/financial-express-hindi/media/post_banners/NMMDf6iMo915iQusK1io.jpg)
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. (Image: pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. हालांकि बाजार ने अपनी गिरसवट कम की है. सेंसेक्स करीब 100 अंक टूटकर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी कमजोर होकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में मेटल, बैंक और आटो शेयरों में हल्की खरीदारी रही. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. वहीं फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 94 अंकों की कमजोरी रही है और यह 55,675 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 15 अंक टूटकर 16570 के लेवल पर बंद हुआ है. सेंसेक्स में आज 55,295.74 तक का लो देखने को मिला. जबकि निफ्टी 16445 के लेवल तक कमजोर हुआ था. हैवीवेट शेयरों में भी मिला जुला रिएक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, ULTRACEMCO, BAJAJFINSV, DRREDDY, NESTLEIND और LT शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में TATASTEEL, INDUSINDBK, M&M और KOTAKBANK शामिल हैं.
- 13:47 (IST) 06 Jun 2022LIC का शेयर नए लो पर
LIC के शेयर में गिरावट नहीं थम रही है. आज यानी 6 जून को शेयर 800 रुपये के भी नीचे चला गया और 782.45 रुपये के निचले स्तर तक आ गया. यह शेयर के लिए न्यू रिकॉर्ड लो है. इसके पहले शुक्रवार को भी शेयर ने लो बनाया था और 800 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. शेयर अब अपने इश्यू प्राइस यानी आईपीओ के भाव से 18 फीसदी कमजोर होकर ट्रेड कर रहा है.
- 11:29 (IST) 06 Jun 2022बैंकिंग सेक्टर पर पॉजिटिव नजरिया
Q4FY22 से बैंकिंग सेक्टर के लिए बेहतर संकेत मिले हैं. बैंकिंग सेक्टर के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. एसेट क्वालिटी में सुधार, क्रेडिट ग्रोथ, लोअर लोन लॉस प्रोविजंस के चलते बैंकिंग सेक्टर का आउटलुक मजबूत बना है. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर में ग्रोथ मोमेंटम और मार्जिन ग्रोथ आगे जारी रहने का अनुमान है. रेट हाइक साइकिल आगे सेक्टर के लिए की फैक्टर साबित हो सकता है. मैक्रो कंडीशंस सुधरने के साथ सेक्टर को और सपोर्ट मिलेगा.
- 09:58 (IST) 06 Jun 2022RBI MPC Meet
आगे बैंक से होम लोन, ऑटो लोन या पर्सनल लोन लेना महंगा हो सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस हफ्ते रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकता है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली 6 सदस्यीय मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की आज यानी सोमवार से 3 दिनों की मीटिंग शुरू हो रही है. एक्सपर्ट के मुताबिक मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो दर में 0.40 फीसदी से 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है.
- 08:50 (IST) 06 Jun 2022Ujjivan Small Finance Bank News
Ujjivan Small Finance Bank का कहना है कि कंपनी बोर्ड 8 जून को एक या अधिक फेज में निजी प्लेसमेंट के आधार पर डेट सिक्योरिटीज को जारी करके धन जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा.
- 08:50 (IST) 06 Jun 2022Adani Transmission News
Adani Transmission ने एस्सार पावर ट्रांसमिशन कंपनी (EPTCL) में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एस्सार पावर के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. यह अधिग्रहण कंपनी की आर्गेनिक और इनआर्गेनिक डेवलपमेंट के अवसरों के माध्यम से वैल्यू ऐडेड ग्रोथ स्ट्रैटेजी के अनुरूप है. अधिग्रहण की लागत 1913 करोड़ रुपये है.
- 08:49 (IST) 06 Jun 2022Sun Pharma News
Sun Pharma ने ब्रॉन्ड फोकस और जियोग्राफिकल एक्सपेंशन के दोहरे उद्देश्यों को पूरा करने के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में अपनी फील्ड फोर्स को 10 फीसदी तक बढ़ाने की योजना बनाई है. मुंबई बेस्ड दवा कंपनी दुनिया में चौथी सबसे बड़ी स्पेशिएलिटी जेनेरिक ड्रग मेकर है.
- 08:49 (IST) 06 Jun 2022Coal India News
Coal India द्वारा कैप्टिव पावर प्लांट और सीमेंट जैसे क्षेत्रों के लिए कोल डिस्पैच में एक साल पहले की तुलना में मई में गिरावट दर्ज की गई. Coal India द्वारा कैप्टिव पावर प्लांट को फ्यूल सप्लाई मई 2022 में एक साल पहले की अवधि की तुलना में 39.74 फीसदी कम हो गई, जबकि सीमेंट क्षेत्र को डिस्पैच में 16.74 फीसदी की गिरावट आई है.
- 08:48 (IST) 06 Jun 2022Vedanta News
मेटल सेक्टर की कंपनी Vedanta ने कहा है कि डायरेक्टर की एक समिति ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर डिबेंचर के माध्यम से 4089 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है. कंपनी 10,00,000 रुपये अंकित मूल्य के 40,890 सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड, रेडिमेबल, नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करेगी.
- 08:48 (IST) 06 Jun 2022V-Guard Industries News
SBI म्यूचुअल फंड ने अपनी कई योजनाओं के माध्यम से 2 जून को ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से V-Guard Industries में 59,171 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है. इसके साथ, कंपनी में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 9.04 फीसदी हो गई, जो पहले 9.027 फीसदी थी.
- 08:48 (IST) 06 Jun 2022FII और DII डाटा
शुक्रवार यानी 3 जून के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 3771 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में करीब 2361 करोड़ का निवेश किया.
- 08:45 (IST) 06 Jun 2022Poonawala Fincorp News
Sebi ने मैग्मा फिनकॉर्प (जिसे अब पूनावाला फिनकॉर्प के नाम से जाना जाता है) के शेयरों में कथित इनसाइडर ट्रेडिंग गतिविधियों से संबंधित एक मामले में पूनावाला फाइनेंस के प्रबंध निदेशक अभय भूटाडा पर लगाए गए सिक्योरिटीज मार्केट बैन को रद्द कर दिया.
- 08:45 (IST) 06 Jun 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 121 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 120 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. यूएस में 10 साल की बॉन्ढ यील्ड 2.948 फीसदी पर है.
- 08:45 (IST) 06 Jun 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.46 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.25 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स 0.38 फीसदी कमजोर हुआ है तो हैंगसेंग में 0.74 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.16 फीसदी गिरावट है तो शंघाई कंपोजिट में 0.24 फीसदी बढ़त दिख रही है.
- 08:44 (IST) 06 Jun 2022अमेरिकी बाजारों में कमजोरी
शुक्रवार की गिरावट के बाद स्टॉक फ्यूचर्स फ्लैट नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली. Dow Jones में 349 अंकों की गिरावट रही और यह 32,899.70 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.6 फीसदी कमजोरी रही और यह 4,108.54 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 2.5 फीसदी टूटकर 12,012.73 के स्तर पर बंद हुआ. निवेशकों की प्रमुख चिंता महंगाई और रेट हाइक को लेकर है. जॉब डाटा बेहतर रहा है, लेकिन इसकी पहले से उम्मीद थी.