scorecardresearch

Stock Market: बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स हाई से 915 अंक टूटा, निफ्टी 17103 पर बंद, Axis Bank 6% कमजोर

सेंसेक्स में 460 अंकों की कमजोरी रही और यह 57,060.87 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि 143 अंक टूटकर 17103 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स में 460 अंकों की कमजोरी रही और यह 57,060.87 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि 143 अंक टूटकर 17103 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स हाई से 915 अंक टूटा, निफ्टी 17103 पर बंद, Axis Bank 6% कमजोर

घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई और दिन में भी बढ़त कायम रही. लेकिन अंतिम घंटे में भारी बिकवाली आ गई. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट पर बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 450 अंकों की गिरावट रही है. जबकि निफ्टी भी 17100 के करीब बंद हुआ.आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स और आटो इंडेक्स 1 फीसदी कमजोर हुए हैं. आईटी इंडेक्स भी 1 फीसदी के करीब कमजोर हुआ है. मीडिया शेयरों में भारी बिकवाली रही. रियल्टी इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है. फाइनेंशियल, मेटल, फार्मा सहित अन्य इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 460 अंकों की कमजोरी रही और यह 57,060.87 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि 143 अंक टूटकर 17103 के स्तर पर बंद हुआ. हैवीवेट शेयरों में जमकर बिकवाली रही. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए. KOTAKBANK, SUNPHARMA और HDFCBANK आज के टॉप गेनर्स रहे. जबकि AXISBANK, WIPRO और MARUTI आज के टॉप लूजर्स हैं.

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खारीदारी देखने को मिली है. वहीं गुरूवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए थे. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.821 के लेवल पर है. वहीं ब्रेंट क्रूड में फिर तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड 108 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 105 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

Advertisment

  • 13:45 (IST) 29 Apr 2022
    Maruti Q4FY22 preview

    ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का अनुमान है कि Maruti Suzuki का मुनाफा सालाना आधार पर 20 फीसदी के करीब बढ़ सकता है. ब्रोकरेज हाउस Axis Securities का अनुमान है कि Maruti Suzuki के PAT में सालाना आधार पर 31.4 फीसदी तेजी रहेगी और यह 1532 करोड़ रह सकता है. हालांकि सप्लाई साइड से चैलेंज और सेमीकंडकटर चिप की कमी के चलते कंपनी का वॉल्यूम सालाना आधार पर घटेगा. ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct के अनुसार Maruti Suzuki की नेट सेल्स तिमाही आधार पर 15.4 फीसदी बढ़कर 25,654 करोड़ रुपये रह सकती है. वहीं कंपनी का PAT तिमाही आधार पर 34.6 फीसदी बढ़कर 1362 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.


  • 13:42 (IST) 29 Apr 2022
    Rainbow Children’s Medicare IPO

    लीडिंग मल्टी स्पेशिएलिटी पेडियाट्रिक और गाइनी हॉस्पिटल चेन रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर (Rainbow Children’s Medicare) IPO फुल्ली सब्सक्राइब हो चुकी है. 1581 करोड़ रुपये का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 अप्रैल को खुला था और आज आखिरी दिन 29 अप्रैल को यह ओवरसब्सक्राइब हुआ है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा सबसे अधिक 5.98 गुना सब्सक्राइब हुआ है. ओवरऑल अब तक यह इश्यू 2.48 गुना सब्सक्राइब हुआ है. ये बीएसई पर मौजूद दोपहर 01:17 बजे उपलब्ध आंकड़े हैं.


  • 09:56 (IST) 29 Apr 2022
    Axis Bank Stocks Tank

    Axis Bank के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर करीब 4 फीसदी टूटकर 748 रुपये पर आ गया, जबकि गुरूवार को यह 780 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने गुरूवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 54 फीसदी बढ़ गया है. रेवेन्यू में भी ग्रोथ रही. हालांकि मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है.


  • 09:56 (IST) 29 Apr 2022
    Axis Bank पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 930 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स ने खरीदारी की राय देते हुए 883 रुपये का टारगेट रखा है. जबकि जेफरीज ने शेयर पर 1050 रुपये का बड़ा टारगेट देते हुए निवेश की सलाह दी है. मॉर्गन स्‍टैनली ने Axis Bank पर ओवरवेट की रेटिंग देते हुए 910 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है.


  • 09:55 (IST) 29 Apr 2022
    Axis Bank Stocks Tank

    Axis Bank के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर करीब 4 फीसदी टूटकर 748 रुपये पर आ गया, जबकि गुरूवार को यह 780 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने गुरूवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 54 फीसदी बढ़ गया है. रेवेन्यू में भी ग्रोथ रही. हालांकि मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है.


