scorecardresearch

Stock Market Closing: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 59 अंक टूटा, निफ्टी 17276 पर बंद, M&M-Infosys टॉप लूजर्स

सेंसेक्स 59 अंक कमजोर होकर 57,832.97 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 28 अंक टूटकर 17276 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

सेंसेक्स 59 अंक कमजोर होकर 57,832.97 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 28 अंक टूटकर 17276 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Closing: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 59 अंक टूटा, निफ्टी 17276 पर बंद, M&M-Infosys टॉप लूजर्स

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर उतार चढ़ाव देखने को मिला है.(image: pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई थी, बीच में बाजार ने बढ़त दिखाई लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में 60 अंकों के करीब कमजोरी रही तो निफ्टी 17300 के नीचे बंद हुआ है. इंट्राडे में सेंसेक्स 57500 के नीचे फिसल गया था. आज के कारोबार में रियल्टी, आटो और फार्मा शेयरों में बिकवाली रही. निफ्टी रियलटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. जबकि आटो और फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी और 0.8 फीसदी के करीब कमजोरी रही. निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जबकि आइ्रटी, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स में कमजोरी रही. लार्जकैप शेयरों में कमजोरी रही और सेंसेक्स 30 के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स 59 अंक कमजोर होकर 57,832.97 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 28 अंक टूटकर 17276 के स्तर पर बंद हुआ. आज के टॉप लूजर्स में ULTRACEMCO, M&M, INFY, BAJFINANCE, RELIANCE और NESTLEIND शामिल हैं.


  • 13:49 (IST) 18 Feb 2022
    Nestle India पर ब्रोकरेज

    ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने स्टॉक पर Sell रेटिंग दी है 17370 रुपये का टारगेट दिया है. क्रेडिट सुईस ने स्टॉक न्यूट्रल रेटिंग देते हुए टारगेट 20000 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट 19400 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर में होल्ड की सलाह दी है और टारगेट 20,000 रुपये का दिया है.


  • 13:47 (IST) 18 Feb 2022
    Banking Sector Outlook

    पिछले कुछ सालों में बैंकिंग सेक्टर की क्रेडिट ग्रोथ दोहरे अंकों में नहीं पहुंच पा रही थी, लेकिन वित्त वर्ष 2023 में यह 10 फीसदी की दर से बढ़ सकता है. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के मुताबिक आर्थिक गतिविधियों में तेजी इंफ्रास्ट्रक्टर सेक्टर पर बढ़ते खर्च और खुदरा मांग के पटरी पर लौटने के चलते क्रेडिट ग्रोथ में उछाल के संकेत दिख रहे हैं. हालांकि चालू वित्त वर्ष के लिए रेटिंग एजेंसी ने बैंकिंग सेक्टर के क्रेडिट ग्रोथ के अनुमान में कटौती की है. चालू वित्त वर्ष में बैंकिंग सेक्टर की क्रेडिट ग्रोथ 8.9 फीसदी की बजाय 8.4 फीसदी रह सकती है. रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2023 में एसेट क्वालिटी भी सुधरने का अनुमान लगाया है.


  • 12:37 (IST) 18 Feb 2022
    बाजार में आई खरीदारी

    शेयर बाजार में एक बार फिर खरीदारी देखने को मिल रही है. बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई थी, लेकिन बाद में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में एक्शन के चलते बाजार मजबूत हुए हैं. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी है. सेंसेक्स 57500 के नीचे फिसलने के बाद 58000 के पार चला गया है. वहीं निफ्टी भी 17300 के नीचे आने के बाद 17350 के पार है.


  • 12:20 (IST) 18 Feb 2022
    Gold prices today

    शुक्रवार को भारतीय बाजारों में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. MCX पर सोने की कीमतें 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 50,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. जबकि चांदी भी कमजोर होकर 63,825 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है.


  • 12:18 (IST) 18 Feb 2022
    मॉर्गन स्टैनली: 6 बार बढ़ सकती हैं दरें

    मॉर्गन स्टैनली का अनुमान है कि यूएस फेड साल 2022 में ब्याज दरों को 6 बार बढ़ा सकता है. फेड रिजर्व 6 बार में 150 बेसिस अंक यानी 1.50 फीसदी ब्याज दर बढ़ा सकता है. बढ़ रही महंगाई को देखते हुए मॉर्गन स्टैनली ने यह अनुमान लगाया है.


  • 10:46 (IST) 18 Feb 2022
    Coal India पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ने Coal India में निवेश करने की सलाह दी है और टारगेट 217 रुपये का रखा है. वहीं ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में 234 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि आगे कीमतों में बढ़ोतरी का अनुमान है, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा. मौजूदा कोल शॉर्टेज और डोमेस्टिक कोल की हाई डिमांड के चलते कंपनी बेनेफिशियरी साबित हो सकती है.


  • 09:11 (IST) 18 Feb 2022
    Lupin को मिली मंजूरी

    Lupin को USFDA से नई दवा SOLOSEC (secnidazole) को मंजूरी मिली है. यह दवा 12 साल या उससे अधिक उम्र की लड़कियों या महिलाओं में बैक्टीरियल वेजिनोसिस के इलाज में काम आएगी. कंपनी का शेयर बीते 1 महीने में 18 फीसदी कमजोर हुआ है.


  • 09:11 (IST) 18 Feb 2022
    ​Ambuja Cements के कमजोर नतीजे

    अंबुजा सीमेंट का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 55.5 फीसदी घटकर 431 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 968 करोड़ का मुनाफा हुआ था. वहीं रेवेन्यू में 2.3 फीसदी ग्रोथ रही और यह 7,625 करोड़ रुपये रहा. फ्यूल कास्ट बढ़ने और कमजोर डिमांड के चलते मुनाफे पर असर हुआ. कंपनी ने निवेशकों को 6.30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है. शेयर में बीते 1 महीने में 1 2 फीसदी कमजोरी रही है.


  • 08:04 (IST) 18 Feb 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज 2 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होनी है उनमें Escorts और Indiabulls Housing Finance शामिल हैं.


  • 08:03 (IST) 18 Feb 2022
    FII और DII डाटा

    17 फरवरी यानी गुरूवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1242.10 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 901.10 करोड़ रुपये का निवेश किया.


  • 08:00 (IST) 18 Feb 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. SGX Nifty में हल्की गिरावट है. निक्केई 225 में आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स, हैंगसेंग भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. ताइवान वेटेड, कोस्पी और शंघाई कंपोजिट में भी कमजोरी है.


  • 08:00 (IST) 18 Feb 2022
    Dow में साल की बड़ी गिरावट

    अमेरिकी बाजारों में गुरूवार को बड़ी गिरावट रही है. गुरूवार को Dow Jones में साल 2022 की सबसे बड़ी 622 अंकों की गिरावट रही और यह 34,312.03 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्स में 2.1 फीसदी गिरावट रही और यह 4380.26 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 2.9 फीसदी गिरकर 13,716.72 के स्तर पर बंद हुआ.


  • 07:59 (IST) 18 Feb 2022
    गुरूवार को बाजार का हाल

    मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच गुरूवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए. हालांकि दोपहर तक बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी. सेंसेक्स में 104 अंकों की गिरावट रही है और यह 57892 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 18 अंक टूटकर 17305 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में बैंक शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा. टॉप लूजर्स में AXISBANK, ULTRACEMCO, ICICIBANK, INDUSINDBK, SUNPHARMA और TCS शामिल रहे.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Dow Jones Industrial