scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 350 अंक मजबूत, निफ्टी 17325 पर बंद, फाइनेंशियल शेयर चढ़े, टॉप गेनर्स में HDFC ट्विंस

सेंसेक्स में 350 अंकों की तेजी रही है और यह 57,943.65 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 103 अंक बढ़कर 17325 के स्तर पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 350 अंकों की तेजी रही है और यह 57,943.65 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 103 अंक बढ़कर 17325 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: सेंसेक्स 350 अंक मजबूत, निफ्टी 17325 पर बंद, फाइनेंशियल शेयर चढ़े, टॉप गेनर्स में HDFC ट्विंस

भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल मार्केट से संकेत बेहतर रहे हैं. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल मार्केट से संकेत बेहतर रहे हैं. पॉजिटिव संकेतों के बीच शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 350 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी 17300 के पार बंद हुआ है. आज कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी रही है. निफ्टी पर फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. बैंक इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली. आईटी, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 350 अंकों की तेजी रही है और यह 57,943.65 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 103 अंक बढ़कर 17325 के स्तर पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में अच्छी तेजी है. सेंसेक्स 30 के 19 शेयर हरे निशान में बंद हुए है. आज के टॉप गेनर्स में HDFC, BHARTIARTL, HDFCBANK, DRREDDY, SUNPHARMA, ICICIBANK और KOTAKBANK शामिल हैं.

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. Dow Jones में 95 अंकों की बढ़त रही और यह 34,955.89 के स्तर पर बंद हुआ. कल ब्रेंट क्रूड 7 फीसदी कमजोर होकर 112.48 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ. जबकि WTI क्रूड 105.96 डॉलर पर आ गया.

Advertisment

  • 13:48 (IST) 29 Mar 2022
    VIP Industries

    ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार लंबे समय से एक रेंज में फंसे रहने के बाद VIP Industries के शेयर में ब्रेकआउट देखने को मिला है. आगे ऐसे संकेत हैं कि इसमें टर्नअराउंड देखने को मिल सकता है. यह शेयर अगले महीने तक 798 रुवये का भाव दिखा सकता है.


  • 13:47 (IST) 29 Mar 2022
    Crude में क्यों आ रही नरमी

    क्रूड में नरमी आई है. ब्रेंट का भाव 115 डॉलर के नीचे आ गया है. ब्रेंट 3 दिनों में करीब 11 फीसदी सस्ता हुआ है. WTI क्रूड भी 3 दिनों में करीब 8.50 फीसदी कमजोर हुआ है. कोविड 19 पाबंदियों के चलते चीन में कच्चे तेल की मांग घट सकती है. इससे क्रूड में कमजोरी आई है.


  • 13:45 (IST) 29 Mar 2022
    Gold, Silver Prices Today

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1930 डॉलर के नीचे आ गया है. वहीं, MCX पर सोना 51300 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे दिख रहा है. 2 दिनों में सोना करीब 2 फीसदी गिरा है. MCX पर चांदी 68000 रुपए के नीचे चली गई है. COMEX पर चांदी 25 डॉलर के नीचे आ गई है. चीन में कोरोना के मामलों में तेजी से सोने का इंपोर्ट करीब 14% घटा है.


  • 09:36 (IST) 29 Mar 2022
    Petrol, Diesel Prices Hike Today

    सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 29 मार्च को फिर पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Prices Hike) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. सोमवार को भी तेल के दाम बढ़े थे. मंगलवार को पेट्रोल के रेट में 80-85 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 70-75 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. लेटेस्ट कीमतों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है.


  • 09:35 (IST) 29 Mar 2022
    Aurobindo Pharma

    Aurobindo Pharma ने 171 करोड़ रुपये में वेरिटाज हेल्थकेयर के कारोबार और कुछ संपत्तियों का अधिग्रहण किया है. वेरिटाज भारत में दवा इंडस्ट्री में काम करता है और ब्रॉन्डेड जेनेरिक फॉर्मूलेशन और अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रोडक्ट बेचता है.


  • 09:34 (IST) 29 Mar 2022
    Somany Ceramics

    Somany Ceramics बोर्ड ने इक्विटी शेयरों के सब्सक्रिप्सन के जरिए कंपनी की सहायक SR Continental में 9.50 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दी है. 9.50 करोड़ रुपये के अप्रूव्ड इन्वेस्टमेंट में से कंपनी ने अब राइट्स इश्यू के जरिए 2.50 करोड़ रुपये का निवेश किया है.


  • 09:34 (IST) 29 Mar 2022
    Ruchi Soya

    मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने 28 मार्च को Ruchi Soya के 4300 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) में निवेशकों को अपने आवेदन वापस लेने का विकल्प प्रदान किया है. यह विंडो 30 मार्च तक खुली रहेगी.


  • 09:33 (IST) 29 Mar 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी, उनमें Vodafone Idea, PVR और Sun TV Network शामिल हैं.


  • 09:32 (IST) 29 Mar 2022
    FII और DII आंकड़े

    सोमवार यानी 28 मार्च को भारतीय बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी FII ने 801 करोड़ रुपए की बिकवाली की. वहीं, इस दिन डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी DII ने 1162 करोड़ रुपए की खरीदारी की. FII ने F&O के Index Futures में 1353 करोड़ रुपए की खरीदारी की.


  • 09:30 (IST) 29 Mar 2022
    Brent Crude 112.48 डॉलर पर

    क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. ब्रेंट क्रूड 7 फीसदी कमजोर होकर 112.48 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ. जबकि WTI क्रूड 105.96 डॉलर पर आ गया.


  • 09:29 (IST) 29 Mar 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.67 फीसदी की बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.63 फीसदी तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स और हैंगसेंग में 0.37 फीसदी और 0.87 फीसदी तेजी है. ताइवा वेटेड, कोस्पी और शंघाई कंपोजिट भी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.


  • 09:29 (IST) 29 Mar 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही तेजी

    सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. Dow Jones में 95 अंकों की बढ़त रही और यह 34,955.89 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़कर 4575.52 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.3 फीसदी तेजी रही और यह 14,354.90 के स्तर पर बंद हुआ. कल के कारोबार में स्टॉक स्प्लिट के बाद टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी और यह 8% से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Oil