/financial-express-hindi/media/post_banners/cXXE77g0eiqeH52fMdlN.jpg)
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट मिले जुले नजर आ रहे हैं. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: केंद्रीय बैंक आरबीआई केे रेट हाइक के चलते मार्केट में भगदड़ मच गई. सेंसेक्स और निफ्टी 50, दोनो ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स दो फीसदी से अधिक की भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बाजार की गिरावट से आज निवेशकों की पूंजी 6.5 लाख करोड़ रुपये साफ हो गई. सेंसेक्स के महज तीन शेयर आज हरे निशान में बंद हुए हैं तो निफ्टी 50 पर भी महज 5 शेयर मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स 1306.96 अंकों की गिरावट के साथ 55,669.03 पर और निफ्टी 391.50 अंकों की फिसलन के साथ 16,677.60 पर बंद हुआ है. निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स में आज गिरावट रही. निफ्टी बैंक 2.49 फीसदी कमजोर हुआ है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का एलान किया है. इसके चलते अब रेपो रेट बढ़कर 4.40% हो गया है. मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की अचानक हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज इसकी घोषणा की. आरबीआई का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब देश में महंगाई चरम पर है. कंज्यूमर प्राइस इन्फ्लेशन (CPI) पिछले तीन महीनों से आरबीआई द्वारा तय सीमा से ऊपर है. सरकार ने रिजर्व बैंक को महंगाई दर 2 से 6 फीसदी के दायरे में रखने का लक्ष्य दिया हुआ है.
- 16:05 (IST) 04 May 2022सेंसेक्स पर महज तीन शेयर हरे निशान में बंद
- 15:54 (IST) 04 May 2022निफ्टी पर आज ये रहे खिलाड़ी तो ये लूजर्स
- 15:34 (IST) 04 May 2022भारी गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
आज के कारोबार की शुरुआत कमजोर हुई थी लेकिन आरबीआई के रेट हाइक के बाद बाजार धड़ाम हो गया और सेंसेक्स व निफ्टी 50, दोनों ही दो फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 1306.96 अंकों की गिरावट के साथ 55,669.03 पर और निफ्टी 391.50 अंकों की फिसलन के साथ 16,677.60 पर बंद हुआ है.
- 15:34 (IST) 04 May 2022भारी गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
आज के कारोबार की शुरुआत कमजोर हुई थी लेकिन आरबीआई के रेट हाइक के बाद बाजार धड़ाम हो गया और सेंसेक्स व निफ्टी 50, दोनों ही दो फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 1306.96 अंकों की गिरावट के साथ 55,669.03 पर और निफ्टी 391.50 अंकों की फिसलन के साथ 16,677.60 पर बंद हुआ है.
- 15:21 (IST) 04 May 2022निवेशकों के 6.5 लाख करोड़ साफ़
केंद्रीय बैंक आरबीआई केे रेट हाइक के चलते मार्केट में भगदड़ मच गई. सेंसेक्स और निफ्टी में दो फीसदी से अधिक की भारी गिरावट है. बाजार की गिरावट से आज निवेशकों की पूंजी 6.5 लाख करोड़ रुपये साफ हो गई.
- 15:02 (IST) 04 May 2022RBI के फैसले से लुढ़का बाजार
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का एलान किया है. इसके चलते अब रेपो रेट बढ़कर 4.40% हो गया है. मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की अचानक हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. इस फैसले के बाद सेंसेक्स और निफ्टी और कमजोर हो गए और ये 2 फीसदी से अधिक कमजोर हो चुके हैं.
- 14:21 (IST) 04 May 2022सेंसेक्स-निफ्टी में डेढ़ फीसदी की भारी गिरावट
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में घरेलू शेयर बाजार में निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में डेढ़ फीसदी से अधिक की भारी गिरावट है. सेंसेक्स के महज चार शेयरों में खरीदारी का रूझान दिख रहा है तो निफ्टी 50 पर भी महज 7 शेयर हरे निशान में हैं. सेंसेक्स 56100 और निफ्टी 16800 के नीचे फिसल गया है. सेंसेक्स पर सिर्फ पॉवरग्रिड, कोटक बैंक, एनटीपीसी और इंफोसिस में खरीदारी हो रही है.
- 14:16 (IST) 04 May 2022Top 10 Biggest IPOs: आज खुल गया LIC का रिकॉर्ड आईपीओ, जानिए अब तक के दस सबसे बड़े इश्यू की क्या है स्थिति
Top 10 Biggest IPOs in India: देश के टॉप 10 बड़े आईपीओ की बात करें तो महज तीन के ही शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले अभी प्रीमियम भाव पर हैं.
top10ipotopbiggestipos
- 12:25 (IST) 04 May 2022LIC IPO Subscription Status: देश के सबसे बड़े इश्यू को लेकर कैसा है निवेशकों का रूझान? पॉलिसीहोल्डर्स ने कितना किया सब्सक्राइब, देखें डिटेल्स
LIC के आईपीओ को लेकर निवेशकों का क्या रूझान है. यहां जानिए-
licipoliciposubscriptionstatus
- 11:22 (IST) 04 May 2022Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयर नतीजे के अगले दिन 4% कमजोर, एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को दी ये सलाह
मार्च तिमाही के नतीजे के अगले दिन झुनझुनवाला के इस पसंदीदा शेयर में तेज बिकवाली दिख रही है. निवेशकों को मार्केट एक्सपर्ट्स यह सलाह दे रहे हैं-
jhunjhunwalaportfoliorakeshjhunjhunwalastocktips
- 09:58 (IST) 04 May 2022LIC IPO: ग्रे मार्केट में भाव घटा
ग्रे मार्केट में LIC के शेयर का भाव घट गया है. यह 3 मई को 85 रुपये की तुलना में आज 65 रुपये पर आ गया है. जबकि पिछले हफ्ते इसका भाव ग्रे माकेट में 90 रुपये पर पहुंच गया था. फिलहाल आज इश्यू खुलने के दिन यह 65 रुपये पर आ गया है. इस लिहाज से शेयर की लिस्टिंग 1014 रुपये (949 + 65 = 1014) यानी 10 फीसदी से कम प्रीमियम पर हो सकती है.
