scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 702 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17245 पर, IT-बैंक शेयरों में रैली, HUL टॉप गेनर

सेंसेक्स में 702 अंकों की तेजी रही है और यह 57,521.06 के स्तर पर बंद हु है. जबकि निफ्टी 207 अंक बढ़कर 17245 के स्तर पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 702 अंकों की तेजी रही है और यह 57,521.06 के स्तर पर बंद हु है. जबकि निफ्टी 207 अंक बढ़कर 17245 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market News

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स जोरदार मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. जबकि निफ्टी 17250 के करीब बंद हुआ है. आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है. बेंक और आईटी शेयरों के अलावा एफएमसीजी शेयरों में अच्छी हलचल है. निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी के करीब चढ़े हैं. एफएमसीजी इंडेक्स में 2 फीसदी तेजी रही है. फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त है. आईटी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है. आटो और मेटल्ए इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हें. फिलहाल सेंसेक्स में 702 अंकों की तेजी रही है और यह 57,521.06 के स्तर पर बंद हु है. जबकि निफ्टी 207 अंक बढ़कर 17245 के स्तर पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में अच्छा एक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HINDUNILVR, ASIANPAINT, POWERGRID, NTPC, LT, SBIN, INFY और AXISBANK शामिल हैं.

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड 105 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 1023 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.838 के लेवल पर है.

Advertisment

  • 14:08 (IST) 28 Apr 2022
    IT शेयरों में रैली

    आज के कारोबार में आईटी शेयरों में अच्छी रैली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी या 471.95 अंक मजबूत हुआ है. INFY में 3 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. MINDTREE, LTTS, TECHM, HCLTECH, WIPRO और TCS में 1 फीसदी से 1.5 फीसदी तेजी है.


  • 12:07 (IST) 28 Apr 2022
    Indian Hotels पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने शेयर में 292 रुपये के टारगेट के साथ निवेया की सलाह दी है. करंट प्राइस 236 रुपये के लिहाज से इसमें 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी Indian Hotels के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 278 रुपये का दिया है.


  • 12:06 (IST) 28 Apr 2022
    Indian Hotels में तेजी

    होटल सेक्टर के शेयर Indian Hotels Company में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 4 फीसदी मजबूत होकर 250 रुपये पर पहुंच गया. शेयर के लिए 260 रुपये 1 साल का हाई है. असल में कंपनी ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. कंपनी सालाना आधार पर घाटे से निकलकर मुनाफे में आ गई है.


  • 10:47 (IST) 28 Apr 2022
    HUL पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 2500 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूईस ने HUL के शेयर में आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और 2550 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं मॉर्गन स्टैनले ने HUL के शेयर पर इक्वल वेट रेटिंग दी है.


  • 10:46 (IST) 28 Apr 2022
    HUL के शेयर में तेजी

    एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी HUL के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. आज कारोबार में HUL का शेयर करीब 4 फीसदी तक की तेजी के साथ 2237 रुपये तक पहुंच गया, जबकि बुधवार को यह 2145 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जो बाजार को पसंद आ गए.


  • 08:45 (IST) 28 Apr 2022
    Axis bank, Vedanta: आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

    आज यानी 28 अप्रैल को Axis Bank और Vedanta के मार्च तिमाही के लिए नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा कुछ और भी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इनमें Bajaj Finserv, Ambuja Cements, SBI Life Insurance Company, Agro Tech Foods, Biocon, Coromandel International, IndiaMART InterMESH, Laurus Labs, Mphasis, PNB Housing Finance, Shriram Transport Finance और Varun Beverages शामिल हैं.


  • 08:45 (IST) 28 Apr 2022
    HDFC Asset Management Company

    HDFC AMC का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 8.7 फीसदी बढ़कर 343.55 करोड़ रुपये रहा है. अदर इनकम बेहतर रहने और लोअर टैक्स का फायदा कंपनी को मिला है. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 2.6 फीसदी बढ़कर 516.28 करोड़ रुपये हो गया है.


  • 08:44 (IST) 28 Apr 2022
    HUL Q4FY22 Ewsults

    HUL का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना कंपनी ने विश्लेषकों के अनुमानों की तुलना में बेहतर कमाई की सूचना दी, लाभ में आधार पर 8.6 फीसदी बढ़कर 2327 करोड़ रुपये रहा है. टॉपलाइन और आपरेटिंग इनकम डबल डिजिट में रहने से मुनाफा बेहतर हुआ. हालांकि मार्जिन सालाना आधार पर 30 बीपीएस घटा है. तिमाही के दौरान रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़कर 13462 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 19 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है.


  • 08:43 (IST) 28 Apr 2022
    Trent Q4FY22

    Trent को मार्च तिमाही में 20.87 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 17.44 करोड़ का मुनाफा हुआ था. ओवरआल एक्सपेंस मार्च तिमाही में 49 फीसदी बढ़ गया है. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू 46.7 फीसदी बढ़कर 1328.9 करोड़ रुपये रहा है.


  • 08:43 (IST) 28 Apr 2022
    Bajaj Auto Q4FY22

    Bajaj Auto का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 10.3 फीसदी बढ़कर 1469 करोड़ रुपये रहा है. लेकिन रेवेन्यू में 7.2 फीसदी की गिरावट आई और यह 7948.8 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA 10 फीसदी घटकर 1396 करोड़ रुपये रहा.


  • 08:43 (IST) 28 Apr 2022
    RIL New Partnership

    रिलायंस और वायकॉम18 ने बोधि ट्री सिस्टम्स के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. यह जेम्स मर्डोक के लुपा सिस्टम्स और उदय शंकर का एक साझा प्लेटफॉर्म है. यह नया ज्वॉइंट वेंचर देश के सबसे बड़े टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग कंपनियों में से एक होगा. यह ज्वॉइंट वेंचर भारत के प्रमुख इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में काम करेगा.


  • 08:42 (IST) 28 Apr 2022
    FII और DII डाटा

    बुधवार यानी 27 अप्रैल के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 4,064.54 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1,917.51 करोड़ रुपये का निवेश किया.


  • 07:55 (IST) 28 Apr 2022
    Brent Crude 105 डॉलर के करीब

    ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड 105 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 1023 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.838 के लेवल पर है.


  • 07:54 (IST) 28 Apr 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में आज फ्लैट ट्रेडिंग देखी जा रही है. निक्केई 225 में 0.57 फीसदी की बढ़त है. वहीं स्ट्रेट टाइम्स में 0.42 फीसदी, हैंगसेंग में 0.63 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.20 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. कोस्पी में 0.30 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.17 फीसदी की बढ़त है.


  • 07:54 (IST) 28 Apr 2022
    US Market: स्टॉक फ्यूचर्स में बढ़त

    अप्रैल की सेलआफ के बाद यूएस मार्केट एक बार फिर कमबैक करने की कोशिश में है. स्टॉक फ्यूचर्स में फिर बढ़त देखने को मिल रही है. इसके पहले बुधवार को Nasdaq में 1.7 फीसदी तेजी रही और यह 12,488.93 के स्तर पर बंद हुआ. Dow Jones में 61.75 अंकों की बढ़त रही और यह 33,301.93 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 0.2 फीसदी तेजी रही और यह 4,183.96 के स्तर पर बंद हुआ. निवेशकों की निगाहें गुरूवार को आने वाले दिग्गज कंपनियों Apple, Amazon और Twitter के नतीजों पर है.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Oil