scorecardresearch

Stock Market: बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 777 अंक चढ़ा, निफ्टी 17201 पर बंद, M&M-Titan; टॉप गेनर्स

कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 777 अंकों की तेजी रही और यह 57357 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 247 अंक बढ़कर 17201 के स्तर पर बंद हुआ है.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 777 अंकों की तेजी रही और यह 57357 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 247 अंक बढ़कर 17201 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 777 अंक चढ़ा, निफ्टी 17201 पर बंद, M&M-Titan टॉप गेनर्स

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: आज मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में अच्छी तेजी रही है. सेंसेक्स 800 अंकों के करीब मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी भी 17200 के पार निकलकर बंद हुआ है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 777 अंकों की तेजी रही और यह 57,356.61 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 247 अंक बढ़कर 17201 के स्तर पर बंद हुआ है. आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं. जबकि आटो इंडेक्स में 2.5 फीसदी के करीब तेजी रही है. एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी और 4 फीसदी के करीब मजबूत होकर बंद हुए. आईटी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ है. मेटल और फार्मा इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुए. हैवीवेट शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, Titan INDUSINDBK, BAJFINANCE, RELIANCE, BHARTIARTL और LT शामिल हैं.

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिखा है. जबकि सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. यूएस में 10 साल के बॉन्ड यील्ड का लेवल 2.9 फीसदी के करीब पहुंच गया है. वहीं चीन में कोरोनावायरस के फिर विस्फोट होने के चलते ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक कमजोर हुआ है. जियोपॉलिटिकल टेंशन से भी बाजारों में अनिश्चितता है. रेट हाइक साइकिल के चलते भी निवेशक सतर्क हैं.


Advertisment
  • 15:07 (IST) 26 Apr 2022
    12 साल से कम उम्र वालों को भी Covid Vaccine

    अब जल्द ही 12 वर्ष की उम्र से कम के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लग सकेगी. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने Biological E की कोविड वैक्सीन Corbevax को 5 से 12 साल के बच्चों और भारत बॉयोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) को 6-12 साल के बच्चों को लगाने की आपातकालीन मंजूरी दी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई को आधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि कोर्बावैक्स और कोवैक्सीन को आपातकालीन प्रयोग की मंजूरी मिल चुकी है.


  • 12:30 (IST) 26 Apr 2022
    Bajaj Finance Stock Price

    तिमाही नतीजों से पहले Bajaj Finance के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर करीब 3 फीसदी मजबूत होकर 7199 रुपये पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को 7006 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. कोविड 19 के दौर के बाद कंपनी के बिजनेस में रिकवरी की उम्मीद है, जिससे खरीदारी देखने को मिल रही है. इस शेयर ने इस साल निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि बीते 1 साल में शेयर में 52 फीसदी रिटर्न दिया है.


  • 12:26 (IST) 26 Apr 2022
    Rainbow Children’s Medicare IPO

    देश की लीडिंग मल्टी स्पेशिएलिटी पेडियाट्रिक और गाइनी हॉस्पिटल चेन रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर (Rainbow Children’s Medicare) IPO बुधवार यानी 27 अप्रैल को खुल रहा है. इशू के तहत प्राइस बैंड 516-542 रुपये प्रति शेयर है. जबकि इसके जरिए कंपनी का 1581 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. यह इश्यू सब्सक्रिप्सन के लिए 29 अप्रैल तक खुला रहेगा. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू आज यानी 26 अप्रैल को खुल गया है.


  • 12:26 (IST) 26 Apr 2022
    Adani Wilmar का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार

    अडानी ग्रुप कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का शेयर आज अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. आज शेयर में 5 फीसदी तेजी रही और यह 803 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप भी 1 लाख करोड़ के पार चला गया है. यह अडानी ग्रुप की 7वीं कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ या इससे ज्यादा हो गया है. सोमवार 25 अप्रैल के कारोबार में अडानी पावर ने यह मुकाम हासिल किया था. Adani Wilmar के शेयर ने 3 महीने से भी कम समय में 200 फीसदी का रिटर्न दे दिया है.


  • 12:16 (IST) 26 Apr 2022
    Adani Wilmar का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार

    अडानी ग्रुप कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का शेयर आज अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. आज शेयर में 5 फीसदी तेजी रही और यह 803 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप भी 1 लाख करोड़ के पार चला गया है. यह अडानी ग्रुप की 7वीं कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ या इससे ज्यादा हो गया है. सोमवार 25 अप्रैल के कारोबार में अडानी पावर ने यह मुकाम हासिल किया था. Adani Wilmar के शेयर ने 3 महीने से भी कम समय में 200 फीसदी का रिटर्न दे दिया है.


  • 10:15 (IST) 26 Apr 2022
    Elon Musk Buys Twitter

    अरबपति कारोबारी और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्‍क (Elon Musk) अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter के मालिक बन गए हैं. उन्होंने इसके लिए बड़ी डील को अंजाम दिया है. रॉयटर्स के मुताबिक एलन मस्‍क ने Twitter को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर (करीब 3.30 लाख करोड़ रुपये) की डील पूरी की है. इस डील को फिलहाल अंतिम मंजूरी भी मिल चुकी है. उन्‍हें 54.20 डॉलर प्रति शेयर के मूल्‍य से कंपनी को अधिग्रहण करने की मंजूरी मिली है. हालांकि इस डील के बाद Twitter के सीईओ ने कर्मचारियों से कहा है कि कंपनी का भविष्य अंधेरे में है.


