scorecardresearch

Stock Market: बाजार बढ़त गंवाकर बंद, सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 664 अंक टूटा, निफ्टी 16584 पर, RIL-INFY टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में 49 अंकों की गिरावट रही है और यह 55,769.23 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 44 अंक टूटकर 16584 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रुख रहा है.

सेंसेक्स में 49 अंकों की गिरावट रही है और यह 55,769.23 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 44 अंक टूटकर 16584 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रुख रहा है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बाजार बढ़त गंवाकर बंद, सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 664 अंक टूटा, निफ्टी 16584 पर, RIL-INFY टॉप गेनर्स

घरेलू शेयर बाजार में पूरे दिन तेजी के बाद अंतिम घंटे में बिकवाली देखने को मिली. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में पूरे दिन तेजी के बाद अंतिम घंटे में बिकवाली देखने को मिली. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपनी बढ़त गंवाकर बंद हुए. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 664 अंक टूट गया है. वहीं निफ्टी भी 16600 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली. बैंक, फाइनेंशियल और आटो समेत ज्यादा सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी पर आटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. बैंक, फाइनेंशियल इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. हालांकि निफ्टी पर आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ. अन्य सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 49 अंकों की गिरावट रही है और यह 55,769.23 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 44 अंक टूटकर 16584 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रुख रहा है. सेंसेक्स 30 के 10 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए. आज के टॉप गेनर्स में RIL, INFY, LT, HCL, Wipro और TCS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में MARUTI, NTPC, INDUSINDBK और AXISBANK शामिल हैं.


  • 13:47 (IST) 03 Jun 2022
    सर्विस सेक्टर में अच्छी ग्रोथ

    मई 2022 में सर्विस सेक्टर की गतिविधियां 11 साल के रिकॉर्ड दर से बढ़ी. सर्विस सेक्टर एक्टिविटीज में यह तेजी ऐसे समय में हुई, जब इनपुट कॉस्ट इंफ्लेशन यानी कि लागत बढ़ने की दर भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई थी. इसे नई कारोबारी ग्रोथ से सहारा मिला. यह खुलासा मासिक सर्वे से हुआ है. सीजनली एडजस्टेड एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स मई में उछलकर 58.9 पर पहुंच गया जो अप्रैल में 57.9 पर था.


  • 12:30 (IST) 03 Jun 2022
    कॉटन की कीमतों पर दबाव

    शॉर्ट टर्म में घरेलू बाजार में कॉटन की कीमतों में बड़ी गिरावट का अनुमान है. एक्सपर्ट का कहना है कि अगले एक से दो महीनों में कॉटन का भाव फिसलकर 40,000 रुपये प्रति गांठ तक आ सकता है. ग्लोबल ग्रोथ की चिंता, सरकार के द्वारा ड्यूटी फ्री कॉटन इंपोर्ट पॉलिसी, सामान्य मॉनसून का अनुमान और 2022-2023 में कपास का रकबा बढ़ने के अनुमान के चलते कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है.


  • 11:21 (IST) 03 Jun 2022
    LIC stock at all time low

    LIC का शेयर आज यानी 3 जून को 801 रुपये के रिकॉर्ड लो पर पहुंच गया. कल यह 806 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का शेयर अबतक निवेशकों के लिए निराश करने वाला रहा है. लिस्टिंग के बाद से कभी भी शेयर अपने इश्यू प्राइस के करीब नहीं पहुंच पाया. अभी शेयर अपने इश्यू प्राइस से 15 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.


  • 10:07 (IST) 03 Jun 2022
    Star Health: ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल Star Health में ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव है. शेयर में टारगेट 800 रुपये से बढ़ाकर 840 रुपये कर दिया है. शेयर में निवेश की सलाह बरकरार है. करंट प्राइस के लिहाज से इसमें 17 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की रिटेल हेल्थ सेग्मेंट में मजबूत ग्रोथ दिख रही है, क्लेम रेश्यो नॉर्मल हुआ है, जिसके चलते अर्निंग ग्रोथ हेल्दी है. साइक्लिक रिस्क बहुत कम है.


