/financial-express-hindi/media/post_banners/VvO75aRGdIE5mhYDv8HX.jpg)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है.(image: pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट रही है. सेंसेक्स करीब 600 अंक टूट गया है. जबकि निफ्टी भी 17000 के नीचे आकर बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 617 अंकों की गिरावट रही है और यह 56580 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 218 अंक टूटकर 16954 के स्तर पर बंद हुआ है. आज बाजार में आईटी और आटो शेयरों में भारी बिकवाली रही. निफ्टी पर आटो इंडेक्स 1 फीसदी टूटा तो आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है. फार्मा इंडेक्स 2 फीसदी के करीब तो मेटल इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा कमजेार हुआ है. जबकि रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. एफएमसीजी इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स फ्लैट बंद हुए हैं. आज ट्रेडिंग में हैवीवेट शेयरों में जमकर बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. HDFCBANK और ICICIBANK करीब 1 फीसदी मजबूत बंद हुए हैं. वहीं TATA STEEL, TECHM, NTPC, RELIANCE, TITAN और LT टॉप लूजर्स रहे हैं.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली रही है. वहीं शुक्रवार को बड़ी गिरावट के बाद स्टॉक फ्यूचर्स भी कमजोर नजर आए हैं. बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिली थी. 10 साल की यूएस बॉन्ड यील्ड 2.9 फीसदी के करीब बना हुआ है. Brent Crude में आज नरमी दिखी और यह 104 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI Crude 100 डॉलर के करीब आ गया है.
- 13:28 (IST) 25 Apr 2022कल खुलेगा Campus का IPO
Campus Activewear IPO: जूते बनाने वाली पॉपुलर कंपनी Campus Activewear का इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी IPO 26 अप्रैल को खुल रहा है. Campus ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 278-292 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ 28 अप्रैल तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी का IPO के जरिए 1400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है.
- 12:19 (IST) 25 Apr 2022BPCL के शेयर 6% टूटे
BPCL के शेयरों में अज बडी गिरावट है. कंपनी का शेयर 6 फीसदी टूटकर 370 रुपये पर आ गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेदांता के बॉस अनिल अग्रवाल ने जानकारी दी है कि सरकार ने विनिवेश योजना टाल दी है. जिसके बाद शेयर को लेकर सेंटीमेंट खराब हुए हैं.
- 12:16 (IST) 25 Apr 2022Adani Power रिकॉर्ड हाई पर
Adani Power का शेयर आज के कारोबार में रिकॉर्ड हाई पर पर पहुंच गया. आज शेयर 5 फीसदी बढ़कर 272 रुपये पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 259 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल इसमें 169 फीसदी तेजी आ चुकी है. जबकि 1 साल में यह 210 फीसदी मजबूत हुआ है.
- 10:24 (IST) 25 Apr 2022ICICI Bank पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 1050 रुपये का टारगेट देते हुए खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस 747 रुपये के लिहाज से इसमें 40 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी शेयर के लिए आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट 1050 रुपये रखा है. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने भी खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 960 रुपये का दिया है. जेफरीज ने शेयर के लिए टारगेट 1070 रुपये रखते हुए निवेश की सलाह दी है. मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 1000 रुपये का टारगेट दिया है.
- 10:23 (IST) 25 Apr 2022ICICI Bank के शेयरों में तेजी
ICICI BANK के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. एक ओर बाजार में गिरावट है तो बैंक का शेयर 2 फीादी तक मजबूती के साथ आज सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर बना हुआ है. शेयर आज 762 रुपये तक पहुंच गया, जबकि बीते शुक्रवार को यह 747 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने बीते हफ्ते मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं जो बाजार को बेहद पसंद आ गए हैं. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 59 फीसदी बढ़ा है
- 09:10 (IST) 25 Apr 2022France: इमैनुएल मैक्रों की जीत, बाजार को राहत
इमैनुएल मैक्रों लगातार दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए हैं. 2002 के बाद लगातार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने वाले वह पहने नेता हैं. उन्होंने नेशनल रैली पार्टी की दक्षिण पंथी उम्मीदवार नेता मरिन ले पेन को हरा दिया है. अंतरराष्ट्रीय विश्लेषक बार बार कहते आए हैं कि ये चुनावी नतीजे पूरे यूरोप के लिए बेहद मायने रखते हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक नाटो विरोधी मरिन ले पेन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन सहानुभूति रखती हैं. ऐसे में यूक्रेन युद्ध के बीच मैक्रों की हार यूरोप के समीकरण को बदल सकती थी. इससे बाजार पर भी असर पड़ता.
- 08:31 (IST) 25 Apr 2022आज इन कंपनियों के नतीजे
आज यानी 25 अप्रैल को कुछ छोटी और बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें प्रमुख Eveready Industries India, Tatva Chintan Pharma Chem, Tata Investment Corporation, Century Textiles & Industries, Gujarat Mineral Development Corporation, Snowman Logistics, और Triveni Enterprises हैं.
