/financial-express-hindi/media/post_banners/9PZPfrEuAxOWVpe3wQl7.jpg)
रूस और यूक्रेन संकट गहराने से शेयर बाजार में बिकवाली रही है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: रूस और यूक्रेन संकट गहराने से शेयर बाजार में बिकवाली रही है. दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली के बीच सेंसेक्स और निफ्टी कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स करीब 400 अंक टूट गया है, जबकि निफ्टी भी 17100 के नीचे फिसल गया है. रूस ने 2 अलगाववादी राज्यों को मंजूरी दे दी है. वहीं यूएस ने रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की फिर आशंका दोहराई है. जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते दुनियाभर के बाजारों का मूड बिगड़ा हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है, जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में भी गिरावट रही है. मेटल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी गिरावट है. जबकि रियल्टी इंडेक्स करीब 3 फीसदी कमजोर हुआ है. आटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स भी कमजोर हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 383 अंकों की गिरावट है और यह 57,300.68 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 114 अंक टूटकर 17092 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में TCS, TATA STEEL, SBI DRREDDY, ITC, HCLTECH और BHARTIARTL शामिल हैं.
- 14:58 (IST) 22 Feb 2022Go Fashion (India) पर ब्रोकरेज
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर में 1300 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 886 रुपये के लिहाज से इसमें 47 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का आगे स्टोर एक्सपेंशन का प्लान है. कंपनी हर साल 8 से 10 नए शहरों में पहुंचने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लगातार डाइवर्सिफाई कर रही है. नए प्रोडक्ट के लिए कंपनी E-commerce के मौके भी तलाशने में लगी है. इन सबका फायदा मिलेगा.
- 14:55 (IST) 22 Feb 2022Go Fashion (India) रिकॉर्ड लो पर
हाल फिलहाल में जो आईपीओ आए थे, उनमें कुछ शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. इनमें गो फैशन इंडिया लिमिटेड (Go Fashion Ltd) भी शामिल है. कंपनी का शेयर आज की ट्रेडिंग में बड़ी गिरावट के साथ 886 रुपये के भाव पर आ गया. जो इसके लिए आलटाइम लो लेवल है. सोमवार को यह 941 रुपये पर बंद हुआ था. Go Fashion (India) में लिस्टिंग प्राइस की तुलना में 430 रुपये की कमजोरी आ चुकी है.
- 14:08 (IST) 22 Feb 2022Titan Company में गिरावट
आज इंट्राडे में Titan Company का शेयर कमजोर होकर 2377 रुपये के भाव तक कमजोर हुआ. जबकि सोमवार को यह 2454 रुपये पर बंद हुआ था. यानी प्रति शेयर 77 रुपये की कमजोरी आई है. हालांकि बाद में यह रिकवर होकर 2400 के पार ट्रेड कर रहा है.
- 12:39 (IST) 22 Feb 2022बाजार में रिकवरी
बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिल रही है. निफ्टी नीचे से 130 अंक सुधरा है. वहीं सेंसेक्स भी निचले सतरों से 500 अंक सुधरकर ट्रेड कर रहा है. फिलहराल सेंसेक्स में करीब 784 अंकों की गिरावट है और यह 56,899 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 236 अंक टूटकर 16970 के स्तर पर है.
- 12:35 (IST) 22 Feb 2022रूस की ओर से बड़ा बयान
रूस के विदेश मंत्रालय का एक अहम बयान आया है. बयान में कहा गया है कि रूस बातचीत और कुटनीति के लिए हमेशा तैयार है. यह बयान रूस-US विदेश मंत्री के संभावित बातचीत पर दिया गया है.
- 12:34 (IST) 22 Feb 2022बाजार में बढ़ सकती है गिरावट
Tradingo के फाउंडर पार्थ न्याती का कहना है कि टेक्निकली निफ्टी अभी अपने 200-DMA के पार बना हुआ है जो 16850 का लेवल है. अगर नीचे की ओर निफ्टी यह लेवल ब्रेक कर देता है तो बाजार में गिरावट बढ़ सकती है और इंडेक्स 16000/15500 के लेवल तक कमजोर हो सकता है. वहीं अपसाइड में निफ्टी के लिए 17300/17500 पर मजबूत रेजिस्टेंस है. इसके ब्रेक होने पर बाजार में पॉजिटिव मोमेंटम बन सकता है.
