scorecardresearch

Stock Market: जियोपॉलिटिकल रिस्क घटने की उम्मीद में सेंसेक्स 740 अंक चढ़ा, निफ्टी 17498 पर बंद, Bajaj ट्विंस टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में 740 अंकों की तेजी रही और यह 58,684 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 173 अंक बढ़कर 17498 के स्तर पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 740 अंकों की तेजी रही और यह 58,684 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 173 अंक बढ़कर 17498 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: जियोपॉलिटिकल रिस्क घटने की उम्मीद में सेंसेक्स 740 अंक चढ़ा, निफ्टी 17498 पर बंद, Bajaj ट्विंस टॉप गेनर्स

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मजबूत रहे हैं. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: रूस और यूक्रेन में सुलह की उम्मीद से ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट आज मजबूत रहे हैं. आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में भी शानदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 17500 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर आटो इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. वहीं बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.2 फीसदी और करीब 2 फीसदी तेजी रही है. हालांकि मेटल इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. फार्मा शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला है. रियल्टी इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. जबकि आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 740 अंकों की तेजी रही और यह 58,684 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 173 अंक बढ़कर 17498 के स्तर पर बंद हुआ है.

आज हैवीवेट शेयरों में भी एक्शन है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, M&M, ICICIBANK, HDFC , MARUTI और HDFCBANK शामिल हैं. जबकि ITC, TATASTEEL, TECHM और TITAN टॉप लूजर्स रहे हैं. आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली है. वहीं मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए हैं. ब्रेंट क्रूड 110 डॉलर प्रति बैरल के करीब है तो अमेरिकी क्रूड 100 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.

Advertisment

  • 14:27 (IST) 30 Mar 2022
    Axis Bank Stock Price

    निजी सेक्टर का दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) सिटी ग्रुप के भारतीय खुदरा बैकिंग कारोबार को खरीदने वाला है. न्यूज एजेंसी पीटीआई को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एक्सिस बैंक और सिटीग्रुप के बीच इस सौदे का जल्द ऐलान हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक यह सौदा करीब 250 करोड़ डॉलर (18 हजार करोड़ रुपये) का हो सकता है. आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 3 फीसदी से अधिक उछल गए.


  • 14:26 (IST) 30 Mar 2022
    Escorts पर ब्रोकरेज हाउस

    BofAML ने Escorts पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म कर दी है. शेयर का लक्ष्य 1500 रुपये तय किया है, जबकि 29 मार्च को यह 1638 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी के मार्केट शेयर में कमी नजर आई है वीक साइकिल और कमजोर डिमांड के चलते रेटिंग डाउनग्रेड की है.


  • 12:47 (IST) 30 Mar 2022
    Star Health पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Star Health में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 830 रुपये का दिया है. शेयर का करंट प्राइस 688 रुपये है. इस लिहाज से इसमें 21 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि रिटेल सेग्मेंट में कंपनी की पकड़ मजबूत है. इस सेग्मेंट में कंपनी के पास 32 फीसदी मार्केट शेयर है. रिटेल प्रीमियम दूसरों की तुलना में 3 गुना ज्यादा है जो पॉजिटिव है.


  • 12:36 (IST) 30 Mar 2022
    Hariom Pipe IPO: Should you subscribe?

    हैदराबाद बेस्ड Hariom Pipe Industries का इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) आज से सब्सक्रिप्सन के लिए खुल गया है. यह IPO निवेश के लिए 30 मार्च से 5 अप्रैल तक खुला रहेगा. कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 144-153 रुपये प्रति शेयर तय किया है. जबकि इसके जरिए कंपनी की 130 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. Swastika Investmart Ltd के सीनियर एनालिस्ट आयुष अग्रवाल का कहना है कि इनमें सिर्फ उन निवेशकों को दांव लगाना चाहिए, जो एग्रेसिव हैं और लंबी अवधि का नजरिया है.


  • 11:52 (IST) 30 Mar 2022
    आज से ONGC का OFS

    आज से ONGC का ऑफर फॉर सेल खुल गया है. सरकार इसमें 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. इसका फ्लोर प्राइस 7 फीसदी डिस्काउंट के साथ 159 रुपये प्रति शेयर है. OFS में 9.43 करोड़ शेयर बिकेंगे.


  • 11:52 (IST) 30 Mar 2022
    Tata Consumer पर ब्रोकरेज

    ब्रोकेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने TATA CONSUMER पर ओवरवेट रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 886 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के साथ Tata Coffee के मर्जर को मंजूरी मिली है. मैनेजमेंट को मर्जर से मुनाफे में 5-10 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है. कंपनी का कंसोलिडेशन और बिजनेस स्ट्रक्चर को आसान बनाने पर फोकस है. इसके अलावा कंपनी UK चाय बिजनेस को सब्सिडियरी बना रही है.