  • 08:39 (IST) 29 Apr 2022
    YES Bank के नतीजे 30 अप्रैल को

    30 अप्रैल शनिवार को YES Bank के तिमराही नतीजे आएंगे. इसके अलावा 30 अप्रैल को IDFC First Bank, Usha Martin, Bliss GVS Pharma, GHCL, LG Balakrishnan & Brothers और Yasho Industries के नतीजे आने हैं.


  • 08:39 (IST) 29 Apr 2022
    Maruti Suzuki India, Wipro के नतीजे आज

    आज यानी 29 अप्रैल को Maruti Suzuki India, Wipro और IndusInd Bank के नतीजे आएंगे. इसके अलावा आज ही UltraTech Cement, SBI Cards, Can Fin Homes, Just Dial, Shriram City Union Finance, Sonata Software, Supreme Industries, Tanla Platforms और Tata Chemicals के नतीजे आएंगे.


  • 08:39 (IST) 29 Apr 2022
    Tata Power Company

    Tata Power Company ने पूरे महाराष्ट्र में 5000 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वॉइंट बनाने के लिए नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के साथ सहयोग किया है.


  • 08:38 (IST) 29 Apr 2022
    Vedanta Q4FY22 Results

    Vedanta का मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 5 फीसदी घटकर 7261 करोड़ रुपये रहा है. हायर टैक्स कास्ट और एक्सपेंस बढ़ने से मुनाफे पर असर हुआ. हालांकि रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 39,342 करोड़ रुपये रहा है. मार्च तिमाही में अबतक का हाइएस्ट EBITDA 13,768 करोड़ रुपये रहा है. इसमें सालाना आधार पर 51 फीसदी बढ़त रही. वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी ने 31.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है.


  • 08:38 (IST) 29 Apr 2022
    Ambuja Cements Q4FY22 Results

    Ambuja Cements का मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 30.3 फीसदी घटकर 865.5 करोड़ रुपये रहा है. हायर पावर और फ्यूल कास्ट के चलते मुनाफे पर असर हुआ. हालांकि रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 2.4 फीसदी बढ़कर 7900 करोड़ रुपये रहा है.


  • 08:38 (IST) 29 Apr 2022
    Axis Bank Q4FY22 Results

    Axis Bank का मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 54 फीसदी बढ़कर 4118 करोड़ रुपये रहा है. प्रोविजंस घटने और एसेट क्वालिटी बेहतर होने का फायदा बैंक को कमला है. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम इस दौरान सालाना आधार पर 16.7 फीसदी बढ़कर 8819 करोड़ रुपये रहा है. क्रेडिट ग्रोथ 15 फीसदी और डिपॉजिट ग्रोथ 19 फीसदी रही.


  • 07:54 (IST) 29 Apr 2022
    FII और DII डाटा

    28 अप्रैल यानी गुरूवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार में 743.22 करोड़ रुपये का निवेश किया. 15 कारोबारी दिन बाद FIIs ने बिकवाली की बजाए खरीदारी की. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 780.94 करोड़ रुपसे बाजार में निवेश किया.


  • 07:52 (IST) 29 Apr 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.46 फीदी की तेजी है. वहीं स्ट्रेट टाइम्स में 0.90 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है, जबकि हैंगसेंग 0.14 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.36 फीसदी और कोस्पी में 0.77 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट भी 0.17 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है.


  • 07:51 (IST) 29 Apr 2022
    Brent Crude 108 डॉलर प्रति बैरल पर

    वहीं ब्रेंट क्रूड में फिर तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड 108 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 105 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.


  • 07:51 (IST) 29 Apr 2022
    यूएस मार्केट में बड़ी मंथली गिरावट

    गुरूवार की रैली के बाद भी Nasdaq अप्रैल महीने में 9.5 फीसदी कमजोर हुआ है. S&P 500 इंडेक्स में अप्रैल महीने में 5.4 फीसदी और Dow में 2.2 फीसदी कमजोरी रही है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.821 के लेवल पर है.


  • 07:50 (IST) 29 Apr 2022
    अमेरिकी बाजारों में तेजी

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए थे. Nasdaq Composite में 3.1 फीसदी तेजी रही और यह 12,871.53 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.5 फीसदी तेजी रही और यह 4,287.50 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones में 614 अंकों या 1.9 फीसदी बढ़त रही और यह 33,916.39 के स्तर पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Oil