- 09:58 (IST) 04 May 2022LIC IPO Open Today
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के मेगा IPO का इंतजार खत्म हो चुका है. यह इश्यू आज बुधवार 4 मई से 9 मई तक निवेश के लिए खुला रहेगा. LIC ने IPO के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का है. अधिकतम 14 लॉट के लिए निवेशक बिड कर सकते हैं. LIC के IPO का साइज 21,000 करोड़ रुपये का है.
- 08:57 (IST) 04 May 2022आज आएंगे इन कंप​नियों के नतीजे
आज यानी 4 मई को Kotak Mahindra Bank मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने जा रहा है. इसके अलावा कुछ अन्य कंपनियों के भी आज नतीजे आएंगे. इनमें Tata Consumer Products, ABB India, Adani Green Energy, CarTrade Tech, Adani Total Gas, Equitas Small Finance Bank, Havells India, Deepak Nitrite, Laxmi Organic, Rain Industries और Aptech शामिल हैं.
- 08:56 (IST) 04 May 2022JSW Energy Q4FY22 Results Update
JSW Energy का मुनाफा मार्च तिमाही में 8 गुना बढ़ गया है. पावर जेनरेशन कंपनी ने मार्च तिमाही में 864.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया. EBITDA 79 फीसदी चढ़कर 1131.8 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही के दौरान 55.5 फीसदी बढ़कर 2440.7 करोड़ रुपये हो गया.
- 08:56 (IST) 04 May 2022Titan Company Q4FY22 Results
टाटा ग्रुप की कंपनी Titan Company का मुनाफा वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 7.2 फीसदी बढ़कर 491 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंपनी का रेवेन्यू 2 फीसदी बढ़कर 7276 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA 1.6 फीसदी घटकर 782 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन में 40 bps की गिरावट रही और यह 10.7 फीसदी रहा.
- 08:55 (IST) 04 May 2022Tata Steel Q4FY22 Results
Tata Steel ने Q4FY22 में 9835.12 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हासिल किया है जो सालाना आधार पर 37 फीसदी ज्यादा है. वहीं कंपनी का रेवेन्यू 39 फीसदी YoY बढ़कर 69,323.50 करोड़ रुपये हो गया है. Tata Steel India ने सालाना आधार पर 34 फीसदी ग्रोथ दर्ज की, जबकि यूरोप बिजनेस ने 53 फीसदी की ग्रोथ हासिल की. कंपनी ने 10:1 रेश्यो पर स्टॉक स्प्लिट की भी घोषणा की.
- 08:55 (IST) 04 May 2022Titan Company Q4FY22 Results
टाटा ग्रुप की कंपनी Titan Company का मुनाफा वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 7.2 फीसदी बढ़कर 491 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंपनी का रेवेन्यू 2 फीसदी बढ़कर 7276 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA 1.6 फीसदी घटकर 782 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन में 40 bps की गिरावट रही और यह 10.7 फीसदी रहा.
- 08:54 (IST) 04 May 2022Adani Wilmar
अडानी ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी Adani Wilmar ने McCormick Switzerland GMBH से कोहिनूर (Kohinoor) समेत कई फेमस ब्रॉन्ड खरीद लिए हैं. कंपनी ने 3 मई को इस खरीदारी का एलान किया. हालांकि यह डील कितने की हुई है, इसका खुलासा नहीं किया गया है. इस सौदे के बाद Adani Wilmar को कोहिनूर बासमती चावल के साथ-साथ देश में कोहिनूर ब्रॉन्ड के मसालों और मील पोर्टफोलियो में शामिल ‘रेडी टू कुक’ और ‘रेडी टू ईट’ के एक्सक्लूसिव राइट्स मिल जाएंगे. साथ ही इससे बासमती चावल के कारोबार में कंपनी की स्थिति मजबूत होगी.
- 08:54 (IST) 04 May 2022FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 3 मई को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1853.46 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1951.10 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- 08:13 (IST) 04 May 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड 105 डॉलर प्रति बैरल के पार है. वहीं अमेरिकी क्रूड 103 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.975 फीसदी के लेवल पर है. यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में आधे फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है.
- 08:12 (IST) 04 May 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.58 फीसदी की तेजी है, जबकि स्ट्रेट टाइम्स में 0.16 फीसदी कतजोरी नजर आ रही है. हैंगसेंग में भी 0.72 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.60 फीसदी और कोस्पी में 0.08 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.
- 08:11 (IST) 04 May 2022अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे. यूएस फेड द्वारा रेट हाइक के अनुमान के बावजूद खरीदारी देखने को मिली. बुधवार को S&P 500 इंडेक्स में 0.48 फीसदी की तेजी रही और यह 4,175.48 के स्तर पर बंद हुआ. Dow Jones में 67.29 अंकों की बढ़त रही और यह 33,128.79 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं Nasdaq Composite में 0.22 फीसदी बढ़त रही और यह 12,563.76 के स्तर पर बंद हुआ.