  • 09:41 (IST) 30 Mar 2022
    Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में 10% से 13% रिटर्न पाने का मौका

    BUY: ICICI PRU LIFE

    CMP: 495.5 रुपये, SL: 465 रुपये, TGT: 545 रुपये (+10%)

    BUY SUVEN PHARMA

    CMP: 621 रुपये, SL: 590 रुपये, TGT: 700 रुपये (+13%)

    BUY BANK OF BARODA

    CMP: 111.5 रुपये, SL: 105 रुपये, TGT: 124 रुपये (+11%)

    (सलाह: संतोष मीना, रिसर्च हेड, Swastika Investmart Ltd)


  • 09:23 (IST) 30 Mar 2022
    IndiGo

    जितेन चोपड़ा ने IndiGo के चीफ फाइनेंशियल आफिसर (CFO) के पद से इस्तीफा दे दिया है. बोर्ड ने नए CFO के रूप में गौरव नेगी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.


  • 09:23 (IST) 30 Mar 2022
    Petrol Diesel Prices Hike Today

    सरकारी तेल कंपनियों ने 30 मार्च यानी बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. बुधवार को पेट्रोल के रेट में 80-85 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 70-75 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. पिछले 9 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 8वीं बार इजाफा हुआ है. इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल करीब 5.60 रुपये महंगा हो गया. लेटेस्ट कीमतों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है.


  • 09:23 (IST) 30 Mar 2022
    Rail Vikas Nigam

    Rail Vikas Nigam ने JK Cement की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Jaykaycem (सेंट्रल) के साथ मेमोरेंडम (MoU) साइन किया है. यह MoU एसपीवी मोड के जरिए मध्य प्रदेश में पश्चिम मध्य रेलवे में देवेंद्र नगर और पुरैना के बीच 50 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन के विकास के लिए है.


  • 09:22 (IST) 30 Mar 2022
    Hero MotoCorp

    Hero MotoCorp अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में वृद्धि करेगा, जो 5 अप्रैल से प्रभावी होगा. कंपनी का कहना है कि हाल फिलहाल में कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह कदम उठाना पड़ा. कीमतों में बढ़ोतरी 2000 रुपये तक होगी.


  • 09:22 (IST) 30 Mar 2022
    Ruchi Soya Industries

    कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 31 मार्च को इश्यू प्राइस और एंकर इनवेस्टर इश्यू प्राइस फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के निर्धारण के लिए रीशिड्यूल की गई है. पहले यह 29 मार्च को निर्धारित की गई थी.


  • 09:22 (IST) 30 Mar 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन 3 शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी, उनमें Vodafone Idea, PVR और Sun TV Network शामलि हैं.


  • 09:21 (IST) 30 Mar 2022
    FII और DII डाटा

    मंगलवार यानी 29 मार्च को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने कैपिटल मार्केट में 35.47 करोड़ का निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1713.31 करोड़ का निवेश किया.


  • 09:16 (IST) 30 Mar 2022
    रूस-यूक्रेन में सुलह की बढ़ी उम्मीद

    तुर्की में हुई बातचीत के बाद रूस-यूक्रेन में सुलह की उम्मीद बढ़ी है. रूस राजधानी कीव में सैन्य कार्रवाई घटाने को तैयार है. यूक्रेन ने भी किसी मिलिटरी एलायंस में शामिल नहीं होने का प्रस्ताव दिया है.


  • 09:15 (IST) 30 Mar 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड 11 डॉलर प्रति बैरल के करीब है तो अमेरिकी क्रूड 100 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. बाजार में ऐसे सेंटीमेंट बने हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच बात चीत में कुछ सहमति बन सकती है.


  • 09:15 (IST) 30 Mar 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो SGX Nifty में 0.92 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 1.20 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. सट्रेट टाइम्स में 0.20 फीसदी और हैंगसेंग में 1.26 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.97 फीसदी और कोस्पी में 0.26 फीसदी बढ़त है. वहीं शंघाई कंपोजिट भी 0.60 फीसदी मजबूत हुआ है.


  • 09:14 (IST) 30 Mar 2022
    अमेरिकी बाजारों में मजबूती

    मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए हैं. मंगलवार को Dow Jones में 338 अंकों की तेजी रही और यह 35,294.29 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.23 फीसदी तेजी रही और यह 4,631.60 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.84 फीसदी तेजी रही और यह 14,619.64 के स्तर पर बंद हुआ. Dow और S&P 500 में लगातार 4 ट्रेडिंग डे पर तेजी देखी गई.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Oil