- 08:31 (IST) 25 Apr 2022Hindustan Zinc
Hindustan Zinc का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 2928 करोड़ रुपये रहा है. हायर रेवेन्यू, हेल्दी आपरेटिंग इनकम और मार्जिन के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा. मार्च तिमाही के दौरान रेवेन्यू 26.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8797 करोड़ रुपये रहा.
- 08:31 (IST) 25 Apr 2022Tata Metaliks
Tata Metaliks का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 30 फीसदी गिरकर 52.5 करोड़ रुपये रहा. हायर इनपपुट कास्ट के चलते मुनाफा प्रभावित हुआ है. हालांकि महाराष्ट्र में भूमि की बिक्री से होने वाली आय का सपोर्ट मिला. सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़कर 808 करोड़ रुपये रहा है.
- 08:30 (IST) 25 Apr 2022PVR Block Deal
PVR में बड़ी ब्लॉक डील नजर आ रही है. BlackRock Inc ने 21 अप्रैल को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर PVR के 37,613 इक्विटी शेयर खरीदे हैं. इससे कंपनी में BlackRock Inc की हिस्सेदारी 4.95 फीसदी से बढ़कर 5.01 फीसदी हो गई है.
- 08:30 (IST) 25 Apr 2022RIL Deal Update
रिलायंस इंडस्ट्रीज और फ्यूचर ग्रुप के बीच की डील पटरी से उतर गई है. रिलायंस ने बीते शनिवार को कहा कि फ्यूचर ग्रुप के साथ 24713 करोड़ रुपये का सौदा अब आगे नहीं बढ़ सकता है क्योंकि ग्रुप के सिक्योर्ड क्रेडिटल्स ने इसके खिलाफ वोट किया है. रिलायंस ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है. मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी के मुताबिक फ्यूचर ग्रुप की फ्यूचर रिटेल और अन्य लिस्टेड कंपनियों ने अपने शेयरधारकों व क्रेडिटर्स से डील पर मुहर लगाने का प्रस्ताव रखा था.
- 08:28 (IST) 25 Apr 2022ICICI Bank Q4FY22 Update
ICICI Bank का Q4 में नेट प्रॉफिट 59 फीसदी बढ़कर 7018.71 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि मार्च 2021 तिमाही में 4402.61 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो बैंक का मुनाफा 23,339.49 करोड़ रुपये रहा. बोर्ड ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयरों के लिए पांच रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है. नेट इंटेरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 12,605 करोड़ रुपये हो गई. सालाना आधार पर नेट एनपीए 24 फीसदी गिरकर 6961 करोड़ रुपये रह गया.
- 08:27 (IST) 25 Apr 2022सरकार ने घटाया LIC IPO का टारगेट
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के IPO की साइजऔर वैल्युएशन में कटौती किए जाने के आसार हैं. सरकार ने अब IPO के जरिए कंपनी के 3.5 फीसदी शेयर 21,000 करोड़ रुपये में बेचने का मन बनाया है. इस आईपीओ को मई के पहले हफ्ते में लाए जाने की उम्मीद है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक LIC बुधवार तक सेबी के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर देगी, जिसमें शेयर के प्राइस बैंड, पॉलिसीहोल्डर्स, कर्मचारियों के लिए रिजर्वेशन और डिस्काउंट जैसी जरूरी बातों का ब्योरा दिया जा सकता है.
- 07:54 (IST) 25 Apr 2022Brent Crude में नरमी
ब्रेंट क्रूड में आज नरमी दिखी और यह 104 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 100 डॉलर के करीब आ गया है. 10 साल की यूएस बॉन्ड यील्ड 2.9 फीसदी के करीब बना हुआ है, जो साल 2018 के अंतिम महीनों के बाद सबसे ज्यादा है.
- 07:53 (IST) 25 Apr 2022अमेरिकी निवेशकों की इन कंपनियों पर रहेगी नजर
इस हफ्ते अमेरिका की तमाम दिग्गज कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करने वाली है, जिनपर निवेशकों की नजर रहेगी. इनमें Amazon, Apple, Alphabet, Meta Platforms, Microsoft और Coca-Cola शामिल हैं.
- 07:52 (IST) 25 Apr 2022एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली है. SGX Nifty में 1.16 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 इंडेक्स में 2.05 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.69 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 2.82 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड 2.26 फीसदी, कोस्पी 1.61 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 1.67 फीसदी कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
- 07:52 (IST) 25 Apr 2022US Stock Market में रही गिरावट
शुक्रवार को बड़ी गिरावट के बाद स्टॉक फ्यूचर्स भी कमजोर नजर आए हैं. बीते शुक्रवार को Dow 981.36 अंक या 2.8 फीसदी टूटकर 33,811.40 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में भी 2.8 फीसदी कमजोरी देखने को मिली और यह 4,271.78 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite 2.6 फीसदी टूटकर 12,839.29 के स्तर पर बंद हुआ.