/financial-express-hindi/media/post_banners/FMKIDw9kNO7H4JYL9sRX.jpg)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. (imge: pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट रही है. सेंसेक्स 1100 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी 17200 के नीचे आकर बंद हुआ है. आज कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 4.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है. जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी और 2.2 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है. मेटल, एफएमसीजी और आटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. रियल्टी इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 1172 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57,167 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 302 अंक टूटकर 17174 के स्तर पर बंद हुआ है. बाजार की इस गिरावट में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 3.5 लाख करोड़ घट गया है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में INFY, HDFC, HDFCBANK, TECHM, TCS, WIPRO, HCLTECH और SBIN शामिल हैं.
- 13:54 (IST) 18 Apr 2022Nifty Bank इंडेक्स करीब सवा दो फीसदी नीचे
निफ्टी के बैंक इंडेक्स में भी आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. यह इंडेक्स फिलहाल करीब सवा दो फीसदी यानी 850 अंकों की गिरावट के साथ 36,610 के आसपास चल रहा है. इंडेक्स के सभी शेयर नीचे चल रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है.
- 13:53 (IST) 18 Apr 2022Nifty Bank इंडेक्स भी भारी गिरावट
निफ्टी के बैंक इंडेक्स में भी आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. यह इंडेक्स फिलहाल करीब सवा दो फीसदी यानी 850 अंकों की गिरावट के साथ 36,610 के आसपास चल रहा है. इंडेक्स के सभी शेयर नीचे चल रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है.
- 13:51 (IST) 18 Apr 2022Nifty Bank इंडेक्स करीब सवा दो फीसदी नीचे
निफ्टी के बैंक इंडेक्स में भी आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. यह इंडेक्स फिलहाल करीब सवा दो फीसदी यानी 850 अंकों की गिरावट के साथ 36,610 के आसपास चल रहा है. इंडेक्स के सभी शेयर नीचे चल रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है.
- 13:44 (IST) 18 Apr 2022सेंसेक्स, निफ्टी में अब भी 2% से ज्यादा गिरावट
देश के शेयर बाजार में भारी बिकवाली का दौर जारी है. लेकिन थोड़ी देर पहले सेंसेक्स में गिरावट का जो आंकड़ा 1500 के बेहद करीब पहुंच गया था, वो अब कुछ संभला है. अभी सेंसेक्स करीब 1300 अंक नीचे है. निफ्टी भी 17075 से भी नीचे का स्तर छूने के बाद अब 17125 के आसपास ट्रेड कर रहा है. लेकिन दोनों ही इंडेक्स में अब भी 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है.
- 13:42 (IST) 18 Apr 2022सेंसेक्स, निफ्टी में अब भी 2% से ज्यादा गिरावट
देश के शेयर बाजार में भारी बिकवाली का दौर जारी है. लेकिन थोड़ी देर पहले सेंसेक्स में गिरावट का जो आंकड़ा 1500 के बेहद करीब पहुंच गया था, वो अब कुछ संभला है. अभी सेंसेक्स करीब 1300 अंक नीचे है. निफ्टी भी 17075 से भी नीचे का स्तर छूने के बाद अब 17125 के आसपास ट्रेड कर रहा है. लेकिन दोनों ही इंडेक्स में अब भी 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है.
- 13:05 (IST) 18 Apr 2022सेंसेक्स, निफ्टी करीब ढाई फीसदी नीचे
देश के शेयर बाजारों में गिरावट का ट्रेंड जारी है. सेंसेक्स में 1450 अंकों से ज्यादा की गिरावट है, जबकि निफ्टी 17100 से भी नीचे आ गया है. दोनों ही इंडेक्स में करीब ढाई फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
- 13:05 (IST) 18 Apr 2022सेंसेक्स, निफ्टी करीब ढाई फीसदी नीचे
देश के शेयर बाजारों में गिरावट का ट्रेंड जारी है. सेंसेक्स में 1450 अंकों से ज्यादा की गिरावट है, जबकि निफ्टी 17100 से भी नीचे आ गया है. दोनों ही इंडेक्स में करीब ढाई फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
- 11:14 (IST) 18 Apr 2022Infosys के निवेशकों को बड़ा झटका
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में Infosys का शेयर बीएसई पर 9 फीसदी तक कमजोर होकर 1592 रुपये पर आ गया. जबकि पिछले हफ्ते बुधवार को यह 1749 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी की चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कुछ कमजोर रहे हैं, जिससे आज निवेशकों का सेंटीमेंट बिगड़ा है.
- 10:06 (IST) 18 Apr 2022HDFC Bank पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 1850 रुपये का टारगेट दिया है. बैंक आफ अमेरिका ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 1900 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने शेयर में आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट 2005 रुपये का दिया है. नोमुरा ने खरीदारी की सलाह तो दी है, लेकिन टारगेट पहले के 1955 रुपये से घटाकर 1705 रुपये का दिया है.
