scorecardresearch

Stock Market: बैंक शेयरों ने दिया बूस्ट, सेंसेक्स 327 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 15835 पर, HUL-INDUSINDBK टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में 327 अंकों की तेजी रही है और यह 53,234.77 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 83 अंक बढ़कर 15835 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 327 अंकों की तेजी रही है और यह 53,234.77 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 83 अंक बढ़कर 15835 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बैंक शेयरों ने दिया बूस्ट, सेंसेक्स 327 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 15835 पर, HUL-INDUSINDBK टॉप गेनर्स

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की तेजी रही है. जबकि निफ्टी भी 15800 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. बैंक, फाइनेंशियल और एफएमसीजी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर तीनों इंडेक्स 1 फीसदी, 1 फीसदी और 2.5 फीसदी मजबूत हुए हैं. आईटी, फार्मा, आटो और मेटल शेयरों में बिकवाली रही है. जबकि रियल्टी समेत अन्य इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 327 अंकों की तेजी रही है और यह 53,234.77 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 83 अंक बढ़कर 15835 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रहा है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में HINDUNILVR, INDUSINDBK, ITC, ICICIBANK, SBIN, AXISBANK और BHARTIARTL शामिल हैं.


  • 12:30 (IST) 04 Jul 2022
    मेटल शेयरों में बिकवाली

    आज के कारोबार में मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. APLAPOLLO, HINDCOPPER, NMDC, JSWSTEEL, HINDALCO, SAIL और TATASTEEL में 1.25 फीसदी से 3 फीसदी गिरावट दिख रही है.


  • 12:26 (IST) 04 Jul 2022
    रुपया 79/Dollar के लेवल के नीचे

    रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 79.03 पर आ गया. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.94 पर बंद हुआ था. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी से रुपये की गिरावट सीमित हुई. उन्होंने कहा कि हालांकि भारत और विश्व स्तर पर मुद्रास्फीति और वृद्धि की चिंताओं के चलते स्थानीय मुद्रा पर दबाव है. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,324.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.


  • 12:23 (IST) 04 Jul 2022
    Star Health में तेजी

    इंश्योरेंस कंपनी Star Health के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. शेयर आज 4 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 494 रुपये पर पहुंच गया है, जो शुक्रवार को 474 रुपये पर बंद हुआ है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी शेयर पर भरोसा जताया है और निवेश की सलाह दी है. इसके पहले ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी शेयर के लिए टारगेट बढ़ाया था.


  • 10:41 (IST) 04 Jul 2022
    दो-ढाई महीने में 1.5% बढ़ सकते हैं होम लोन के रेट : रवि सुब्रमण्यम

    श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस के सीईओ और एमडी रवि सुब्रमण्यम ने कहा है कि देश में होम लोन के रेट अगले दो से ढाई महीने में और 1.5 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. उन्होंने ये बात फाइनेंशियल एक्सप्रेस मॉडर्न BFSI समिट के दौरान दिए इंटरव्यू में कही. सुब्रमण्यम का मानना है कि रिजर्व बैंक ने भले ही पिछले दिनों रेपो रेट को 90 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया हो, लेकिन अगले 60 से 75 दिनों के दौरान इसमें और 75 बेसिस प्वाइंट का इजाफा होने के आसार हैं. इसका सीधा असर होम लोन की दरों पर पड़ेगा. हालांकि सुब्रमण्यम का यह भी मानना है कि पहले से चले आ रहे कर्जों पर इस बढ़ोतरी का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.


  • 10:13 (IST) 04 Jul 2022
    दो-ढाई महीने में 1.5% बढ़ सकते हैं होम लोन के रेट : रवि सुब्रमण्यम

    श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस के सीईओ और एमडी रवि सुब्रमण्यम ने कहा है कि देश में होम लोन के रेट अगले दो से ढाई महीने में और 1.5 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. उन्होंने ये बात फाइनेंशियल एक्सप्रेस मॉडर्न BFSI समिट के दौरान दिए इंटरव्यू में कही. सुब्रमण्यम का मानना है कि रिजर्व बैंक ने भले ही पिछले दिनों रेपो रेट को 90 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया हो, लेकिन अगले 60 से 75 दिनों के दौरान इसमें और 75 बेसिस प्वाइंट का इजाफा होने के आसार हैं. इसका सीधा असर होम लोन की दरों पर पड़ेगा. हालांकि सुब्रमण्यम का यह भी मानना है कि पहले से चले आ रहे कर्जों पर इस बढ़ोतरी का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.


