scorecardresearch

Stock Market Closing: सेंसेक्स 460 अंक चढ़ा, निफ्टी 17600 के पार, Adani Wilmar का M-Cap 50000 करोड़ के करीब

सेंसेक्स 460 अंक बढ़कर 58926 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 142 अंक बढ़कर 17606 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, INFY, HDFCBANK और HDFC शामिल हैं.

सेंसेक्स 460 अंक बढ़कर 58926 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 142 अंक बढ़कर 17606 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, INFY, HDFCBANK और HDFC शामिल हैं.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Closing: सेंसेक्स 460 अंक चढ़ा, निफ्टी 17600 के पार, Adani Wilmar का M-Cap 50000 करोड़ के करीब

RBI पॉलिसी एलान के बाद शेयर बाजार में तेजी दिखी है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: RBI पॉलिसी एलान के बाद शेयर बाजार में तेजी दिखी है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 450 अंकों से ज्यादा की तेजी रही है. जबकि निफ्टी 17600 के पार चला गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी है. तीनों इंडेक्स आज 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी के करीब तेजी रही है. आटो और इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स 460 अंक बढ़कर 58926 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 142 अंक बढ़कर 17606 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, INFY, HDFCBANK और HDFC शामिल हैं.


  • 15:29 (IST) 10 Feb 2022
    Adani Wilmar का मार्केट कैप

    अडानी विल्मर का मार्केट कैप 50000 करोड़ के पार चला गया है. शेयर में 3 दिनों में 73 फीसदी की रैली आई है और शेयर का भाव आज 382 रुपये पर पहुंच गया. शेयर में इश्यू प्राइस 230 रुपये की तुलना में 66 फीसदी तेजी आ चुकी है.


  • 15:15 (IST) 10 Feb 2022
    बैंक शेयरों में तेजी

    आज के कारोबार में बैंक शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. निु्टी पर बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स पर दबाव है. लेकिन निजी बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी है.


  • 15:13 (IST) 10 Feb 2022
    बाजार में बढ़ी तेजी

    पॉलिसी के बाद बाजार में तेजी बढ़ी है सेंसेक्स 540 अंक बढ़कर 59006 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 160 अंक बढ़कर 17624 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.


  • 10:55 (IST) 10 Feb 2022
    बैंकों की बैलेंसशीट मजबूत

    आरबीआई गवर्नर के अनुसार बैंकों की बैलेंसशीट में मजबूती आई है. बैंकों को गवर्नेंस और रिस्क मैनेजमेंट मजबूत करने की जरूरत है. हालांकि कच्चे तेल में बढ़ोतरी से चिंता बरकरार है. सिस्टम में लिक्विडिटी का बड़ा सरप्लस बरकरार है. उन्होंने कहा कि देश की एक्सपोर्ट डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. क्षमता विस्तार से इन्वेस्टमेंट डिमांड बढ़ी है.


  • 10:53 (IST) 10 Feb 2022
    FY23 में रियल GDP ग्रोथ 7.8% रहने का अनुमान

    रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि FY23 में रियल GDP ग्रोथ 7.8 फीसदी रहने का अनुमान है. हालांकि FY23 की दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ अनुमान 7.8 फीसदी से घटकर 7 फीसदी रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि FY23 की तीसरी तिमाही में महंगाई दर 4 फीसदी रह सकती है. वहीं FY23 में महंगाई दर 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है.


  • 10:52 (IST) 10 Feb 2022
    RBI ने नहीं बदली ब्याज दरें

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया. आरबीआई ने रेपो रेट 4% पर बरकरार रखा है. वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 3.35% पर बना रहेगा. मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट (MSFR) और बैंक रेट 4.25 फीसदी रहेगा. पॉलिसी का रुख ‘अकोमोडेटिव’ रखा गया है. केंद्रीय बैंक ने लगातार 10वीं बार ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे पहले, रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 22 मई 2020 को ब्याज दरों में बदलाव किया था.


  • 10:50 (IST) 10 Feb 2022
    Mahindra & Mahindra, Zomato

    आज महिंद्रा एंड महिंद्रा और Zomato अपने तिमाही नतीजे पेश करने जा रही हैं. आटो सेक्टर की दमदार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी. वहीं हाल ही में लिस्ट हुए स्टॉक Zomato भी फोकस में रह सकता है.


  • 08:36 (IST) 10 Feb 2022
    आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे

    आज 10 फरवरी को कुछ बड़ी और छोटी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाली है. इनमें Hero MotoCorp, Mahindra & Mahindra, Hindalco, Zomato, ABB India, Aegis Logistics, Amara Raja Batteries, Alembic Pharma, BEML, Bharat Forge, Gujarat Pipavav Port, IRFC, MRF, MTAR Tech, Page Industries, Reliance Power, SJVN, Tata Chemicals, Trent, Whirlpool of India और Zee Media Corporation प्रमुख हैं.


  • 08:22 (IST) 10 Feb 2022
    निफ्टी पर टेक्निकल व्यू

    Tradingo के फाउंडर पार्थ न्याती का कहना है कि टेक्निकली निफ्टी अपने 50-DMA के पार बंद रहने में कामयाब रहा है. हालांकि इंडेक्स के लिए अभी भी मल्टीपल रेजिस्टेंस दिख रहा है. यह रेजिसटेंस 17500/17650 और इसके बाद 17800 के लेवल पर है. नीचे की ओर इंडेक्स के लिए 17000-16800 ​के लेवल पर क्रिटिकल बेस है. जबकि 17300 का लेवल पर इमेडिएट सपोर्ट है.


  • 08:19 (IST) 10 Feb 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज यानी 10 फरवरी को 2 शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी. जिन शेयरों में आज ट्रेडिंग बैन रहेगी, उनमें BHEL और Punjab National Bank शामिल हैं.


  • 08:18 (IST) 10 Feb 2022
    FII और DII डाटा

    बुधवार यानी 9 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार में 892.64 करोड़ की बिकवाली की. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1793.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 08:15 (IST) 10 Feb 2022
    एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में तेजी है. निक्केई 225 भी हरे निशान में है तो स्ट्रेट टाइम्स और हैंगसेंग में गिरावट देखने को मिल रही है. माइवान वेटेड में तेजी है तो कोस्पी में गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में बढ़त है.


  • 08:15 (IST) 10 Feb 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही शानदार तेजी

    आज इनफ्लेशन डाटा के पहले Dow फ्यूचर्स में बढ़त है. बुधवार को भी अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. Dow Jones में 305 अंकों की तेजी रही और यह 35,768 के स्तर पर बंद हुआ. NASDAQ में 296 अंकों की तेजी रही और यह 14,490.37 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 66 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. टेक शेयरों में शानदार रैली के चलते बाजार को मजबूती मिली. ई-कॉमर्स स्टॉक Shopify में 5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही, Etsy में 3.8 फीसदी, DocuSign में 5.2 फीसदी और Zoom में 4.8 फीसदी तेजी रही. आज इनफ्लेशन डाटा पर नजर रहेगी.


  • 08:15 (IST) 10 Feb 2022
    बुधवार को बाजार का हाल

    बुधवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए. सेंसेक्स 657 अंक बढ़कर 58466 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 197 अंक बढ़कर 17464 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार एक्शन रहा. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए. आटो इंडेक्स में 2 फीसदी के करीब तेजी आई. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में MARUTI, INDUSINDBK और HDFCBANK शामिल रहे.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Aurobindo Pharma Acc Dow Jones Industrial