/financial-express-hindi/media/post_banners/Tcbk4PIkeq4Y3ID39dly.jpg)
कमजोर मार्केट सेंटीमेंट के चलते घरेलू शेयर बाजार में भी भारी बिकवाली देखने को मिली है. (Image: pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर मार्केट सेंटीमेंट के चलते घरेलू शेयर बाजार में भी भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 17200 के नीचे आ गया है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 715 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57,197.15 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 221 अंक गिरकर 17172 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा बिकवाली रही है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी और 1.74 फीसदी गिरावट है. मेटल और फार्मा इंडेक्स भी करीब 2 फीसदी कमजोर हुए हैं. जबकि रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. आटो, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. हैवीवेट शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. M&M, BHARTIARTL, MARUTI और HCLTECH हरे निशान में बंद होने वाले शेयरों में शामिल हैं. जबकि SBI, HINDUNILVR, INDUSINDBK, DRREDDY और AXISBANK टॉप लूजर्स हैं.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली. यूएस फेड के चेयरमैन ने संकेत दिए हैं कि महंगाई को काबू में रखने के लिए ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की जा सकती है. वहीं यूएस में 10 साल के बॉन्ड यील्ड में तेजी आई है और यह 2.9 फीसदी पर पहुंव गया. 2018 के अंतिम महीनों के बाद यह पहली बार इस लेवल पर पहुंचा है. ब्रेंट क्रूड की बात करें तो यह हल्का कमजोर होकर 108 डॉलर प्रति बैरल से नीचे ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 103 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है.
- 13:07 (IST) 22 Apr 2022Rallis India में बड़ी गिरावट
टाटा ग्रुप के शेयर Rallis India में इंट्राडे के दौरान 9 फीसदी तक की बड़ी गिरावट आई है. कारोबार में यह शेयर कमजोर होकर 254 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि गुरूवार को यह 281 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने कल मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं. कंपनी को इस दौरान सालाना आधार पर 14 करोड़ का नुकसान हुआ है.
- 13:06 (IST) 22 Apr 2022Bank Stocks: बैंक शेयरों में बड़ी गिरावट
आज के कारोबार में बैंक शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज निफ्टी पर इंडेक्स 1.25 फीसदी या 468.70 अंक टूट गया है. इंडेक्स के सभी शेयर लाल निशान में हैं. SBIN और AUBANK में 2 से 3 फीसदी गिरावट है. KOTAKBANK और AXISBANK 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. वहीं BANKBARODA और ICICIBANK भी 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर दिख रहे हैं. HDFCBANK में आधे फीसदी कमजोरी है.
- 11:24 (IST) 22 Apr 2022Covid-19: मरीजों की संख्या बढ़ी
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटों में कुल नए मामले 2451 हो गए हैं. जबकि 1 दिन में 56 मरीजों की डेथ भी हुई है. दिल्ली कोविड 19 की हॉट स्पॉट बन गई है. वहीं दिल्ली सहित कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब वेरिएंट BA.2.12 की भी एंट्री हो गई है. कोविड 19 का R-Value देश में 1 के पार वला गया है. ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट लोगों से फिर सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं. वहीं दिल्ली समेत कुछ राज्यों में गाइडलाइंस भी जारी की गई है.
- 09:45 (IST) 22 Apr 2022HCL TECH पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 1310 रुपये का रखा है. करंट प्राइस 1100 रुपये के लिहाज से इसमें 19 से 20 फीसदी तेजी आ सकती है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने निवेश की सलाह दी है, लेकिन टारगेट 1440 रुपये से घटाकर 1360 रुपये कर दिया है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने भी शेयर में खरीदारी की राय दी है और शेयर के लिए टारगेट 1370 रुपये रखा है.
- 09:44 (IST) 22 Apr 2022HCL TECH के शेयरों में जोरदार तेजी
आज के कारोबार में HCL TECH का शेयर सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर बन गया है. आज शेयर बीएसई पर 2.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1128 रुपये पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी पर यह 1130 रुपये पर पहुंच गया है. गुरूवार को कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. नतीजों में मार्जिन पर दबाव दिखा है, लेकिन वित्त वर्ष 2023 के लिए ग्रोथ गाइडेंस बेहद मजबूत है, जो निवेशकों का भरोसा बढ़ाने वाला है.