- 10:06 (IST) 18 Apr 2022HDFC Bank में कमजोरी
HDFC Bank के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 3 फीसदी कमजोर होकर 1414 रुपये पर आ गया, जबकि बीते हफ्ते बुधवार को यह 1465 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते बैंक ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़ गया था, लेकिन नेट इंटरेस्ट मार्जिन अनुमान से कमजोर रहा.
- 08:33 (IST) 18 Apr 2022Mindtree समेत इन कंपनियों के नतीजे
आज यानी 18 अप्रैल को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Mindtree, Star Housing Finance, Earum Pharmaceuticals, DRC Systems India, Mishtann Foods, Ramsarup Industries, Sheetal Cool Products, SE Power, SM Gold और Swiss Military Consumer Goods शामिल हैं.
- 08:33 (IST) 18 Apr 2022HDFC Bank
HDFC Bank का Q4 में मुनाफा 22.8 फीसदी बढ़कर 10,055.2 करोड़ रुपये हो गया है. इसी अवधि में प्रोविजंस में 29.4 फीसदी की गिरावट आई. शुद्ध ब्याज आय 10.2 फीसदी बढ़कर 18,873 करोड़ रुपये हो गई. बैंक की सालाना आधार पर क्रेडिट ग्रोथ 20.8 फीसदी और 16.8 फीसदी डिपॉजिट ग्रोथ रही है. मार्च तिमाही में एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ और ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 9 बीपीएस की गिरावट के साथ 1.17 फीसदी और नेट एनपीए 5 बीपीएस घटकर 0.32 फीसदी रह गया.
- 08:32 (IST) 18 Apr 2022Mahindra & Mahindra
Mahindra & Mahindra ने अपने वाहनों की कीमत में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने कहा कि कीमतों में संशोधन प्रमुख कमोडिटी जैसे स्टील, एल्युमीनियम और पैलेडियम की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने की वजह से किया गया है.
- 08:32 (IST) 18 Apr 2022UltraTech Cement
UltraTech Cement की UAE सब्सिडियरी अल्ट्राटेक सीमेंट मिडिल ईस्ट इन्वेस्टमेंट्स (UCMEIL) ने अबू धाबी और कुवैत स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड व्हाइट सीमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स पीएससी के लिए RAK सीमेंट कंपनी में 29.39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. अधिग्रहण की लागत 101.1 मिलियन डॉलर होगी.
- 08:32 (IST) 18 Apr 2022Infosys
Infosys की अर्निंग रिपोर्ट अनुमान से कमजोर रही है. कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर मार्च तिमाही में 2.1 फीसदी घटा है और रेवेन्यू में 1.3 फीसदी की ही ग्रोथ रही है. आपरेटिंग मार्जिन भी अनुमान से कमजोर रहा है. डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ 428 करोड़ डॉलर रही. हालांकि, कंपनी मैनेजमेंट ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 13-15 फीसदी रखा है जो पॉजिटिव है. जबकि आपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन अनुमान 21-23 फीसदी की रेंज में है.
- 08:31 (IST) 18 Apr 2022NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज RBL Bank में ट्रेडिंग बैन रहेगा. जिन शेयरों में सिक्योरिटीज की पोजिशन उसके माके्रट वाइड पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी पार कर जाती है, उसे इस कटेगिरी में डाल दिया जाता है.
- 08:30 (IST) 18 Apr 2022FII और DII डाटा
बीते हफ्ते 13 अप्रैल के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 2061.04 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1410.85 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- 08:27 (IST) 18 Apr 2022क्रूड 113 डॉलर के करीब
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतें हाई बनी हुई हैं. आज भी क्रूड 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 113 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड 108 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.
- 07:47 (IST) 18 Apr 2022एशियाई बाजारों में गिरावट
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.22 फीसदी गिरावट दिख रही है, जबकि निक्केई 225 में 1.77 फीसदी कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.37 फीसदी कमजोरी है तो ताइवान वेटेड में 0.34 फीसदी गिरावट है. हालांकि कोस्पी 0.14 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.79 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- 07:46 (IST) 18 Apr 2022स्टॉक फ्यूचर्स फिसले
कुछ बड़ी कंपनियों की अर्निंग रिपोर्ट के पहले स्टॉक फ्यूचर्स भी कमजोर दिख रहे हैं. सोमवार यानी आज बैंक आफ अमेरिका के तिमाही नतीजे आएंगे. IBM, Procter and Gamble, Travelers, Dow Inc, Johnson and Johnson, American Express, Netflix, Tesla और Verizon समेत कई बड़ी कंपनियों के नतीजे इस हफ्ते आने हैं.
- 07:46 (IST) 18 Apr 2022अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए
शुक्रवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones में 113 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,451.23 के स्तर पर बंद हुआ. NASDAQ में 293 अंकों की गिरावट रही और यह 13,351.08 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 54 अंक टूटकर 4392.59 के स्तर पर बंद हुआ.