scorecardresearch

Stock Market Closing: बैंकिंग शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 573 अंक टूटा, निफ्टी 17322 पर बंद, SBI टॉप लूजर

पूरे दिन मजबूती से ट्रेड करने के बाद कारोबार के अंतिम मिनटों में शेयर बाजार में बिकवाली आ गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

पूरे दिन मजबूती से ट्रेड करने के बाद कारोबार के अंतिम मिनटों में शेयर बाजार में बिकवाली आ गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Closing: बैंकिंग शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 573 अंक टूटा, निफ्टी 17322 पर बंद, SBI टॉप लूजर

घरेलू शेयर बाजार में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिला. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिला. पूरे दिन मजबूती से ट्रेड करने के बाद कारोबार के अंतिम मिनटों में बाजार में बिकवाली आ गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 150 अंकों की गिरावट रही. वहीं निफ्टी 17300 के करीब आ गया है. बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली से बाजार का मूड बिगड़ गया. फिलहाल सेंसेक्स में आज के हाई से 573 अंकों की गिरावट रही. यह कल के बंद भाव से 145 अंक टूटकर 57997 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 30 अंक टूटकर 17322 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 0.57 फीसदी और 0.23 फीसदी गिरावट रही. पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटा है. रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. फार्मा और एफसमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. जबकि आईटी और फार्मा लाल निशान में. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूर्स में SBI और NTPC शामिल हैं. जबकि HDFC और BHARTIARTL टॉप गेनर्स रहे.


  • 15:04 (IST) 16 Feb 2022
    BFSI शेयरों में तेजी

    आज BFSI शेयरों में तेजी रही है. आरबीआई से NPA क्लासिफिकेशन नियमों में राहत मिलने से शेयरों को सपोर्ट मिला. इंट्राडे में M&M Financial Services, Shriram Transport Finance, Muthoot Finance, Power Finance Corporation, HDFC, Piramal Enterprises, और Bajaj Finance में अच्छी तेजी देखने को मिली.


  • 13:27 (IST) 16 Feb 2022
    रियल्टी शेयरों में तेजी

    आज रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर 1.75 फीसदी बढ़ा है. LODHA, GODREJPROP और OBEROIRLTY में 3 से 4.5 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. जबकि IBREALEST, SUNTECK और BRIGADE में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है.


  • 13:24 (IST) 16 Feb 2022
    TCS शेयर बायबैक

    TCS ने टेंडर ऑफर के जरिए 4 करोड़ शेयरों इक्विटी के बायबैक को मंजूरी दे दी है. यह बायबैक ऑफर 4500 रुपये प्रति शेयर के ऑफर प्राइस पर रखा गया है. इस ऑफर की साइज 18000 करोड़ रुपये की है. इसके लिए 23 फरवरी 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है.


  • 13:23 (IST) 16 Feb 2022
    सोने और चांदी का हाल

    आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट नजर आई है. सोने का भाव 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है. वहीं, चांदी 63000 रुपये प्रति किलो के करीब ट्रेड कर रही है.


  • 10:21 (IST) 16 Feb 2022
    Vedant Fashions की मजबूत लिस्टिंग

    Manyawar IPO Listing Today: एथनिक वियर ब्रॉन्ड मान्यवर (Manyavar) की पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedant Fashions) के शेयर की बाजार में मजबूत एंट्री हुई है. आज शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक की लिस्टिंग 8 फीसदी प्रीमियम पर हुई है. Vedant Fashions ने इश्यू के लिए स्टॉक प्राइस 866 रुपये तय किया था, जबकि BSE पर स्टॉक 936 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. यानी जिन निवेशकों ने इसमें पैसा लगाया था, उन्हें प्रति शेयर रुपये का फायदा हुआ है.


  • 09:38 (IST) 16 Feb 2022
    Torrent Power

    कंपनी ने स्पेशल परपज व्हीकल विजुअल परसेप्ट सोलर प्रोजेक्ट्स में 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण का ट्रांजेक्शन पूरा कर लिया है. अधिग्रहण टोरेंट पावर और ब्लू डायमंड प्रॉपर्टीज और बलरामपुर चीनी मिल्स के बीच शेयर खरीद समझौते के अनुसार किया गया था.


  • 09:37 (IST) 16 Feb 2022
    Wheels India

    रेटिंग एजेंसी ICRA ने Wheels India के आउटलुक को स्टेबल रखा है. लेकिन बैंक लाइंस के लिए अपनी लॉन्ग टर्म रेटिंग को डाउनग्रेड करते हुए 'A' से घटाकर 'A-' कर दिया है. रेटिंग एजेंसी ने बैंक लाइंस के लिए अपनी शॉर्ट टर्म रेटिंग को पहले के 'ए1' से घटाकर 'ए2+' कर दिया है.


  • 09:37 (IST) 16 Feb 2022
    Vedant Fashions

    आज मान्यवर की पैरेंट कंपनी Vedant Fashions का स्टॉक बाजार में लिस्ट होगा. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 866 रुपये था, वहीं इश्यू को 2.57 गुना सब्सक्रिप्सन मिला था. हालांकि रिटेल पोर्सन पूरा नहीं भर पाया है. आज शेयर की फ्लैट लिसिटंग रहने की उम्मीद है.


  • 08:49 (IST) 16 Feb 2022
    क्रूड में नरमी

    रूस और यूक्रेन टेंशन कम होने की खबरों के बीच क्रूड में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड 93 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. इसमें इस साल अबतक 20 फीसदी और 1 साल में करीब 60 फीसदी की तेजी आई है.


  • 08:47 (IST) 16 Feb 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज 4 शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी. जिन शेयरों में आज ट्रेडिंग बैन रहेगी, उनमें BHEL, Escorts, Indiabulls Housing Finance और SAIL शामिल हैं.


  • 08:46 (IST) 16 Feb 2022
    FII और DII डाटा

    मंगलवार यानी 15 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 2,298.76 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 4411.60 करोड़ का निवेश किया.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Dow Jones Industrial