- 08:37 (IST) 22 Apr 2022ICICI Bank समेत इनके आएंगे नतीजे
22 अप्रैल और 23 अप्रैल को कुछ छोटी और बड़ी कंपनियां अपने नतीजे जारी करने जा रही हैं. 22 अप्रैल को नतीजे जारी करने वाली कंपनियों में Aditya Birla Money, Hindustan Zinc, Sundram Fasteners, Tata Metaliks, Tejas Networks, MMTC और RS Software India शामिल हैं. वहीं 23 अप्रैल को ICICI Bank, Bhansali Engineering Polymers और Indag Rubber के नतीजे जारी होंगे.
- 08:36 (IST) 22 Apr 2022ICICI Lombard Q4FY22
ICICI Lombard का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 9.6 फीसदी की गिरावट के साथ 312.5 करोड़ रुपये रहा. लेकिन तिमाही के दौरान हासिल शुद्ध प्रीमियम 27 फीसदी बढ़कर 3318 करोड़ रुपये हो गया. कुल आय 33 फीसदी बढ़कर 4,636 करोड़ रुपये रही. मार्च तिमाही के दौरान आपरेटिंग प्रॉफिट भी 29 फीसदी बढ़कर 1009.6 करोड़ रुपये हो गया.
- 08:36 (IST) 22 Apr 2022L&T Technology Services Q4FY22
L&T Tech का मुनाफा मार्च तिमाही में 5.3 फीसदी बढ़कर 262 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का EBIT ग्रोथ 4.1 फीसदी रहा, जबकि मार्जिन 18.6 फीसदी पर फ्लैट रहा है. कंपनी का रेवेन्यू पिछली तिमाही की तुलना में 4.1 फीसदी बढ़कर 1756.1 करोड़ रुपये रहा.
- 08:35 (IST) 22 Apr 2022Tata Communications Q4FY22
Tata Communications का मुनाफा मार्च तिमाही में हायर इनकम के चलते सालाना आधार पर 23.2 फीसदी बढ़कर 369 करोड़ रुपये हो गया. इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 4.6 फीसदी बढ़कर 4,263 करोड़ रुपये रहा है. डाटा सर्विसेज सेग्मेंट ने रेवेन्यू में सबसे अधिक योगदान दिया है. कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 20.7 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है.
- 08:34 (IST) 22 Apr 2022HCL Tech Q4FY22 Results
IT सर्विसेज कंपनी HCL Technologies का मुनाफा मार्च तिमाही में तिमाही आधार पर 4.4 फीसदी बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये रहा, जबकि तिमाही आधार पर रेवेन्यू 1.2 फीसदी बढ़कर 22,597 करोड़ रुपये रहा. लेकिन ब्याज और टैक्स से पहले की कमाई 4.4 फीसदी गिरकर 4,069 करोड़ रुपये रही. डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर आधा फीसदी बढ़कर 2993 मिलियन डॉलर रही तो कांस्टेंट करंसी के टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 1.1 फीसदी रही. कंपनी ने Q4 के लिए 2260 मिलियन डॉलर की नई डील हासिल की है. वहीं प्रति शेयर 18 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है.
- 07:55 (IST) 22 Apr 2022क्रूड में हल्की नरमी
ब्रेंट क्रूड की बात करें तो यह हल्का कमजोर होकर 108 डॉलर प्रति बैरल से नीचे ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 103 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है.
- 07:54 (IST) 22 Apr 2022बॉन्ड यील्ड में तेजी
वहीं यूएस में 10 साल के बॉन्ड यील्ड में तेजी आई है और यह 2.9 फीसदी पर पहुंव गया. 2018 के अंतिम महीनों के बाद यह पहली बार इस लेवल पर पहुंचा है.
- 07:54 (IST) 22 Apr 2022ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत
यूएस फेड के चेयरमैन ने संकेत दिए हैं कि महंगाई को काबू में रखने के लिए ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की जा सकती है. इससे बाजार में निवेशकों का सेंटीमेंट कुछ कमजोर हुआ है.
- 07:52 (IST) 22 Apr 2022US Market Closing
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली. Dow Jones में 368 अंकों या 1.05 फीसदी की कमजोरी रही और यह 34,792.76 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.48 फीसदी कमजोरी रही और यह 4,393.66 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 2.07 फीसदी गिरावट रही और यह 13,174.65 के स्तर पर बंद हुआ है.