scorecardresearch

Stock Market Closing: बाजार बड़ी गिरावट पर बंद, सेंसेक्स 778 अंक टूटा, निफ्टी 16600 के करीब, टॉप लूजर्स में Maruti और HDFC ट्विंस

सेंसेक्स में 778 अंकों की गिरावट है और यह 55,469 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 188 अंकों की कमजोरी रही है और यह 16,606 के स्तर पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 778 अंकों की गिरावट है और यह 55,469 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 188 अंकों की कमजोरी रही है और यह 16,606 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Closing: बाजार बड़ी गिरावट पर बंद, सेंसेक्स 778 अंक टूटा, निफ्टी 16600 के करीब, टॉप लूजर्स में Maruti और HDFC ट्विंस

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी गिरावट रही है. (pixabay)

Stock Market Update Today: रूस द्वारा यूक्रेन पर और तेज हमले किए जाने के बीच दुनियाभर के बाजारों में ​भारी बिकवाली देखने को मिली है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी गिरावट रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 750 अंकों से ज्यादा गिरावट है. वहीं निफ्टी 16600 के करीब आ गया है. फिलहाल सेंसेक्स में 778 अंकों की गिरावट है और यह 55,469 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 188 अंकों की कमजोरी रही है और यह 16,606 के स्तर पर बंद हुआ है. बैंक शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिलीही है. बैंक निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. फाइनेंशियल इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है. आटो इंडेक्स में करीब 35 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. हालांकि मेटल इंडेक्स में 4 फीसदी के करीब तेजी रही है. आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयरों में गिरावट है. आज के टॉप लूजर्स में MARUTI, DRREDDY, ASIANPAINT, ICICIBANK, HDFC और HDFCBANK शामिल रहे हैं.

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में तेज गिरावट है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones में 598 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 33,294.95 के स्तर पर बंद हुआ. रूस की सेना के कीव की ओर तेजी से बढ़ने की खबर मिली है. वहीं खारकीव में भी तेज बमबारी है. नाटो देशों की ओर से भी लगातार बयानबाजी जारी है. इससे जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ता जा रहा है.

Advertisment

  • 13:12 (IST) 02 Mar 2022
    बैंक शेयरों में बिकवाली

    बैंक शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी में 3 फीसदी या 1060 अंकों की गिरावट है. ICICIBANK और HDFCBANK में करीब 4 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. KOTAKBANK, INDUSINDBK और SBI में 2.5 फीसदी से ज्यादा कमजोरी नजर आ रही है.


  • 13:09 (IST) 02 Mar 2022
    Share Market में बढ़ी गिरावट

    रूस और यूक्रेन संकट के बीच शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई है सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा टूटकर 55339 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 224 अंक टूटकर 16570 के लेवल पर दिख रहा है.


  • 13:06 (IST) 02 Mar 2022
    Biocon में गिरावट जारी

    भारत की बायोफार्मास्युटिकल कंपनी Biocon के शेयरों में आज भी दबाव देखने को मिल रहा है. शेयर 1 फीसदी गिरकर 344 रुपये के भाव पर आ गया है. कंपनी की सहायक बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने हाल ही में बायोसिमिलर प्लेयर वियाट्रिस इंक के कारोबार अधिग्रहण के लिए 333 करोड़ डॉलर की बड़ी डील की है. इस खबर के आने के बाद से शेयर डबल डिजिट तक टूट गया है.


  • 10:36 (IST) 02 Mar 2022
    Vipul Organics

    स्पेशिएलिटी केमिकल कंपनी Vipul Organics ने अपने संचालन के 50वें साल में शेयरधारकों के लिए बोनस इक्विटी शेयरों और अपने कर्मचारियों के लिए कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना की सिफारिश की है. कंपनी शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक 4 शेयरों के लिए एक बोनस शेयर जारी करेगी.


  • 10:36 (IST) 02 Mar 2022
    Vedant Fashions

    एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर की पैरेंट कंपनी Vedant Fashions का फाइनेंशियल बेहतर रहा है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 24.1 फीसदी बढ़कर 127.8 करोड़ रुपये रहा है. मजबूत सेल्स और आपरेटिंग इनकम के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. वहीं कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 384.8 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के EBITDA में सालाना आधार पर 24.5 फीसदी बढ़त रही और यह 191.5 करोड़ रुपये रहा है.


  • 10:35 (IST) 02 Mar 2022
    Route Mobile

    Route Mobile की सहायक Routesms Solutions FZE (RSL FZE) ने संयुक्त अरब अमीरात में स्थित एमआर मैसेजिंग FZE का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इसके साथ, एमआर मैसेजिंग RSL FZE की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और Route Mobile की एक स्टेपडाउन सहायक कंपनी बन गई है.


  • 10:34 (IST) 02 Mar 2022
    Crude बिगाड़ेगा सरकार की बैलेंसशीट

    सरकार ने बजट के दौरान इकोनॉमिक सर्वे में यह अनुमान जताया था कि क्रूड 70 से 75 डॉलर प्रति बैरल तक महंगा होगा. लेकिन सरकार के अनुमान से क्रूड 35 डॉलर यानी करीब 45 से 36 फीसदी महंगा हो चुका है. इससे अर्थव्यवस्था पर असर आना तय है. रुपया पहले से ही 76 प्रति डॉलर तक कमजोर हो चुका है. भारत एनर्जी और एडिबल आयल का बड़ा इंपोर्टर है. इस वजह से बैलेंसशीट बिगड़ सकती है.


  • 08:07 (IST) 02 Mar 2022
    ब्रेंट क्रूड 110 डॉलर के करीब

    रूस और यूक्रेन संकट के बीच ब्रेंट क्रूड की कीमतों में उबाल जारी है. क्रूड आज इंटरनेशनल मार्केट में 109.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. यह 7.5 साल का हाई है. Mcx Crude 8088 रुपये के लाइफ टाइम हाई पर है.


  • 08:05 (IST) 02 Mar 2022
    FII और DII डाटा

    सोमवार यानी 28 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने भारतीय बाजारों से 3948.47 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 4142.82 करोड़ रुपये निवेश किया.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Stocks In Focus