/financial-express-hindi/media/post_banners/5KhmkWTU9r52QSi3Nqin.jpg)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी निवेशक सतर्क दिखे हैं. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी निवेशक सतर्क दिखे हैं. बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई, लेकिन बाद में कुछ रिकवरी आ गई. फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हल्की तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 80 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. वहीं निफ्टी 16600 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर फार्मा इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी पर मेटल, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए. हालांकि आईटी और आटो इंडेक्स लाल निशान में रहे. फिलहाल सेंसेक्स में 86 अंकों की तेजी है और यह 55,550 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 36 अंक बढ़कर 16630 के लेवल पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयरों में मजबूती नजर आ रही है. SUNPHARMA, ITC, DRREDDY, POWERGRID, TITAN और BAJFINANCE आज के टॉप गेनर्स हैं.
- 14:54 (IST) 11 Mar 2022Pharma शेयरों में तेजी
फार्मा शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर फार्मा इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. CIPLA में 5 फीसदी से ज्यादा तेजी है. SUNPHARMA में 3.24 फीसदी जबकि DRREDDY में 2 फीसदी से ज्यादा मजबूती नजर आ रही है. GLENMARK और AUROPHARMA भी 2 फीसदी मजबूत हुए हें. जबकि LUPIN में 1.5 फीसदी तेजी है.
- 13:45 (IST) 11 Mar 2022Colgate पर क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस NOMURA ने Colgate-Palmolive (India) पर खरीदारी की रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 1700 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि प्रभा नरसिम्हन कंपनी की नई CEO बनी हैं. प्रभा नरसिम्हन की नियुक्ति से उम्मीदें बढ़ेगी. वहीं जेपी मॉर्गन शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1580 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि नई नियुक्ति का ओरल केयर बिजनेस रेवेन्यू बढ़ाने पर फोकस रहेगा.
- 13:42 (IST) 11 Mar 2022LIC को 235 करोड़ का मुनाफा
IPO लाने की तैयारी कर रही LIC ने फिस्कल ईयर 2022 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में बढ़कर 234.91 करोड़ रुपए पहुंच गया है. बीमा कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, एक साल पहले दिसंबर तिमाही में LIC का प्रॉफिट 0.91 करोड़ रुपए था. 31 दिसंबर 2021 को खत्म पिछले 9 महीनों में कंपनी का प्रॉफिट 1642.78 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल की इसी तिमाही में सिर्फ 7.08 करोड़ रुपए था. कंपनी को मौजूदा फिस्कल ईयर के पहले 6 महीनों में इनवेस्टमेंट बेचकर 29,102 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था.
- 12:18 (IST) 11 Mar 2022AU Small Finance Bank पर ब्रोकरेज
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने AU Small Finance Bank के शेयरों में 1550 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने भी AU Small Finance Bank में निवेश की सलाह देते हुए ओवरवेट रेटिंग रखी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 1675 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ने मजबूत आपरेशन परफॉर्मेंस दिखाया है. बिजनेस ग्रोथ बेहतर रही है. वहीं कोविड 19 की चुनौतियों के बाद भी बैंक अपनी एसेट क्वालिटी बेहतर करने में कामयाब रहा है.
- 10:34 (IST) 11 Mar 2022J. Kumar Infraprojects को नए ऑर्डर
इंफ्रा सेक्टर की कंपनी J. Kumar Infraprojects को करीब 2215 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. हाल के वर्क ऑर्डर के साथ कंपनी का कुल ऑर्डर बुक लगभग 12,851 करोड़ रुपये का हो गया है. यह महानगरों में इंफ्रा का निर्माण करने वाली लीडिंग कंपनी है. हाल के ऑर्डर पुणे और दिल्ली के हैं. पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से नदी पुनरुद्धार परियोजना के तहत मुला मुथा नदी के विकास लिए 604 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
- 10:29 (IST) 11 Mar 2022Star Health पर ब्रोकरेज
ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने Star Health के शेयर में 806 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Star Health Insurance भारत में लीडिंग इंश्योरेंस प्लेयर्स में शामिल है. कंपनी के पास 5 लाख से ज्यादा एजेंट, 12000 से ज्यादा अस्पताल और 737 ब्रॉन्च का मजबूत नेटवर्क है. कंपनी का फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है.
- 10:28 (IST) 11 Mar 2022Shipping Corporation of India
भारतीय जीवन बीमा निगम ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से कंपनी में 2 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी बेची है. इसके साथ, कंपनी में LIC की हिस्सेदारी 6.03 फीसदी हो गई है, जो पहले 8.04 फीसदी थी.
- 10:27 (IST) 11 Mar 2022Britannia Industries
LIC ने 9 मार्च को ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से Britannia Industries में 1.2 लाख शेयर का अधिग्रहण किया. इसके साथ, इसकी शेयरधारिता 5.02 फीसदी हो गई, जो पहले 4.97 फीसदी थी.
- 08:09 (IST) 11 Mar 2022क्रूड में नरमी, महंगाई बढ़ी
ब्रेंट क्रूड 13 फीसदी गिरकर 109 डॉलर पति बैरल पर दिख रहा है. जबकि WTI क्रूड 12 फीसदी गिरकर 106 डॉलर प्रति बैरल पर है. हालांकि रूस और यूक्रेन संकट को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है. ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि रूस की सेना कीव की ओर अभी भी लगातार बढ़ रही है. वहीं यूएस में फरवरी में महंगाई 7.9 फीसदी बढ़ी है जो करीब 4 दशक में सबसे ज्यादा है.
- 08:09 (IST) 11 Mar 2022FII और DII डाटा
गुरूवार यानी 10 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1981.15 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 945.71 करोड़ रुपये निवेया किए.
- 08:09 (IST) 11 Mar 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में आधे फीसदी कमजोरी है. जबकि निक्केई 225 और हैंगसेंग 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. शंघाई कंपोजिट में 1.5 फीसदी के करीब गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स, ताइवान वेटेड और कोस्पी भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
- 08:08 (IST) 11 Mar 2022अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
आज स्टॉक फ्यूचर्स फ्लैट नजर आ रहे हैं. जबकि गुरूवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones में 112.18 अंकों की गिरावट रही और यह 33,174.07 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.4 फीसदी कमजोरी रही और यह 4,259.52 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1 फीसदी कमजोरी देखने को मिली और यह 13,129.96 के स्तर पर बंद हुआ.