scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 388 अंक टूटा, निफ्टी 17530 पर बंद, IT-मेटल शेयरों ने बिगाड़ा मूड, TECHM-Wipro टॉप लूजर

सेंसेक्स में 388 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58,576 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 145 अंक गिरकर 17530 के स्तर पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 388 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58,576 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 145 अंक गिरकर 17530 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: सेंसेक्स 388 अंक टूटा, निफ्टी 17530 पर बंद, IT-मेटल शेयरों ने बिगाड़ा मूड, TECHM-Wipro टॉप लूजर

कमजोर ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही. सेंसेक्स कररब 400 अंक टूट गया है. जबकि निफ्टी 17550 के नीचे बंद हुआ है. आज ट्रेडिंग में आईटी शेयरों में जमकर बिकवाली रही है. मेटल शेयर भी कमजोर हुए हैं. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. जबकि मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली. आटो और एफएमसीजी इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी टूट गया है. हालांकि निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि रियल्टी इंडेक्स में करीब 3 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है. फार्मा इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. फिलहाल सेंसेक्स में 388 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58,576 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 145 अंक गिरकर 17530 के स्तर पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों का भी बुरा हाल रहा है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, WIPRO, TECHM, BHARTIARTL, RELIANCE, HINDUNILVR और LT शामिल हैं.


  • 13:22 (IST) 12 Apr 2022
    Delta Corp में कमजोरी

    Delta Corp के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. आज कारोबार में शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर 308 रुपये के भाव पर आ गया. सोमवार को शेयर 322 रुपये पर बंद हुआ था. 31 मार्च 2022 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 16.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. जबकि कंपनी की आय सालाना आधार पर 3.3 फीसदी बढ़ी है.


  • 12:38 (IST) 12 Apr 2022
    OMCs पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का कहना है कि आयल मार्केटिंग कंपनियों यानी OMCs की बात करें तो Q4FY22 में इन्हें इन्वेट्री गेन हो सकता है. लेकिन क्रूड की कीमतें बढ़​ने के बाद भी पेट्रोल और डीजल व LPG की कीमतों में लेट बढ़ोतरी के चलते मार्केटिंग मार्जिन कमजोर रह सकता है. इससे इन कंपनियों की ओवरआल कमाई पर असर होगा.


  • 10:44 (IST) 12 Apr 2022
    Nestle India Dividend

    Nestle India ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट 22 अप्रैल तय की गई है.


  • 10:44 (IST) 12 Apr 2022
    GM Breweries समेत आज इनके नतीजे

    आज 12 अप्रैल को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही है. इनमें Anand Rathi Wealth, GM Breweries, Hathway Cable & Datacom, Tinplate Company of India, Evexia Lifecare और Gayatri Bioorganics शामिल हैं.


  • 10:43 (IST) 12 Apr 2022
    UltraTech Cement

    दिगगांव चूना पत्थर ब्लॉक के लिए UltraTech Cement को पसंदीदा बिडर घोषित किया गया है. कंपनी ने कर्नाटक सरकार द्वारा ई-नीलामी में भाग लिया था. यह ब्लॉक कंपनी की राजश्री इकाई से सटा हुआ है. इसमें 7.86 वर्ग किमी के क्षेत्र में 530 मिलियन टन चूना पत्थर के सीमेंट ग्रेड जियोलॉजिकल संसाधन हैं.


  • 10:42 (IST) 12 Apr 2022
    TCS पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 4240 रुपये का टारगेट दिया है. जो करंट प्राइस 3696 रुपये की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 4000 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट 3900 रुपये का दिया है. मॉर्गन स्टैनले ने भी 3900 रुपये का टारगेट दिया है और शेयर के लिए इक्वल वेट की रेटिंग दी है. जेफरीज ने शेयर होल्ड करने की सलाह दी है और टारगेट 3925 रुपये का दिया है.


  • 08:55 (IST) 12 Apr 2022
    TCS Q4FY22

    आईटी सर्विसेज कंपनी TCS ने मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 9,926 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. यह एक साल पहले की समान अवधि से 7.4 फीसदी ज्यादा है. वहीं इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 16 फीसदी बढ़कर 50,591 करोड़ रुपये हो गया है. कांस्टैंट करंसी के टर्म में रेवेन्यू 14.3 फीसदी बढ़ा है. कंपनी ने Q4FY22 में 11.3 बिलियन डॉलर की अब तक की सबसे अधिक ऑर्डर बुक TCV (कुल अनुबंध मूल्य) दर्ज की. पूरे साल की ऑर्डर बुक 34.6 बिलियन डॉलर रही.


  • 07:55 (IST) 12 Apr 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत बैन आज 2 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज Delta Corp और RBL Bank में ट्रेडिंग बैन रहेगी. जिन शेयरों में सिक्योरिटी की पोजिशन उसकी मार्केट वाइड पोजिशन की 95 फीसदी से ज्यादा क्रॉस कर जाती है, उसे इस कटेगिरी में डाल दिया जाता है.


  • 07:54 (IST) 12 Apr 2022
    FII और DII डाटा

    सोमवार यानी 11 अप्रैल को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1145.24 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 486.51 करोड़ रुपये का निवेश किया.


  • 07:52 (IST) 12 Apr 2022
    10 साल का बॉन्ड यील्ड 2.79% पर

    निवेशकों को बढ़ती महंगाई के बीच ब्याज दरें बढ़ाए जाने को लेकर चिंता बनी हुई है. वहीं 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.79 फीसदी हो गई है जो जनवरी 2019 के बाद सबसे ज्यादा है. सोमवार को ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर के नीचे आ गया.


  • 07:51 (IST) 12 Apr 2022
    एशियाई बाजारों में कमजोरी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.87 फीसदी, निक्केई 225 में 1.44 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. हैंगसेंग 0.23 फीसदी मजबूत दिख रहा है तो ताइवान वेटेड में 0.26 फीसदी बढ़त है. कोस्पी 1.27 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.36 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहे हैं.


  • 07:51 (IST) 12 Apr 2022
    अमेरिकी बाजारों में गिरावट

    सोमवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी. सोमवार को Nasdaq Composite में 2.18 फीसदी गिरावट रही और यह 13,411.96 के स्तर पर बंद हुआ. Dow Jones में 413 अंकों की कमजोरी आई और यह 34,308.के स्तर पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्स 1.69 फिसलकर 4,412.53 के स्तर पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Prices