scorecardresearch

Stock Market Live: सेंसेक्स 515 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17659 पर, इन वजहों से बाजार को मिला बूस्ट

Stock Market News: सेंसेक्स में 515 अंकों की तेजी रही है और यह 59,332.60 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 124 अंक बढ़कर 17659 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्स में 515 अंकों की तेजी रही है और यह 59,332.60 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 124 अंक बढ़कर 17659 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market Live: सेंसेक्स 515 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17659 पर, इन वजहों से बाजार को मिला बूस्ट

शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी भी 17650 निकलकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में जोरदार तेजी रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1.6 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी की तेजी रही है. रियल्टी इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. फार्मा शेयरों में भी खरीदारी है. आटो, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 515 अंकों की तेजी रही है और यह 59,332.60 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 124 अंक बढ़कर 17659 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के सभी 19 शेयरों में तेजी रही है. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, BAJFINANCE, HDFC, TECHM, TCS, WIPRO और SBIN शामिल हैं.

बाजार में तेजी की 5 वजह

अमरिका में महंगाई के आंकड़े सेंटीमेंट बेहतर करने वाले हैं. आंकड़ों से संकेत मिला है कि महंगाई घट रही है. वैसे भी ग्लोबल लेवल पर कमोडिटी की कीमतों में नरमी आ रही है. रेट हाइक साइकिल की बात बाजार के डिस्काउंट करने वाली है. 9 महीने से लगातार बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों की जुलाई में बाजार में वापसी हुई है. यह ट्रेंड आगे भी जारी रहने का अनुमान है. जिस तरह से खाने पीने की चाजों के दमा घटे हैं, आने वाले दिनों में सीपीआई इनफ्लेशन घटने की उम्मीद है. एक और पॉजिटिव फैक्टर यह है कि जून तिमाही के लिए अर्निंग सीजन कुछ बेहतर रहा है.


Advertisment
  • 12:08 (IST) 11 Aug 2022
    वीए टेक वाबाग के नतीजे

    वीए टेक वाबाग लिमिटेड ने 30 जून, 2022 को समाप्त पहली तिमाही में 25.44 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. एक साल पहले की समान अवधि उसने 10.40 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 517.44 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में उसे 480.56 करोड़ रुपये की कुल आय हुई थी.


  • 12:07 (IST) 11 Aug 2022
    ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स को 280 करोड़ का मुनाफा

    ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स का जून तिमाही में कर के बाद समेकित शुद्ध लाभ दो गुना से भी अधिक बढ़कर 280 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वर्ष समान तिमाही में कंपनी को 106 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. कंपनी ने गुरूवार को यह जानकारी दी. कंपनी का राजस्व 65 फीसदी बढ़कर 5,675 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष जून तिमाही में 3,449 करोड़ रुपये था.


  • 12:06 (IST) 11 Aug 2022
    देश में कोरोना वायरस के मामले

    भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,299 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,06,996 हो गई. वहीं, एक्टिव केस घटकर 1,25,076 हो गए हैं. देश में संक्रमण से 53 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,879 हो गई. दैनिक संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत, जबकि वीकली संक्रमण दर 4.90 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,35,55,041 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.


  • 12:03 (IST) 11 Aug 2022
    रुपया 79.31 प्रति डॉलर पर

    घरेलू शेयर बाजार में बढ़त के बीच गुरूवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.22 पर खुला, फिर यह गिरकर 79.31 पर आ गया. यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 6 पैसे की गिरावट दर्शाता है. बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे की तेजी के साथ 79.25 के भाव पर बंद हुआ था.


  • 09:15 (IST) 11 Aug 2022
    Petrol and diesel price

    तेल कंपनियों ने कंज्यूमर्स को 11 अगस्त को भी राहत देना जारी रखा है. आज लगातार 78वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. जबकि हर लीटर पेट्रोल और डीजल पर तेल कंपनियों का घाटा हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है. देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में.


  • 09:14 (IST) 11 Aug 2022
    आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे

    आज यानी 11 अगस्त को कुछ कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Bharat Forge, Bata India, Apollo Hospitals, Trent, Aster DM Healthcare, Aurobindo Pharma, Gujarat Ambuja Exports, Greaves Cotton, KNR Constructions, Page Industries, Phoenix Mills, Quess Corp, Sapphire Foods India, Shilpa Medicare, Spencers Retail, Sunteck Realty और Vipul Organics शामिल हैं.


  • 09:14 (IST) 11 Aug 2022
    Coal India News

    सरकारी कंपनी Coal India का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 178 फीसदी बढ़कर 8,834.22 करोड़ हो गया है. कंपनी का रेवेन्यू 39 फीसदी बढ़कर 35,092 करोड़ रहा है. प्रोडक्शन 29 फीसदी बढ़कर 159.75 मिलिसन टन रहा.


  • 09:14 (IST) 11 Aug 2022
    PB Fintech News

    Policybazaar की पैरेंट कंपनी PB Fintech को जून तिमाही में 204.33 करोड़ का घाटा हुआ है. कंपनी का शेयर हाल ही में बाजार में लिस्ट हुआ था.


  • 09:13 (IST) 11 Aug 2022
    SAIL News

    सरकारी मेटल कंपनी SAIL का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 79 फीसदी घटकर 804.50 करोड़ रुपये रहा है. हायर एक्सपेंसेज के चलते कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा है.


  • 09:13 (IST) 11 Aug 2022
    Tata Consumer Products News

    Tata Consumer Products का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 38 फीसदी बढ़कर 277 करोड़ हो गया है. रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़कर 3,327 करोड़ रहा, जबकि EBITDA 14 फीसदी बढ़कर 460 करोड़ रहा.


  • 09:13 (IST) 11 Aug 2022
    Oil India News

    Oil India का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 166 फीसदी बढ़कर 3,230 करोड़ रहा. रेवेन्यू 86.5 फीसदी बढ़कर 11,567 करोड़ हो गया.


  • 09:12 (IST) 11 Aug 2022
    IRCTC News

    IRCTC का मुनाफा जून तिमाही में 198 फीसदी बढ़कर 245.52 करोड़ रहा है. जबकि रेवेन्यू 250 फीसदी बढ़कर 852.60 करोड़ पहुंच गया है.


  • 09:12 (IST) 11 Aug 2022
    Mahindra & Mahindra News

    भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार के लेनदेन के माध्यम से ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra में 2 फीसदी हिस्सेदारी या 2.49 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे हैं. इससे कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 6.42 फीसदी रह गई, जो पहले 8.43 फीसदी थी.


  • 09:12 (IST) 11 Aug 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड का भाव 100 डॉलर के नीचे बना हुआ है. क्रूड 97 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 92 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 1.791 फीसदी पर है.


  • 09:11 (IST) 11 Aug 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी है. SGX Nifty में 1.19 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.65 फीसदी गिरावट दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.48 फीसदी और हैंगसेंग में 1.06 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड भी 1.32 फीसदी तो कोस्पी 1.40 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.33 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.


  • 09:11 (IST) 11 Aug 2022
    अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए. Dow Jones में 535.10 अंकों या करीब 1.63 फीसदी की तेजी रही और यह 33,309.51 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.13 फीसदी बढ़त रही और यह 4,210.24 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 2.89 फीसदी की तेजी रही है और यह 12,854.80 के लेवल पर बंद हुआ. महंगाई के आंकड़े निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत करने वाले रहे. आंकड़ों में महंगाई घटने के संकेत मिल रहे हैं.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Oil