी हरे निशान में हैं. हालांकि कोस्पी लाल निशान में दिख रहा है.

Advertisment

  • 14:19 (IST) 21 Mar 2022
    SBI, Kotak Bank, ICICI Bank में गिरावट

    आज के कारोबार में बैंक शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स में 0.90 फीसदी के करीब गिरावट है. KOTAKBANK और BANDHANBNK में 2 फीसदी से ज्यादा कमजोरी है. SBI, RBLBANK और INDUSINDBK में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. ICICIBANK और AXISBANK भी कमजोर दिख रहे हैं.


  • 14:14 (IST) 21 Mar 2022
    CLSA की Vedanta पर राय

    ब्रोकरेज हाउस CLSA ने वेदांता के स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 400 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Vedanta Resources का कर्ज 4 अरब डॉलर तक घटाने का लक्ष्य है. कंपनी ने अगले 3 साल में कर्ज घटाने का लक्ष्य रखा है. लागत घटाने पर और क्षमता विस्तार पर कंपनी का फोकस बढ़ा है. कमोडिटी के दाम बढ़ने से कंपनी को फायदा हो रहा है.


  • 12:50 (IST) 21 Mar 2022
    Gold Prices Update

    आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स कमजोर होकर 51,442 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. निवेशकों की नजर रूस-यूक्रेन संकट पर बनी हुई है. हाजिर बाजार में सोना 1922 डॉलर प्रति औंस के आस पास है.


  • 10:29 (IST) 21 Mar 2022
    Reliance Industries Stock Price

    रिलायंस रिटेल ने वियर मेकर Clovia में 89 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने यह जानकारी दी है कि उसने पर्पल पांडा फैशंस प्राइवेट लिमिटेड में 89 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है, जो Clovia को आपरेट करती है.


  • 10:28 (IST) 21 Mar 2022
    HDFC के स्टॉक में तेजी

    HDFC के शेयरों में हल्की तेजी है और यह 1489 रुपये के भाव पर पहुंच गया. कंपनी की सबिडियरी HDFC कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड (HCAL) ने Loyalie IT-Solutions के 3,90,666 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए एक शेयर सब्सक्रिप्सन एग्रीमेंट किया है.


  • 10:27 (IST) 21 Mar 2022
    IT शेयरों में हलचल

    आज कारोबार में आईटी शेयर फोकस में हें. असल में Accenture ने अपने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं0 Accenture ने FY22 के लिए ग्रोथ गाइडेंस 24-26% कर दिया है. FY22 के Q1 में कंपनी ने 19-22% का ग्रोथ गाइडेंस दिया था.


  • 10:27 (IST) 21 Mar 2022
    Maruti Suzuki के शेयरों में तेजी

    Maruti Suzuki के शेयरों में अरज शानदार तेजी है. शेयर 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 7940 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बीते हफ्ते गुरूवार को यह 7693 रुपये पर बंद हुआ था. असल में सुजुकी ने एलान किया है कि वह गुजरात में 10,455 करोड़ निवेश करेगी. यह निवेश इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए किया जाएगा.


  • 08:16 (IST) 21 Mar 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज एक स्टॉक में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज के कारोबार में Indiabulls Housing Finance में ट्रेडिंग नहीं होगी.


  • 08:16 (IST) 21 Mar 2022
    FII और DII डाटा

    गुरूवार यानी 17 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार में 2800.14 करोड़ रुपये का निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 678.45 करोड़ के शेयर बेच दिए.


  • 08:15 (IST) 21 Mar 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में आधे फीसदी की तेजी है. वहीं निक्केई 225, ताइवान वेटेड और हैंगसेंग में भी आधे फीसदी से ज्यादा तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स और शंघाई कंपोजिट भी हरे निशान में हैं. हालांकि कोस्पी लाल निशान में दिख रहा है.


  • 08:15 (IST) 21 Mar 2022
    अमेरिकी बाजारों के लिए बीता हफ्ता

    बीता हफ्ता साल 2020 के बाद अमेरिकी बाजारों के लिए सबसे अच्छा रहा है. पिछले हफ्ते S&P 500 में 6.1 फीसदी, Dow Jones में 5.5 फीसदी और Nasdaq में 8.1 फीसदी तेजी रही. हालांकि बाजार की नजर जियोपॉलिटिकल टेंशन पर है. निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या यह तेजी बाजार आगे कायम रख पाएगा.


  • 08:15 (IST) 21 Mar 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही मजबूती

    स्टॉक फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिली है. जबकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones 274 अंक बढ़कर 34,754.93 के स्तर पर बंद हुआ. NASDAQ में 279 अंकों की तेजी रही और यह 13,893.84 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 51 अंक बढ़कर 4463.12 के स्तर पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Oil