  • 10:05 (IST) 03 Jun 2022
    Aether Industries Listing Price

    स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) की शेयर बाजार में पॉजिटिव लिस्टिंग हुई है. आईपीओ के तहत शेयर का भाव 642 रुपये था, जबकि यह बीएसई पर 706 रुपये पर लि​स्ट हुआ. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 10 फीसदी या 64 रुपये प्रति शेयर रिटर्न मिला है. बता दें कि 808 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला था.


  • 08:47 (IST) 03 Jun 2022
    Tech Mahindra News

    IT कंपनी Tech Mahindra ने कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) एक्सपीरियंस लैब स्थापित करने के लिए Anritsu के साथ टाईअप किया है. लैब का उद्देश्य डिवाइस के प्रदर्शन को वेरिफाई करने के लिए 5G IoT डिवाइस निर्माताओं के लिए एक कास्ट इफेक्टिव वातावरण बनाना है.


  • 08:47 (IST) 03 Jun 2022
    HDFC News

    प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने कहा कि उसने अपने लेंडिंग बिजनेस को डिजिटली ट्रांसफॉर्म करने के लिए एक्सेंचर के साथ सहयोग किया है. ट्रांसफॉर्मेशन एक्सरसाइज का उद्देश्य मोर्टगेज फाइनेंसर के लेंडिंग लाइफसाइकिल को पेपर लेस और फुर्तीला बनाना है.


  • 08:46 (IST) 03 Jun 2022
    Aether Industries Listing

    आज यानी 3 जून को स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी Aether Industries की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. कंपनी ने आईपीओ के लिए शेयर का भाव 642 रुपये रखा था. यह इश्यू ओवारआल 6.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था.


  • 08:46 (IST) 03 Jun 2022
    UltraTech Cement News

    UltraTech Cement ने ब्राउनफील्ड और ग्रीनफील्ड विस्तार के मिश्रण के साथ 22.6 mtpa तक क्षमता बढ़ाने के लिए 12,886 करोड़ रुपये निवेश की घोषणा की है. यह एंट्रीग्रेटेड और ग्राइंडिंग यूनिट्स के साथ-साथ थोक टर्मिनलों की स्थापना करके प्राप्त किया जाएगा. अतिरिक्त क्षमता पूरे देश में बनाई जाएगी. वित्त वर्ष 2015 तक इन नई क्षमताओं से कमर्शियल प्रोडक्शन फेजवाइज तरीके से शुरू होने की उम्मीद है.


  • 08:45 (IST) 03 Jun 2022
    MTAR Technologies News

    MTAR Technologies ने GEE PEE एयरोस्पेस एंड डिफेंस में 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए विक्रेताओं और GEE PEE एयरोस्पेस एंड डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है. अधिग्रहण की लागत 8.82 करोड़ रुपये है.


  • 08:45 (IST) 03 Jun 2022
    Muthoot Finance News

    Muthoot Finance ने एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए गोल्ड लोन देने के लिए Airtel पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी की है. लोन पर कोई प्रॉसेसिंग फी नहीं होगा और मुथूट फाइनेंस गिरवी रखे गए सोने के मूल्य का 75 फीसदी तक लोन के रूप में प्रदान करेगा.


  • 08:44 (IST) 03 Jun 2022
    FII और DII डाटा

    गुरूवार यानी 2 जून के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 451.82 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 130.63 करोड़ निवेश किए.


  • 07:59 (IST) 03 Jun 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड की बात करें तो इसमें हल्की तेजी आई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 118 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 117 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.92 फीसदी के लेवल पर है.


  • 07:59 (IST) 03 Jun 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.18 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 1.07 फीसदी बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.24 फीसदी और कोस्पी में 0.41 फीसदी तेजी दिख रही है.


  • 07:58 (IST) 03 Jun 2022
    अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में भी तेजी का रुख रहा. गुरूवार को Dow Jones में 435 अंकों की बढ़त रही और यह 33,248.28 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.8 फीसदी बढ़त रही और यह 4176.82 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 2.7 फीसदी तेजी रही और यह 12317 के स्तर पर बंद हुआ. तीनों इंडेक्स के लिए यह हफ्ता अबतक पॉजिटिव रहा है. हालांकि निवेशकों की निगाहें आज आने वाने वाले जॉब डाटा पर रहेगी.


Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Oil