scorecardresearch

Stock Market Closing: बैंक शेयरों ने बिगाड़ा मूड, बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स 105 अंक टूटा, निफ्टी 17305 पर बंद

सेंसेक्स में 104 अंकों की गिरावट रही है और यह 57892 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 18 अंक टूटकर 17305 के स्तर पर बंद हुआ है. कारोबार में बैंक शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा है.

सेंसेक्स में 104 अंकों की गिरावट रही है और यह 57892 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 18 अंक टूटकर 17305 के स्तर पर बंद हुआ है. कारोबार में बैंक शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Closing: बैंक शेयरों ने बिगाड़ा मूड, बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स 105 अंक टूटा, निफ्टी 17305 पर बंद

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. (image: Pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए. हालांकि दोपहर तक बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी. इंट्राडे में सेंसेक्स ने 300 अंकों से ज्यादा तेजी दिखाते हुए 58346 का लेवल टच किया. लेकिन बाद में यह 58 हजार के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी ने भी इंट्राडे में 17443 का लेवल टच किया, लेकिन पूरी बढ़त गंवाकर 17300 के करीब बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 104 अंकों की गिरावट रही है और यह 57892 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 18 अंक टूटकर 17305 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव है. निफ्टी बैंक 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है. सरकारी बैंक और निजी बैंक दोनों सेक्कर में बिकवाली रहीहै. आईटी शेयरों में भी कमजोरी है. मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी कमजोर हुए हैं. सिर्फ एफएमसीजी शेयरों में ही बढ़त है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयरों में कमजोरी रही है. आज के टॉप लूजर्स में AXISBANK, ULTRACEMCO, ICICIBANK, INDUSINDBK, SUNPHARMA और TCS शामिल हैं.


  • 14:55 (IST) 17 Feb 2022
    बैंक शेयरों में बिकवाली

    आज के कारोबार में बैंक शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव है. निफ्टी बैंक आधे फीसदी से ज्यादा टूटा है. सरकारी बैंक और निजी बैंक दोनों सेक्टर में बिकवाली है. आईटी शेयरों में भी कमजोरी है. मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी कमजोर हुए हैं. सिर्फ एफएमसीजी शेयरों में ही बढ़त है.


  • 14:54 (IST) 17 Feb 2022
    बाजार ने गंवाई बढ़त

    मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इंट्राडे में सेंसेक्स ने 300 अंकों से ज्यादा तेजी दिखाते हुए 58346 का लेवल टच किया. लेकिन बाद में यह 58 हजार के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी ने भी इंट्राडे में 17443 का लेवल टच किया, लेकिन बाद में पूरी बढ़त गंवाकर 17300 के करीब आ गया.


  • 11:36 (IST) 17 Feb 2022
    Wipro के शेयर मजबूत

    आज कारोबार में Wipro के शेयर मजबूत हुए हैं. शेयर कल के बंद भाव 564 रुपये के मुकाबले 572 रुपये पर पहुंच गए. असल में Wipro को ABB के इन्फॉर्मेशन सिस्टम डिजिटल वर्कप्लेस सर्विसेज में ट्रांसफॉर्मेशन के लिए का कांट्रैक्ट मिला है. 15 करोड़ डॉलर का यह एग्रीमेंट ABB के इन्फॉर्मेशन सिस्टम को 100 से अधिक देशों में अपने 1,05,000 कर्मचारियों के लिए उन्नत, कंज्यूमर-ग्रेड डिजिटल अनुभव प्रदान करने में मदद करेगा.


  • 11:35 (IST) 17 Feb 2022
    Infosys में तेजी

    आज Infosys के शेयरों में तेजी रही है. स्टॉक आज बढ़त के साथ 1749 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को 1733 रुपये पर बंद हुआ था. असल में Google क्लाउड कॉर्टेक्स फ्रेमवर्क के लॉन्च के लिए Infosys को एक फाउंडेशन पार्टनर बनाया गया है. जिससे सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं. Infosys क्लाइंट्स को अपने मार्केट लीडिंग डाटा, एनालिटिक्स और AI विशेषज्ञता के साथ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने और न्यू बिजनेस कैपेबिलिटीज को मजबूती देने में मदद करेगी.


  • 11:31 (IST) 17 Feb 2022
    दिसंबर तिमाही रही बेहतर

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनियों की कमाई बेहतर रही है. इस तिमाही में एसेट क्वालिटी में सुधार, लोन ग्रोथ के चलते BFSI सेक्टर का प्रदर्शन दमदार रहा है. वहीं एनर्जी की कीमतों में तेजी से आयल एंड गैस सेक्टर को भी फायदा मिला है. टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी मोमेंटम बना हुआ दिखा. ब्रोकरेज हाउस द्वारा कवरेज की जाने वाली कंपनियों में PAT लेवल पर 36 फीसदी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है.


  • 11:30 (IST) 17 Feb 2022
    SBI ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाईं

    SBI ने FD पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. SBI ने 2 साल से अधिक की समय वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज की दरों को बढ़ाया है. रिवाइज्ड दरें 15 फरवरी से लागू हो चुकी हैं. 2-3 साल के FD पर ब्याज दरों को पहले के 5.10 फीसदी से बढ़ाकर 5.20 फीसदी कर दिया गया है. इस बीच 2-5 साल की FD ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट से बढ़ाकर 5.45 फीसदी किया है.


  • 08:08 (IST) 17 Feb 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी उनमें Escorts, Indiabulls Housing Finance और SAIL शामिल हैं.


  • 08:08 (IST) 17 Feb 2022
    FII और DII डाटा

    बुधवार यानी 16 फरवरी को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1890.96 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 1180.14 करोड़ रुपये का निवेश किया.


  • 08:04 (IST) 17 Feb 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही कमजोरी

    स्टॉक फ्यूचर्स पर भी दबाव नजर आ रहा है. वहीं बुधवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए. यूएस फेड द्वारा रेट हाइक की आशंका, रूस और यूक्रेन विवाद के चलते जियो पॉलिटिकल टेंशन, बॉन्ड यील्ड में तेजी और अर्निंग सीजन डिस्काउंट होने के चलते बाजारों पर दबाव देखने को मिला. बुधवार को Dow Jones में 55 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,934.27 के स्तर पर बंद हुआ. NASDAQ में 16 अंकों की गिरावट रही और यह 14,124 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 4 अंक बढ़कर 4,475 के स्तर पर फ्लैट बंद हुआ.


  • 08:03 (IST) 17 Feb 2022
    बुधवार को बाजार का हाल

    बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला. पूरे दिन मजबूती से ट्रेड करने के बाद कारोबार के अंतिम मिनटों में बाजार में बिकवाली आ गई. सेंसेक्स में इंट्राडे हाई से 573 अंकों की गिरावट रही. यह मंगलवार के बंद भाव से 145 अंक टूटकर 57997 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 30 अंक टूटकर 17322 के स्तर पर बंद हुआ. पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटा, जबकि रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ. टॉप लूजर्स में SBI और NTPC शामिल रहे. जबकि HDFC और BHARTIARTL टॉप गेनर्स रहे.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Dow Jones Industrial Tcs