  • 08:47 (IST) 04 Jul 2022
    HDFC Merger Plan

    भारत के कॉर्पोरेट हिस्ट्री में सबसे बड़ा ट्रांजेक्शन, HDFC के साथ बैंकिंग सब्सिडियरी HDFC Bank के मर्जर के प्रस्ताव को स्टॉक एक्सचेंज से मंजूरी मिल गई है. HDFC Bank और HDFC दोनों को दोनों स्टॉक एक्सचेंज से नो आब्जेक्शन मिला है.


  • 08:47 (IST) 04 Jul 2022
    Avenue Supermarts Q1FY23

    रिटेल चेन D-Mart का रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर करीब 2 गुना बढ़कर 9,806.89 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का आपरेशंस से आने वाला रेवेन्यू 5,031.75 करोड़ रुपये था.


  • 08:46 (IST) 04 Jul 2022
    NTPC News

    NTPC की आर्म एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी (NREL) ने राज्य में 10 गीगावॉट अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क (UMREPP) विकसित करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. NTPC ग्रुप ने 2032 तक 60 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य रखा है.


  • 08:46 (IST) 04 Jul 2022
    Royal Enfield Sales

    Eicher Motors ने जून 2022 में Royal Enfield की 61,407 यूनिट बेचीं, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 43,048 यूनिट से 43 फीसदी ज्यादा है. वहीं एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 54 फीसदी ग्रोथ रही. जून तिमाही में कंपनी ने Royal Enfield की 1,87,205 यूनिट सेल की, जो सालाना आधार पर 51 फीसदी अधिक है.


  • 08:43 (IST) 04 Jul 2022
    M&M Sales Data

    Mahindra & Mahindra ने जून 2022 में 54,096 व्हीकल बेचे. यह सालाना आधार पर 64 फीसदी ज्यादा है. जून में निर्यात 2,777 वाहनों का हुआ जो सालाना आधार पर 7 फीसदी ज्यादा है. जून 2022 में कंपनी ने 41,848 ट्रैक्टर बेचे, पिछले साल इसी महीने में बेची गई 48,222 यूनिट की तुलना में 13 प्रतिशत कम है.


  • 08:42 (IST) 04 Jul 2022
    जून में FPI ने की भारी बिकवाली

    FPI: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जून में लगातार नौवें महीने जारी रहा. जून में FPI ने शुद्ध रूप से 50,203 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. यह आंकड़ा पिछले दो सालों में सबसे ज्यादा है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक के आक्रामक रुख, हाई इन्फ्लेशन और घरेलू शेयरों के हाई वैल्यूएशन की वजह से FPI लगातार बिकवाल बने हुए हैं.


  • 08:03 (IST) 04 Jul 2022
    Brent Crude Prices

    क्रूड की कीमतों में नरमी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड 111 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 108 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.889 फीसदी के लेवल पर है.


  • 08:03 (IST) 04 Jul 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन है. SGX Nifty में 0.03 फीसदी की हल्की कमजोरी है. निक्केई 225 में 0.68 फीसदी और सट्रेट टाइम्स में 0.53 फीसदी की तेजी है. हैंगसेंग में 0.64 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.37 फीसदी और कोस्पी में 0.24 फीसदी कमजोरी है. जबकि शंघाई कंपाजिट में 0.39 फीसदी गिरावट दिख रही है.


  • 08:03 (IST) 04 Jul 2022
    अमेरिकी बाजारों में खरीदारी

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में खरीदारी देखने को मिली थी. बुधवार को Dow Jones में 322 अंकों की तेजी रही और यह 31,097.26 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.1 फीसदी तेजी रही और यह 3,825.33 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 0.9 फीसदी बढ़कर 11,127.85 के लेवल पर बंद हुआ. हालांकि साल की पहली छमाही की बात करें तो S&P 500 का प्रदर्शन 10 साल में सबसे कमजोर रहा. वहीं वीकली बेसिस पर तीनों इंडेक्स Dow, S&P 500 और Nasdaq 1.3 फीसदी, 2.2 फीसदी और 4.1 फीसदी कमजोर हुए.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices