/financial-express-hindi/media/post_banners/mHvg3pnsfC1weAR8p4m9.jpg)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला. आज के कारोबार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई. लेकिन बाद में बेंक शेयरों ने बाजार को बूस्ट दिया. बैंक शेयरों में तेजी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत होकर बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की मजबूती आई. जबकि निफ्टी भी 16350 के करीब पहुंचकर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक, आटो और रियल्टी शेयरों में तेजी रही. निफ्टी पर तीनों इंडेक्स 1 फीसदी, 1 फीसदी और 2.25 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए. फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. जबकि फाइनेंशियल, आईटी, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 246 अंकों की मजबूती रही है और यह 54768 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 62 अंक मजबूत होकर 16341 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में तो 10 लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, INDUSINDBK, M&M, TATASTEEL, ULTRACEMCO, BAJAJFINSV, SBIN और BHARTIARTL शामिल हैं.
- 15:23 (IST) 19 Jul 2022Jio ने मई में 31 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े
रिलायंस जियो ने मई, 2022 में 31 लाख से अधिक नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं. उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या 40.87 करोड़ पर पहुंच गई है. ट्राई के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. सुनील मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल ने मई माह में 10.27 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं. इसके बाद उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 36.21 करोड़ हो गई है. इसी अवधि में वोडाफोन आइडिया ने अपने 7.59 लाख कनेक्शन गंवाएं हैं. उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या घटकर 25.84 करोड़ रह गई है.
- 15:21 (IST) 19 Jul 2022HDFC LIfe का मुनाफा बढ़ा
एचडीएफसी लाइफ का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 21 फीसदी बढ़कर 365 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 302 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कुल प्रीमियम 21 फीसदी बढ़कर 9,396 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7,656 करोड़ रुपये था.
- 14:30 (IST) 19 Jul 2022स्पाइसजेट शुरू करेगी 26 नई उड़ानें
घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट ने कहा है कि वह 22 जुलाई से 26 नई घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू करेगी. स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि वह शुक्रवार से नासिक-दिल्ली, हैदराबाद-जम्मू, मुंबई-गुवाहाटी, झारसुगुडा-मदुरै, वाराणसी-अहमदाबाद और कोलकाता-जबलपुर मार्गों पर सीधी उड़ानों का संचालन शुरू करेगी. इसके अलावा स्पाइसजेट अहमदाबाद-जयपुर, दिल्ली-हैदराबाद, दिल्ली-धर्मशाला और अमृतसर-अहमदाबाद मार्गों पर अपनी उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी भी करने जा रही है.
- 14:23 (IST) 19 Jul 2022डीसीएम श्रीराम का मुनाफा बढ़ा
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में डीसीएम श्रीराम लिमिटेड का शुद्ध लाभ 61 फीसदीबढ़कर 253.96 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 157.87 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 2,999.90 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,025.11 करोड़ रुपये रही थी.
- 11:40 (IST) 19 Jul 2022Rupee vs Dollar
रुपये ने आज के कारोबार में डॉलर के मुकाबले 80 का साइकोलॉजिकल लेवल तोड़ दिया है. आज डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर कमजोरी आई और यह 8 पैसे कमजोर होकर 80.06 के लेवल तक कमजोर हुआ. यह रुपये के लिए अबतक का सबसे निचला स्तर है. इसके पहले सोमवार को यह 79.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. सोमवार को भी रुपये ने 80 प्रति डॉलर के लेवल को टच किया था, लेकिन इसे ब्रेक नहीं कर पाया था.
- 11:37 (IST) 19 Jul 2022राकेश झुनझुनवाला ने बेचे Tata Motors के स्टॉक
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का नया पोर्टफोलियो अब सामने आने लगा है. भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो से कुछ शेयरों को कम किया है. इनमें ऑटो सेक्टर का दिग्गत स्टॉक Tata Motors भी शामिल है. उन्होंने अपने पसंदीदा ऑटो कंपनी के 30 हजार शेयर कम कर दिए हैं.
- 09:06 (IST) 19 Jul 2022HUL सहित आज इन कंपनियों के तिमाही नतीजे
आज यानी 19 जुलाई को Hindustan Unilever के जून तिमाही के नतीजे आएंगे. इसके अलावा जो कंपनियां अपने नतीजे जारी करने जा रही हैं उनमें HDFC Life Insurance, ICICI Lombard General Insurance, Ambuja Cements, L&T Finance Holdings, Polycab India, AU Small Finance Bank, DCM Shriram, Garware Synthetics, Hatsun Agro Product और Rallis India शामिल हैं.
- 09:05 (IST) 19 Jul 2022IndusInd Bank News
निजी क्षेत्र के लेंडर IndusInd Bank का कहना है कि बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर डेट सिक्योरिटीज के जरिए 20,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दी है. फंडरेजिंग बैंक के सदस्यों के अनुमोदन के अधीन है.
- 09:05 (IST) 19 Jul 2022Alok Industries News
टेक्सटाइल कंपनी Alok Industries को वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में 141.58 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में भी कंपनी को 97.65 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कच्चे माल की ज्यादा कीमतों, बिजली और ईंधन की उच्च लागत के चलते कंपनी का घाटा बढ़ा है. Q1FY23 में कंपनी का रेवेन्यू 56 फीसदी सालाना बढ़कर 1971.52 करोड़ रुपये हो गया है.
- 09:05 (IST) 19 Jul 2022Tube Investments of India News
Tube Investments of India ने अपनी सहायक कंपनी TI क्लीन मोबिलिटी (TICMPL) के माध्यम से IPLTech इलेक्ट्रिक (IPLT) में 65.2 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. यह अधिग्रहण IPLT के संस्थापकों और अन्य मौजूदा शेयरधारकों से इक्विटी शेयरों की खरीद के संयोजन के जरिए हुआ है. अधिग्रहण की लागत 246 करोड़ रुपये है.
- 09:04 (IST) 19 Jul 2022Nelco Q1FY23
Nelco का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 7.8 फीसदी बढ़कर 4.72 करोड़ रुपये रहा है. जून तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 48 फीसदी बढ़कर 81.68 करोड़ रुपये हो गया है.
- 09:04 (IST) 19 Jul 2022Adani Wilmar News
Adani Wilmar ने खाना पकाने के तेल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है. ग्लोबल रेट में गिरावट के बीच एक महीने से भी कम समय में कंपनी ने दूसरी बार कीमतें कम की हैं.
- 09:03 (IST) 19 Jul 2022FII और DII डाटा
सोमवार यानी 18 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार में 156.08 करोड़ का शुद्ध निवेश किया. वहीं घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भी 844.33 करोड़ की इक्विटी खरीदी.
- 09:02 (IST) 19 Jul 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिली. क्रूड 106 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर बंद हुआ. जबकि अमेरिकी क्रूड हल्की बढ़त के साथ 103 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.974 फीसदी पर है.
- 09:02 (IST) 19 Jul 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.73 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है तो निक्केई 225 में 0.67 फीसदी की बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी और हैंगसेंग में 0.93 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड 0.39 फीसदी टूट गया है तो कोस्पी में भी 0.29 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट फ्लैट नजर आ रहा है.
- 09:01 (IST) 19 Jul 2022अमेरिकी बाजारों में रही कमजोरी
सोमवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones में 216 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 31,072.61 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.84 फीसदी गिरावट रही और यह 3,830.85 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.81 फीसदी कमजोरी देखने को मिली और यह 11,360.05 के लेवल पर बंद हुआ. अर्निंग सीजन पर बाजार की नजर है.