- 09:39 (IST) 22 Feb 2022Tata Power Stock
Tata Power ने भारत में आफशोर विंड प्रोजेक्ट्स के ज्वॉइंट डेवलपमेंट की संभावना तलाशने के लिए जर्मनी बेस्ड RWE रिन्यूएबल GmbH के साथ करार किया है. Tata Power की 100 फीसदी सहायक टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने RWE रिन्यूएबल GmbH के साथ एक मेमोरैंडम साइन किया है.
- 09:39 (IST) 22 Feb 2022LIC/IDBI Bank
जीवन बीमा निगम (LIC) ने कहा है कि वह IDBI Bank में अपनी 49.24 फीसदी हिस्सेदारी को बनाए रखना चाहता है, जिससे उसे बैंक बीमा का लाभ मिलता रहे. एलआईसी के अध्यक्ष एम आर कुमार ने कहा कि हम बैंक में कुछ हिस्सेदारी रखना चाहेंगे. बैंक में हिस्सेदारी लेने का हमारा विचार स्ट्रैटेजिक नेचर का था और यह वजह अभी भी बनी हुई है. उन्होंने कहा कि बैंक बीमा खंड में IDBI Bank सबसे मजबूत योगदानकर्ता रहा है.
- 09:36 (IST) 22 Feb 2022निवेशकों ने गंवाए 5 लाख करोड़
बाजार की गिरावट के बीच बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ से ज्यादा कम हो गया है. सोमवार को बाजार बंद होने पर यह 2,57,39,712.95 करोड़ था, जो आज की ट्रेडिंग में 2,52,11,194.66 करोड़ रह गया है.
- 08:23 (IST) 22 Feb 2022Brent Crude 8 साल के हाई पर
ब्रेंट क्रूड की कीमतें 8 साल के हाई पर हैं. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 97 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. रूस और यूक्रेन संकट बए़ने और रूस पर आर्थिक पाबंदियों के चलते क्रूड की सप्लाई को लेकर भी कंसर्न बना है. क्रूड में आज करीब 2 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड इस साल अबतक 21 फीसदी और 1 साल में 62 फीसदी महंगा हो चुका है.
- 08:14 (IST) 22 Feb 2022NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज यानी 22 फरवरी के कारोबार में 2 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. जिन शेयरों में आज ट्रेडिंग नहीं होगी उनमें Escorts और Punjab National Bank शामिल हैं.
- 08:13 (IST) 22 Feb 2022FII और DII data
सोमवार यानी 21 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 2261.90 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने इस दौरान 2392.85 करोउ़ के शेयर खरीदे.
- 08:10 (IST) 22 Feb 2022Russia-Ukraine Crisis
पुतिन ने यूक्रेन के दो इलाकों को दो अलग अलग देशों के तौर पर मान्यता देने का एलान कर दिया है. साथ ही इन इलाकों में रूसी सेना को पीस कीपिंग फोर्स के रूप में तैनात करने की बात कही है. ये दोनों इलाके रूस समर्थक विद्रोहियों के प्रभाव वाले हैं. पुतिन ने यहां तक कह दिया कि यूक्रेन तो ऐतिहासिक रूप से कभी एक अलग संप्रभु देश था ही नहीं, उसकी मौजूदा सरकार अमेरिकी कठपुतली सरकार है. अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय यूनियन ने रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने का एलान किया है.
- 08:09 (IST) 22 Feb 2022एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में जहां प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली है. SGX Nifty में 1 फीसदी से ज्यादा और निक्केई 225 में 2 फीसदी से ज्यादा कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स और हैंगसेंग में 1 फीसदी और 2 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. ताइवा वेटेड, कोस्पी और शंघाई कंपोजिट भी 1 से 1.5 फीसदी कमजोर हुए हैं.
- 08:08 (IST) 22 Feb 2022अमेरिकी बाजारों में कमजोरी कायम
अमेरिकी बाजारों में कमजोरी कायम है. Dow futures में 400 अंकों की गिरावट है. सोमवार को भी अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. सोमवार को Dow Jones में 233 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 34,079 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.7 फीसदी टूटकर 4,348.87 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.2 फीसदी गिरावट रही और यह 13,548 के स्तर पर बंद हुआ.
- 08:06 (IST) 22 Feb 2022सोमवार को बाजार का हाल
सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई, बीच में अच्छी रिकवरी आई, लेकिन अंत में फिर बाजार लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में 149 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57,683.59 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 70 अंक टूटकर 17207 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 2 फीसदी टूट गया. पीएसयू बैंक, फार्मा और रियल्टी शेयरों में भी बिकवाली रही. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए. टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, TCS, ITC, LT, TECHM, TITAN और RELIANCE जैसे स्टॉक शामिल रहे.