/financial-express-hindi/media/post_banners/zImUU0s8VAZQYIhiRXnb.jpg)
घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बाजार हरे निशान में खुले, लेकिन तुरंत इनमें गिरावट आ गई. बाद में फिर इसमें अच्छी रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूत होकर बंद हुए. निफ्टी 17200 के पार बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स 250 अंक मजबूत होकर बंद हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में अचछी तेजी रही है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आटो इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी है. आईटी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. एफएमसीजी, रियल्टी, और मेटल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 231 अंकों की तेजी रही है और यह 57,593.49 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 69 अंक बढ़कर 17222 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, AXISBANK, ICICIBANK, SBIN, INDUSINDBK और HINDUNILVR शामिल हैं.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों मेंं भी मिला जुला रुख था. यूएस में इकोनॉमिक डाटा आने वाला है, जिसके पहले निवेशक सतर्क हैं. महंगाई और रूस व यूक्रेन संकट पर भी निवेशकों की नजर है. क्रूड 117 डॉलर प्रति बैरल के पार है.
- 15:25 (IST) 28 Mar 2022PVR और INOX के शेयर नए हाई पर
आज के कारोबार में मल्टीप्लेक्स चेन आपरेटर्स PVR और INOX Leisure में शानदार तेजी देखने को मिली है. इंट्राडे कारोबार में दोनों शेयरों ने अपना नया 1 साल का हाई टच किया. PVR का शेयर आज 10 फीसदी की तेजी के साथ 2004 रुपये पर पहुंचा तो INOX Leisure में 20 फीसदी तेजी रही और यह 564 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
- 14:38 (IST) 28 Mar 2022Joyalukkas India का आएगा IPO
केरल बेस्ड ज्वैलरी रिटेल चेन कंपनी Joyalukkas India Ltd का इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) लाने का प्लान है. Joyalukkas India ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज (DRHP) जमा कराए हैं. DRHP के मुताबिक गोल्ड रिटेन चेन कंपनी का IPO के जरिए करीब 2300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपना कर्ज कम करने में करेगी. वहीं कुछ रकम का इस्तेमाल नए शोरूम खोलने में किया जाएगा.
- 13:00 (IST) 28 Mar 2022Hariom Pipe IPO: प्राइस बैंड फिक्स
Hariom Pipe Industries Ltd अपने IPO के तहत प्राइस बैंड 144-153 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह IPO 30 मार्च को खुलकर 5 अप्रैल को बंद होगा. इस IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 8 अप्रैल को होगा. इसमें 85 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा और इसके जरिए कंपनी की करीब 130 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
- 12:58 (IST) 28 Mar 2022Stock Market में रिकवरी
बाजार में अच्छी रिकपरी आई है. इंट्राडे में 400 अंक अूटने के बाद सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी भी 17150 के पार निकल गया है. निफ्टी पर बैंक और मेटल इंडेक्स में जोरदार तेजी है.
- 11:17 (IST) 28 Mar 2022PVR और INOX का मर्जर
मल्टीप्लेक्स इंडस्ट्री से बड़ी खबर है. PVR और INOX का मर्जर होगा. यह डील शेयर स्वैप के जरिए पूरी होगी. INOX के 10 के बदले PVR के 3 शेयर मिलेंगे. नई कंपनी का नाम PVR INOX होगा. मर्जर के बाद PVR और INOX दोनों प्रोमोटर होंगे. PVR की 10.62 फीसदी और INOX की 16.66 फीसदी हिस्सेदारी होगी. मर्जर के बाद PVR और INOX दोनों की बोर्ड में 2-2 सीट रहेगी.
- 10:28 (IST) 28 Mar 2022Airtel के शेयर में तेजी
Bharti Airtel के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर करीब 1.5 फीसदी मजबूत होकर 720 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 709 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का फोकस मार्केट शेयर बढ़ाने के साथ ही टैरिफ हाइक के जरिए ARPU बढ़ाने पर है. ब्रोकरेज हाउस भी Bharti Airtel के शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं और आने वाले दिनों में करंट प्राइस से 28 फीसदी रिटर्न की उम्मीद जताई है.
- 09:31 (IST) 28 Mar 2022Bharti Airtel
Bharti Airtel इंडस टावर्स में 4.7 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. कंपनी यह हिस्सेदारी टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ग्रुप पीएलसी से संबद्ध यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज से 187.88 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हासिल करेगी. कुल लेनदेन लागत 2388.06 करोड़ रुपये का होगा.
- 09:31 (IST) 28 Mar 2022Zomato
फूड डिलीवरी दिग्गज Zomato ने मुकुंद फूड्स में निवेश पूरा किया है. कंपनी ने मुकुंद फूड्स में 13,289 सीरीज बी 1 कंपल्सरी कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयरों (CCPS) और 10 इक्विटी शेयरों के सब्सक्रिप्सन के जरिए निवेश पूरा किया है.
- 09:13 (IST) 28 Mar 2022NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 5 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी, उनमें Indiabulls Housing Finance, Vodafone Idea, L&T Finance Holdings, SAIL और Sun TV Network शामिल हैं.
- 09:13 (IST) 28 Mar 2022FII और DII डाटा
25 मार्च यानी शुक्रवार की ट्रेडिंग में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1507.37 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 1373.02 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- 08:22 (IST) 28 Mar 2022petrol, diesel prices today
आम आदमी पर महंगाई की मार बढ़ती जा रही है. सरकारी तेल कंपनियों ने इस हफ्ते की शुरुआत भी पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Prices Hike) कीमतों में इजाफे के साथ किया है. सोमवार को पेट्रोल करीब 30 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल की कीमतों में छठीं बार इजाफा हुआ है. इस दौरान पेट्रोल करीब चार रुपये महंगा हो गया. लेटेसट कीमतों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 99.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- 08:21 (IST) 28 Mar 2022Brent Crude 117 डॉलर के करीब
महंगाई और रूस व यूक्रेन संकट पर भी निवेशकों की नजर है. क्रूड 117 डॉलर प्रति बैरल के पार है तो अमेरिकी क्रूड भी 110 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. यूएस में इकोनॉमिक डाटा आने वाला है, जिसके पहले निवेशक सतर्क हैं.
- 08:20 (IST) 28 Mar 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं निक्केई 225 में गिरावट है. ताइवान वेटेड तो करीब 1.5 फीसदी टूट गया है. स्ट्रेट टाइम्स और हैंगसेंग भी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. कोस्पी और शंघाई कंपोजिट में गिरावट है.
- 08:20 (IST) 28 Mar 2022स्टॉक फ्यूचर्स में कमजोरी
इकोनॉमिक डाटा के पहले Dow फ्यूचर्स में हल्की कमजोरी नजर आई है. इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों मेंं भी मिला जुला रुख था. शुक्रवार को Dow Jones में 153 अंकों की तेजी रही और यह 34,861.24 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि NASDAQ में 23 अंकों की कमजोरी रही और यह 14,169.30 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 23 अंक बढ़कर 4,543.06 के स्तर पर बंद हुआ.