/financial-express-hindi/media/post_banners/oW8IugIeQihTLytnjz3J.jpg)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 150 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. वहीं निफ्टी भी 15800 के नीचे बंद हुआ है. शेयर बाजार में आज मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी के करीब कमजोर हुए हैं. आईटी इंडेक्स में करीब 1.25 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है. आटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हें. जबकि एफएमसीजी और फार्मा सहित अन्य इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 150 अंकों की गिरावट रही है और यह 53027 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 513 अंक टूटकर 15799 के लेवल पर बंद हुआउहै. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में HUL, AXISBANK, Wipro, HCLTECH, TITAN, KOTAKBANK और BAJFINANCE शामिल हैं.
- 14:00 (IST) 29 Jun 2022बैंक शेयरों में बिकवाली
आज के कारोबार में बैंक शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स 1 फीसदी कमजोर हुआ है. SBI, KOTAKBANK, ICICIBANK, PNB, AXISBANK, INDUSINDBK और BANDHANBNK में 0.60 फीसदी से 4 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है.
- 12:58 (IST) 29 Jun 2022सीमेंट सेक्टर पर ब्रोकरेज की राय
सीमेंट सेक्टर पर पिछले कुछ महीनों से दबाव देखने को मिला है. बीते 6 महीनों के दौरान सीमेंट स्टॉक्स में 25 से 40 फीसदी गिरावट आई है. नियर टर्म में भी बढ़ रही लागत, सीजनली कमजोर डिमांड और कमजोर रीयलाइजेशन के चलते सीमेंट कंपनियों की मार्जिन पर दबाव जारी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का कहना है कि अच्छे खासे करेक्शन के बाद सीमेंट सेक्टर का वैल्युएशन बेहतर हुआ है और अनिश्चितता में भी निवेश के अच्छे मौके बने हैं.
- 11:58 (IST) 29 Jun 2022Airtel में मिल सकता है हाई रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Airtel के शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 910 रुपये का टारगेट रखा है. करंट प्राइस 681 रुपये के लिहाज से इसमें 34 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज के अनुसार Airtel का आपरेशनल परफॉर्मेंस मजबूत बना हुआ है और EBITDA ग्रोथ बेहतर है. हालांकि यह FCF जेनरेशन और डीलीवरेजिंग में पिछड़ गया है. हालांकि ब्रोकरेज का मानना है कि 5जी में आगामी निवेश के बावजूद Airtel अपनी FCF प्रोडक्शन कैपेबिलिटी में एक दशकीय बदलाव देख रही है जो हेल्दी डीलीवरेजिंग में तब्दील हो सकती है.
- 08:28 (IST) 29 Jun 2022J&K Bank to Fund Raise
J&K Bank ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2022-23 में डेट और इक्विटी के मिश्रण के जरिए 2000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा. बैंक के निदेशक मंडल ने 28 जून को हुई अपनी बैठक में पूंजी जुटाने की योजना को मंजूरी दी है.
- 08:28 (IST) 29 Jun 2022Route Mobile News
Route Mobile ने कहा कि बोर्ड ने कंपनी के इक्विटी शेयरों के 120 करोड़ रुपये तक के बायबैक के प्रस्ताव को 1700 रुपये प्रति शेयर तक की कीमत पर मंजूरी दे दी है. अधिकतम बायबैक शेयरों का आकार 7.05 लाख इक्विटी शेयर होगा, जो पेड अप इक्विटी का 1.12 फीसदी है.
- 08:28 (IST) 29 Jun 2022India Cements News
India Cements ने कहा है कि उसने स्प्रिंगवे माइनिंग (SMPL) की संपूर्ण पेड अप इक्विटी और प्रीफरेंशियल शेयर कैपिटल का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. SMPL 27 जून, 2022 से India Cements की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बन गई है. SMPL मध्य प्रदेश में एक सीमेंट प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया में है.
- 08:27 (IST) 29 Jun 2022SBI News
SBI ने NBFC-अकाउंट एग्रीगेटर परफियोस अकाउंट एग्रीगेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटी शेयरों में 4 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक एग्रीमेंट किया है. यह निवेश RBI की मंजूरी के अधीन होगा. परफियोस अकाउंट एग्रीगेशन में SBI की 9.54 फीसदी हिस्सेदारी होगी.
- 08:27 (IST) 29 Jun 2022FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 28 जून को विदेशी निवेशकों ने बाजार से 1244.44 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान घरेलू निवेशकों ने बाजार में 1205.63 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- 07:51 (IST) 29 Jun 2022Brent Crude
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 117 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 111 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.168 फीसदी पर है.
- 07:51 (IST) 29 Jun 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1 फीसदी और निक्केई 225 में 1.11 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स फ्लैट ट्रेड कर रहा है तो हैंगसेंग में 1.03 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड 0.56 फीसदी टूटा है तो कोस्पी में भी 1.69 फीसदी कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट में 0.24 फीसदी गिरावट है.
- 07:51 (IST) 29 Jun 2022अमेरिकी बाजारों में रही कमजोरी
मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए हैं. अमेरिकी बाजार रिकवरी जारी नहीं रख पाए और महंगाई व उसके चलते स्लोडाउन की आशंका में बिकवाली की. मंगलवार को Dow Jones में 491.27 अंकों या 1.56 फीसदी की गिरावट रही और यह 30,946.99 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर 3,821.55 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 3 फीसदी गिरावट रही और यह 11,181.54 के स्तर पर बंद हुआ.