/financial-express-hindi/media/post_banners/MDXuh9OPrzxpnV6F2Xb7.jpg)
घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: ग्लोबल संकेत कमजोर होने के बाद भी घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स पूरे दिन मजबूत रहे हैं. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 900 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. जबकि निफ्टी 16850 के पार निकल गया है. बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला है. डिजिटल कारोबार में राहत के बाद HDFC बैंक आज टॉप गेनर्स में शामिल है. फिलहाल सेंसेक्स में 936 अंकों की तेजी रही है और यह 56,486 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 241 अंक बढ़कर 16871 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. आईटी इंडेक्स भी 2 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. आटो इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. रियल्टी इंडेक्स में 1.5 फीसदी के करीब कमजोरी देखने को मिली है. जबकि फार्मा, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. INFY, SBIN, HDFCBANK, AXISBANK, ICICIBANK और MARUTI आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं.
- 14:20 (IST) 14 Mar 2022IT शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में IT शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. INFY और WIPRO में 2.5 से 3 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. HCLTECH, MINDTREE और TECHM में भी तेजी देखने को मिल रही है.
- 14:17 (IST) 14 Mar 2022HDFC ट्विंस में तेजी
आज के कारोबार में HDFC ट्विंस में तेजी है और दोनों शेयर टॉप गेनर्स में हैं. सेंसेक्स 30 के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है, उनमें HDFCBANK, INFY, SBIN, ICICIBANK, AXISBANK, WIPRO, MARUTI और HDFC शामिल हैं.
- 14:15 (IST) 14 Mar 2022बाजार में बढ़ी तेजी
खराब ग्लोबल संकेतों के बाद भी शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है. इंट्राडे में बाजार और मजबूत हुआ है. सेंसेक्स में 650 अंकों से ज्यादा मजबूती आई है. वहीं निफ्टी 16800 के करीब पहुंच गया है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार खरीदारी है.
- 12:27 (IST) 14 Mar 2022Jubilant FoodWorks में 15% की गिरावट
Jubilant FoodWorks के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इंट्राडे में यह शेयर 15 फीसदी कमजोर होकर 2443 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को शेयर 2865 रुपये पर बंद हुआ था. असल में Jubilant FoodWorks के CEO और पूर्णकालिक निदेशक प्रतीक रश्मीकांत पोटा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे कंपनी के बिजनेस स्ट्रैटेजी पर सवालिया निशान लग गए हैं, जिसके चलते निवेशकों का सेंटीमेंट बिगड़ा है.
- 11:03 (IST) 14 Mar 2022Paytm पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने शेयर में अंडरपरफॉर्मर रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. हालांकि शेयर का टारगेट प्राइस कम करते हुए 1285 रुपये कर दिया है जो पहले 1352 रुपये था.
- 10:29 (IST) 14 Mar 2022Paytm में बड़ी गिरावट, नए लो पर स्टॉक
One 97 Communications Ltd (Paytm) के शेयरों में आज यानी 14 मार्च को भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर आज इंट्राडे में 12 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 672 रुपये के भाव पर आ गया है. यह शेयर के निए नया आल टाइम लो है. यह आने रिकॉर्ड हाई से 65 फीसदी कमजोर हो चुका है. असल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीम पेमेंट्स बैंक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नए ग्राहकों को जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. इसी के बाद स्टॉक को लेकर माके्रट सेंटीमेंट और खराब हुए हैं.
- 10:20 (IST) 14 Mar 2022HDFC Bank पर ब्रोकरेज
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 2000 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 1397 रुपये के लिहाज से इसमें 43 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. शेयर को ओवरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट 2050 रुपये का रखा है. करंट प्राइस 1397 रुपये के लिहाज से इसमें 46 से 47 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
- 10:19 (IST) 14 Mar 2022HDFC बैंक का स्टॉक मजबूत
आज यानी 14 मार्च के कारोबार में HDFC Bank के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है. इंट्राडे कारोबार में बैंक का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1435 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 1397 रुपये पर बंद हुआ था. असल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC Bank के नए डिजिटल कारोबार करने की गतिविधियों पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया है. इस राहत के बाद आज निजी बैंक को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है.
- 07:57 (IST) 14 Mar 2022क्रूड 110 डॉलर के करीब
इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 110 डॉलर के करीब बना हुआ है. निवेशकों की निगाहें रूस और यूक्रेन के लंबे खिंच रहे युद्ध पर है. वहीं यूएस फेड का क्या रुख रहता है, यह बाजार के लिए बेहद अहम होगा.
- 07:56 (IST) 14 Mar 2022एशियाई बाजारों में गिरावट
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. SGX Nifty में करीब की गिरावट है. हालांकि निक्केई 225 में करीब 1 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स लाल निशान में है तो हैंगसेंग करीब 2 फीसदी कमजोर दिख रहा है. ताइवान वेटेड में हल्की तेजी है तो कोस्पी में आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट है. शंघाई कंपोजिट भी लाल निशान में हैं.
- 07:56 (IST) 14 Mar 2022अमेरिकी बाजारों में कमजोरी
अमेरिकी बाजारों की बात करें तो शुक्रवार को Dow 230 अंक गिरकर 32,944.19 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 1.3 फीसदी गिरकर 4,204.31 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 2.2 फीसदी कमजोरी रही और यह 12,843.81 के स्तर पर बंद हुआ. पूरे हफ्ते में Dow में 2 फीसदी, S&P 500 में 2.9 फीसदी और Nasdaq में 3.5 फीसदी गिरावट रही. हालांकि आज स्टॉक फ्यूचर्स में हल्की तेजी है.