  • 10:15 (IST) 26 Apr 2022
    Campus Activewear IPO

    जूते बनाने वाली पॉपुलर कंपनी Campus Activewear का इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी IPO आज 26 अप्रैल को खुल गया है. Campus ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 278-292 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ 28 अप्रैल तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी का IPO के जरिए 1400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. एक्सपर्ट ने इसे सिर्फ लंबी अवधि के ​निवेशकों को ही सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. वहीं ग्रे मार्केट से अभी जैसे संकेत हैं, उस लिहाज से इसकी लिस्टिंग पॉजिटिव हो सकती है.


  • 08:28 (IST) 26 Apr 2022
    Bank of India News

    Bank of India ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ने फ्रेश इक्विटी कैपिटल जारी करके 2500 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है. योजना का मुख्य उद्देश्य मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग को वर्तमान 18.59 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करना है ताकि मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग की आवश्यकताओं का अनुपालन किया जा सके.


  • 08:28 (IST) 26 Apr 2022
    Aarti Industries News

    LIC ने 22 अप्रैल को ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए Aarti Industries में अतिरिक्त 2.24 लाख इक्विटी शेयर हासिल किए हैं. इसके साथ, कंपनी में LIC की हिस्सेदारी बढ़कर 5.03 फीसदी हो गई, जो पहले 4.97 फीसदी थी.


  • 08:28 (IST) 26 Apr 2022
    Tatva Chintan Pharma Chem

    Tatva Chintan Pharma Chem का मुनाफा मार्च 2022 तिमाही में सलाना आधार पर 17 फीसदी गिरकर 17.51 ​​करोड़ रुपये रहा है. लोअर आपरेटिंग इनकम और टॉपलाइन के चलते मुनाफे पर असर हुआ. इसी अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 9.3 फीसदी गिरकर 98.53 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें मार्जिन सालाना आधार पर 200 bps घट गया.


  • 08:28 (IST) 26 Apr 2022
    Tech Mahindra

    LIC ने 22 अप्रैल को ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए Tech Mahindra में अतिरिक्त 85,000 इक्विटी शेयर खरीदे हैं. जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी 5 फीसदी हो गई, जो पहले 4.99 फीसदी थी.


  • 08:27 (IST) 26 Apr 2022
    Bajaj Finance समेत इन कंपनियों आज नतीजे

    आज यानी 26 अप्रैल को Bajaj Finance मार्च तिमाही के लिए अपने लतीजे जारी करने जा रही है. बाजार की नजर कंपनी के नतीजों पर रहेगी. इसके अलावा कुछ अन्य कंपनियां भी अपने नतीजे जारी करेंगी. इनमें HDFC Life Insurance Company, Aditya Birla Sun Life AMC, KPIT Technologies, Macrotech Developers, Mahindra Logistics, NELCO, Atul, AU Small Finance Bank, Sanofi India, Tata Coffee, Tata Teleservices (Maharashtra), United Breweries और VST Industries शामिल हैं.


  • 08:27 (IST) 26 Apr 2022
    FII और DII डाटा

    सोमवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 3302.85 करोड़ रुपये के शेयर निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1870.45 करोउ़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 07:52 (IST) 26 Apr 2022
    इकोनॉमिक आउटलुक कमजोर

    चीन में कोरोनावायरस के फिर विस्फोट होने के चलते ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक कमजोर हुआ है. जियोपॉलिटिकल टेंशन से भी बाजारों में अनिश्चितता है. वहीं रेट हाइक साइकिल के चलते भी निवेशक सतर्क हैं.


  • 07:52 (IST) 26 Apr 2022
    10 साल की बॉन्ड यील्ड

    यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड का लेवल 2.9 फीसदी के करीब पहुंच गया है. यह 2018 के अंतिम महीनों के बाद सबसे ज्यादा है.


  • 07:51 (IST) 26 Apr 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.70 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में भी 0.34 फीसदी बढ़त दिख रही है. हालांकि स्ट्रेट टाइम्स में 0.44 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.67 फीसदी गिरावट देखी जा रही है. हैंगसेंग में 0.58 फीसदी बढ़त है तो ताइवान वेटेड में 0.26 फीदी और कोस्पी में 0.45 फीसदी तेजी है.


  • 07:50 (IST) 26 Apr 2022
    US Market में तेजी

    सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones में निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी देखने को मिली. इंट्राडे में करीब 488 अंक कमजोर होने के बाद इंडेक्स 238.06 अंकों की बढ़त के साथ 34,049.46 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.6 फीसदी तेजी रही और यह 4,296.12 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं Nasdaq Composite 1.3 फीसदी बढ़कर 13,004.85 के स्तर पर बंद हुआ.


Midcap Stocks Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Prices