/financial-express-hindi/media/post_banners/oRuwf9gFs3L0xGeELe26.jpg)
कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट के बीच बाजार में जोरदार बिकवाली रही है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट के बीच बाजार में जोरदार बिकवाली रही है. सेंसेक्स 1700 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है. वहीं इंट्राडे में यह 1850 अंकों के करीब फिसला था. निफ्टी 17650 के नीचे बंद हुआ है. इंट्राडे में यह 16810 के स्तर तक कमजोर हुआ था. के कारोबार में बैंक शेयरों में जोरदार बिकवाली रही है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा कमजोरी दिखी है. आटो इंडेक्स में 4 फीसदी के करीब गिरावट रही है. रियल्टी इंडेक्स में 5 फीसदी से ज्यादा तो एफएमसीजी इंडेक्स में 2.5 फीसदी कमजोरी रही. मेटल इंडेक्स में 5 फीसदी गिरावट है. आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी तो फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी कमजोरी रही.
फिलहाल सेंसेक्स 1747 अंक टूटकर 56,405.84 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 532 अंक टूटकर 16843 के स्तर पर बंद हुआ है. बाजार की इस गिरावट में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 8.5 लाख करोड़ घट गया. सेंसेक्स 30 के 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, HDFC, SBI, ICICIBANK, KOTAKBANK और INDUSINDBK शामिल हैं. जबकि टीसीएस में 1 फीसदी बढ़त है.
- 15:17 (IST) 14 Feb 2022Star Health में बड़ी गिरावट
Star Health के शेयरों में बड़ी गिरावट है. आज यानी 14 फरवरी के कारोबार में यह बड़ी गिरावट के साथ 730 रुपये पर आ गया. कंपनी की शेयर बाजार में 10 दिसंबर 2022 को लिस्टिंग हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 900 रुपये था, जबकि शेयर 903 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं लिस्टिंग डे पर 940 रुपये का भाव देखने के बाद 907 रुपये पर बंद हुआ. यानी शेयर में रिकॉर्ड हाई के बाद से 210 रुपये की कमजोरी आ चुकी है.
- 14:22 (IST) 14 Feb 2022निफ्टी टेक्निकल व्यू
Tradingo के फाउंडर पार्थ न्याती का कहना है कि अभी निफ्टी क्रिटिकल डिमांड जोन 17000-16800 के लेवल में ट्रेड कर रहा है. जब तक निफ्टी अपने 200-DMA 16800 के पार बने रहे, गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह रहेगी. अब बाजार की नजर 16800 के अहम लेवल पर है. अगर निफ्टी ने यह लेवल ब्रेक कर दिया तो कंडीशन और बिगड़ जाएगी. इस लेवल के नीचे आने पर भारी बिकवाली की आशंका है. निफ्टी के लिए 17650 के लेवल पर मल्टीपल रेजिसटेंस जोन है, जबकि 17300 से 17500 का लेवल इमेडिएट हर्डल हैं.
- 14:18 (IST) 14 Feb 2022Adani Wilmar को 211 करोड़ का मुनाफा
ब्रॉन्डेड एडिबल ऑयल और पैकेज्ड फूड बनाने वाली कंपनी Adani Wilmar का मुनाफा सालाना आधार पर 66 फीसदी बढ़कर 211 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 127 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं कंपनी का आपरेशंस से आने वाला रेवेन्यू 40 फीसदी बढ़कर 14,379 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 10,229 करोड़ रहा था. एडिबल आयल सेग्मेंट में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8647 करोड़ से बढ़कर 12118 करोड़ रुपये रहा है.
- 12:38 (IST) 14 Feb 2022आटो शेयर भी धड़ाम
आज आटो शेयरों में भी भारी बिकवाली है. निफ्टी पर इंडेक्स 3 फीसदी या करीब 360 अंक टूट गया है. आज के टॉप लूजर्स में MARUTI में 4 फीसदी, TATAMOTORS में 3.5 फीसदी और M&M में करीब 3 फीसदी गिरावट है.
- 12:36 (IST) 14 Feb 2022बैंक शेयरों में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में बैंक शेयरों में भारी बिकवाली जारी है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स करीब 3 फीसदी या 1140 अंक टूट गया है. इंडेक्स पर सभी 12 शेयर लाल निशान में हैं. FEDERALBNK में 4.7 फीसदी गिरावट है. PNB में 3.8 फीसदी, SBI और ICICIBANK में 3.5 फीसदी, INDUSINDBK और KOTAKBANK में करीब 3 फीसदी गिरावट है.
- 12:33 (IST) 14 Feb 2022क्रूड की कीमतों में तेजी
क्रूड की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है. यूक्रेन और रूस के बीच बए़ रहा टेंशन इसके पीदे बड़ी वजह बन गया है. ग्लोबल मार्केट में तेल की कीमतें 7 साल के हाई पर है और ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 95.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है.
- 08:01 (IST) 14 Feb 2022NSE पर F&O के तहत बैन
आज के कारोबार में NSE पर F&O के तहत 4 शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी. आज जिन शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी, उनमें BHEL, Punjab National Bank, SAIL और Tata Power Company शामिल हैं.
- 08:00 (IST) 14 Feb 2022FII और DII data
11 फरवरी यानी शुक्रवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार में 108.53 करोड़ रुपये का निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार से 696.90 करोड़ रुपये निकाल लिए.
- 07:58 (IST) 14 Feb 2022एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. निवेशकों की नजर रूस और यूक्रेन टेंशन पर है. वहीं क्रूड की कीमतों में तेजी भी चिंता बढ़ा रही है. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 1 फीसदी से ज्यादा और निक्केई 225 में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. ​हैंगसेंग और ताइवान वेटेड में 1.5 फीसदी और कोस्पी में 2 फीसदी से ज्यादा कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स और शंघाई कंपोजिट भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
- 07:57 (IST) 14 Feb 2022अमेरिकी बाजारों में रही भारी गिरावट
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट पर बंद हुए. Dow Jones में 504 अंकों की गिरावट रही और यह 34,738 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नैस्डेक में 394 अंकों की कमजोरी रही और यह 13,791 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 85 अंक गिरकर 4,418.64 के स्तर पर बंद हुआ. यूक्रे और रूस के बीच युद्ध होने का डर निवेशकों के लिए चिंता है, वहीं यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों को लेकर सख्ती का भी डर बना हुआ है. 10 साल की बॉन्ड यील्ड में तेजी और महंगाई भी बाजार की गिरावट के पीछे फैक्टर हैं. आईटी शेयरों पर दबाव जारी है.