scorecardresearch

Stock Market: बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1040 अंक चढ़ा, निफ्टी 16975 पर बंद, टॉप गेनर्स में AXISBANK और HDFC

सेंसेक्स में 1040 अंकों की तेजी रही है और यह 56,817 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 312 अंक मजबूत होकर 16975 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 29 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.

सेंसेक्स में 1040 अंकों की तेजी रही है और यह 56,817 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 312 अंक मजबूत होकर 16975 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 29 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1040 अंक चढ़ा, निफ्टी 16975 पर बंद, टॉप गेनर्स में AXISBANK और HDFC

बेहतर संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट बेहतर रहे हैं. बेहतर संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 16950 के पार निकल गया है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बाजार को सपोर्ट मिला है. फिलहाल सेंसेक्स में 1040 अंकों की तेजी रही है और यह 56,817 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 312 अंक मजबूत होकर 16975 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 29 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, AXISBANK, INDUSINDBK, HDFC, BAJAJFINSV और INFY शामिल हैं. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और आटो इंडेक्स 2 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं. आईटी और मेटल इंडेक्स में 1.8 फीसदी और 2.5 फीसदी तेजी रही है. जबकि रियल्टी इंडेक्स में 3.5 फीसदी तेजी रही है. एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है.

निवेशकों की नजर आज यूएस फेड की होने वाली बैठक पर रहेगी. सेंट्रल बेंक ने पहले ब्याज दरें बढ़ाए जाने के संकेत दिए थे. वहीं रूस और यूक्रेन संकट को लेकर भी अनिश्चितता बरकरार है. हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव घटकर 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ जाने से मार्केट सेंटीमेंट सुधरा है.

Advertisment

  • 13:55 (IST) 16 Mar 2022
    बैंक शेयरों में तेजी

    आज के कारोबार में बैंक शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. FEDERALBNK में 4.5 फीसदी तेजी है तो AXISBANK और BANDHANBNK में 3.5 फीसदी बढ़त है. INDUSINDBK में 3 फीसदी तेजी है तो RBLBANK और KOTAKBANK में 2.5 फीसदी और 1.5 फीसदी तेजी है.


  • 12:25 (IST) 16 Mar 2022
    अंबुजा सीमेंट पर जेफरीज

    ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अंबुजा सीमेंट पर खरीदरी की सलाह दी है. शेयर के लिए 360 रुपये का टारगेट तय किया है. उनका कहना है कि मौजूदा समय में सीमेंट डिमांड सुस्त है, लेकिन आगे डिमांड बढ़ेगी. हालांकि लागत बढ़ने पर कंपनी पर कीमत बढ़ाने का दबाव रहेगा. कंपनी का पावर और फ्यूल खर्च घटाने पर फोकस है.


  • 09:10 (IST) 16 Mar 2022
    Paytm Stock

    मुनीश रविंदर वर्मा ने व्यक्तिगत कारणों से One 97 Communications (Paytm) के नॉन एग्जीक्यूटिव, नॉन इंडीपेंडेंट डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने मंगलवार 15 मार्च को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी है.


  • 08:56 (IST) 16 Mar 2022
    Nifty टेक्निकल व्यू

    Tradingo के फाउंडर पार्थ न्याती का कहना है कि नीचे की ओर निफ्टी के लिए 16500-16400 का लेवल मजबूत डिमांड जोन है. जबकि बैंक निफ्टी के लिए 34300-34000 क्रिटिकल सपोर्ट जोन है. बाजार की नजर रूस और यूक्रेन संकट के अलावा यूएस फेड की मीटिंग पर रहेगी.


  • 08:04 (IST) 16 Mar 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज एक शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. जिस शेयर में आज ट्रेडिंग नहीं होगी उसका नाम Balrampur Chini Mills है. जब किसी कंपनी में मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट की 95 फीसदी सिक्योरिटी क्रॉस कर जाती है तो उसका शेयर NSE पर F&O के तहत बैन कटेगिरी में आ जाता है.


  • 08:02 (IST) 16 Mar 2022
    FII और DII डाटा

    मंगलवार यानी 15 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने घरेलू बाजारों से 1249.74 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 98.25 करोड़ का निवेश किया.


  • 07:59 (IST) 16 Mar 2022
    ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर के करीब

    इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव घटकर 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ जाने से मार्केट सेंटीमेंट सुधरा है. हालांकि निवेशकों की नजर आज यूएस फेड की होने वाली बैठक पर रहेगी. सेंट्रल बेंक ने पहले ब्याज दरें बढ़ाए जाने के संकेत दिए थे. वहीं रूस और यूक्रेन संकट को लेकर भी अनिश्चितता बरकरार है.


  • 07:57 (IST) 16 Mar 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज यानी 16 मार्च के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में करीब 1.5 फीसदी मजबूती है. निक्केई 225 में 1.5 फीसदी तो हैंगसेंग में 2 फीसदी से ज्यादा मजबूती है. स्ट्रेट टाइम्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में हल्की कमजोरी है. लेकिन कोस्पी और शंघाई कंपोजिट हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.


  • 07:57 (IST) 16 Mar 2022
    अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी

    मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली है. मंगलवार को Dow Jones में 599 अंकों की तेजी रही और यह 33,544.34 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्स में 2.1 फीसदी तेजी रही और यह 4,262.45 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 2.9 फीसदी बढ़त देखने को मिली और यह 12,948.62 के स्तर पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Stock Market Investment